'एसईएस इकाइयों' को आग बुझाने की अनुमति नहीं
सुनील श्रीवास्तव
कीव/ मास्को। यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सैनिक, उन्हें ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। एजेंसी ने कहा,”कब्जा करने वाले (रूसी सैनिक) यूक्रेनी सार्वजनिक बचाव दल (एसईएस इकाइयों) को आग बुझाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बचाव दल आग बुझाने के लिए ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर मौजूद हैं। एजेंसी के हवाले से बताया कि संयंत्र के प्रशिक्षण परिसर की इमारत में लगातार आग जल रही है औऱ इसने पांच मंजिला इमारत के तीसरे, चौथे और पांचवें तल को अपनी चपेट में लिया है। यूक्रेन के ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले के बाद अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी परमाणु प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है।
विभाग की सचिव जेनिफर ग्रानहोम ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अभी यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री से ज़ापोरिज्ज्या परमाणु संयंत्र की स्थिति के बारे में बात की है। संयंत्र के पास रूसी सैन्य अभियान जारी है, जिसे खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परमाणु प्रतिक्रिया दल को सक्रिय कर दिया गया है और वह रक्षा विभाग, परमाणु नियामक आयोग और व्हाइट हाउस की सलाह से इस मामले पर निगरानी रख रहा है। उन्होंने कहा,”हमने वहां रेडिएशन का ऊंचा स्तर नहीं देखा है। संयंत्र के रिएक्टर मजबूत रोकथाम संरचनाओं द्वारा संरक्षित हैं और रिएक्टरों को सुरक्षित रूप से बंद किया जा रहा है।” इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से बात की। उल्लेखनीय है कि परमाणु संयंत्र में शुक्रवार तड़के रूसी सेना की भारी गोलीबारी के कारण आग लग गई। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि ज़ापोरिज्ज्या परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विकिरण के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।