यूक्रेन पर हमला जारी, शांति की कोई गुंजाइश नहीं
सुनील श्रीवास्तव
मास्को/कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि जिस समय तक रूस की ओर से यूक्रेन के शहरों पर हमला जारी रहेगा, उस समय तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है। शांति वार्ता के नाम पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन केवल समय को बर्बाद कर रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को कोई बड़ा फैसला ले लेना चाहिए। बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव व शहरों में ताबडतोड रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोमीर जेलेंस्की की ओर से बंकर से एक टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा गया है कि यहां पर फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि अपनी जान बचाने के लिए हम लोग मौजूद हैं। पूरी दुनिया को अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस हमले के खिलाफ लड़ना होगा।
बुधवार को पोलैंड में रूस के साथ होने वाली बातचीत से पहले जेलेंस्की ने कहा है कि जब तक यूक्रेन के शहरों के ऊपर रूसी हमला जारी रहेगा, उस समय तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा है कि यूरोप का दिल यूक्रेन है और यूरोप इसे खोना नहीं चाहेगा। उन्होंने कहा है कि सबसे पहले आप इस बात को तय करें कि आगे क्या करना है। हम रूस के साथ बातचीत कर रहे हैं।लेकिन अगर राष्ट्रपति पुतिन नहीं मान रहे हैं तो यह पूरी तरह से साफ है कि शांति वार्ता के नाम पर केवल समय की बर्बादी की जा रही है।