शुक्रवार, 4 मार्च 2022

पीएम ने आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया

पीएम ने आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया   

अखिलेश पांडेय     

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन वार्ता कर ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ‘द डाउनिंग स्ट्रीट’ ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले ज़ापोरिज्जिया संयंत्र में रूसी हमले के कारण आग लग गई थी, हालांकि यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा ने बाद में कहा था कि आग को संयंत्र के बाहर ही बुझा लिया गया है और उसकी एक इकाई को बंद भी कर दिया गया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज सुबह बात करते हुए जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर चिंता व्यक्त की है।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि रूस को संयंत्र पर तुरंत हमला रोक कर आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले कुछ घंटों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक की सिफारिश करेंगे। ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और अन्य सहयोगियों के सामने उठाएगा। दोनों नेताओं का मानना है कि युद्धविराम बेहद महत्वपूर्ण है।

पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध, घोषणा

पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध, घोषणा   

अखिलेश पांडेय       

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने रूस के दिग्गज कारोबारियों और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निकट सहयोगियों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद उसे अलग थलग करने के लिए लगाए गए व्यापक प्रतिबंधों के तहत की गई है। इन प्रतिबंधों के दायरे में पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेस्कोव और एलीशर बुरहानोविच उस्मानोव आए हैं, जो रूस के धनाड्यों में शामिल हैं और पुतिन के करीबी सहयोगी हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह रूस के 19 व्यक्तियों और उसने परिवार के सदस्यों तथा निकट सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध भी लगा रहा है।

बाइडन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस तथा मंत्रिमंडल के साथ बैठक की शुरुआत में कहा,” लक्ष्य पुतिन और रूस पर प्रभाव को अधिकतम करना तथा अपने पर, दुनिया भर में अपने मित्रों तथा सहयोगियों पर नुकसान को कम करना है।” व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रतिबंध के बाद कुलीन वर्ग के लोग, और उनके परिजन अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से कट जाएंगे। उस्मानोव और अन्य की अमेरिकी संपत्तियों के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

पीएम ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

पीएम ने एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे शुक्रवार को एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

सूत्रों ने कहा, ”प्रधानमंत्री यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की हैं।” यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है। संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इस बीच, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के प्रयासों को और तेज कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान भी भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे ”ऑपरेशन गंगा” में शामिल किए गए हैं।

'एसईएस इकाइयों' को आग बुझाने की अनुमति नहीं

'एसईएस इकाइयों' को आग बुझाने की अनुमति नहीं   

सुनील श्रीवास्तव       

कीव/ मास्को। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिक, उन्हें ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। एजेंसी ने कहा,”कब्जा करने वाले (रूसी सैनिक) यूक्रेनी सार्वजनिक बचाव दल (एसईएस इकाइयों) को आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बचाव दल आग बुझाने के लिए ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर मौजूद हैं। एजेंसी के हवाले से बताया कि संयंत्र के प्रशिक्षण परिसर की इमारत में लगातार आग जल रही है औऱ इसने पांच मंजिला इमारत के तीसरे, चौथे और पांचवें तल को अपनी चपेट में लिया है। यूक्रेन के ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले के बाद अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी परमाणु प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है।

विभाग की सचिव जेनिफर ग्रानहोम ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अभी यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री से ज़ापोरिज्ज्या परमाणु संयंत्र की स्थिति के बारे में बात की है। संयंत्र के पास रूसी सैन्य अभियान जारी है, जिसे खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परमाणु प्रतिक्रिया दल को सक्रिय कर दिया गया है और वह रक्षा विभाग, परमाणु नियामक आयोग और व्हाइट हाउस की सलाह से इस मामले पर निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा,”हमने वहां रेडिएशन का ऊंचा स्तर नहीं देखा है। संयंत्र के रिएक्टर मजबूत रोकथाम संरचनाओं द्वारा संरक्षित हैं और रिएक्टरों को सुरक्षित रूप से बंद किया जा रहा है।” इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से बात की। उल्लेखनीय है कि परमाणु संयंत्र में शुक्रवार तड़के रूसी सेना की भारी गोलीबारी के कारण आग लग गई। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पीएम ने 'सतत विकास के लिए ऊर्जा' पर चर्चा की

पीएम ने 'सतत विकास के लिए ऊर्जा' पर चर्चा की   

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। शुक्रवार को हुए पोस्ट बजट वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “सतत विकास के लिए ऊर्जा”, इस विषय पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि ऊर्जा और विकास का गहरा संबंध है। ऊर्जा और विकास की बात के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने घरों में सोलर ट्री की नई अवधारणा विकसित करने पर भी काफी जोर दिया। “सतत विकास के लिए ऊर्जा” के सम्बोधन में पीएम ने कहा कि “ऊर्जा और सतत विकास हमारी पुरातन परंपराओं से प्रेरित है और भविष्य की आवश्यकताओं व आकांक्षाओं की पूर्ति का मार्ग है। भारत का स्पष्ट विजन है कि सतत विकास सतत ऊर्जा से ही संभव है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उन्हें मैं चुनौती की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूं। इसी विजन पर भारत बीते वर्षों से चल रहा है और इस बजट में इनको पॉलिसी लेवल पर और आगे बढ़ाया गया है।

पोस्ट बजट वेबिनार में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, उन्होंने “ग्लासगो में 2070 तक नेट जीरो के स्तर तक पहुंचने का वादा किया है। मैंने कॉप-26 में सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लाइफ मिशन की बात की थी। उन्होंने इस बीच कहा कि हम घर के बाग-बगीचे या बालकनी में हर परिवार के एक सोलर ट्री की एक नई अवधारणा विकसित कर सकते हैं, ये सोलर ट्री घर की 10 से 20 फीसदी बिजली में मदद कर सकता है। ये घर की पहचान भी बन जाएगा कि सोलर ट्री वाला घर पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों का घर है।

बिहार: बम ब्लास्ट में 10 की मौंत, 3 शव निकालें

बिहार: बम ब्लास्ट में 10 की मौंत, 3 शव निकालें    

अविनाश श्रीवास्तव               

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए हैं। मलबे में अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। यहां जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक यतीमखाना के पास भीषण ब्लास्ट होने के बाद 10 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट गुरुवार देर रात हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था। 4 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए है। इसके साथ ही कई और घर भी क्षतिग्रस्त हैं। ब्लास्ट की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किुया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है, तो वहीं बिहार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने घटना को लेकर कहा कि, भागलपुर की घटना में 10 लोग की मृत्यु हो गई है जबकि कई  लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की है। इस ब्लास्ट से एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना की जानकारी पर डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बारे में कहा जा रहा है कि इस इलाके मे पटाखे बनाने का काम किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस इसे ब्लास्ट के एंगल से भी देख रही है। भागलपुर पुलिस को कुछ दिनों पहले IB ने भी अलर्ट किया था और यहां संदिग्ध गतिविधियों की बात कही थी। तो वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसके बाद ये ब्लास्ट हुआ है। तो वहीं DIG सुजीत कुमार का कहना है कि FSL की टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था। तो वहीं भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार ने बताया है मामले की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जांच के बाद ही ब्लास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती, विज्ञापन जारी

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...