बुधवार, 2 मार्च 2022

5 चरण में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रूझान: सीएम

5 चरण में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रूझान: सीएम   

संदीप मिश्र     

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पांच चरण में संपन्न चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रूझान आने के बाद सपा और बसपा के बड़े नेता, जहां विदेश की टिकट बुक करा लिए हैं। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर इन दलों के छुटभैया नेता भी उन्‍हीं की राह पर हैं। वे पड़ोसी मुल्क नेपाल भागने की फिराक में हैं। इनको रोकने के लिए 10 मार्च तक बॉर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्यामधनी राही के समर्थन में बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में व डुमरियागंज में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से बढ़त बना ली है। इससे बौखलाए सपा-बसपा के बड़े नेता विदेश जाने की टिकट भी बुक करा लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर इनके नेता पड़ोसी देश नेपाल भागने की फिराक में हैं। इन्हें रोकने के लिए प्रदेश से सटे भारत-नेपाल सीमा पर 10 मार्च तक सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास करने वाली और दंगाइयों को रोकने वाली दमदार सरकार चाहिए तो डबल इंजन की आवश्यकता है। केंद्र के साथ एक बार फिर यूपी में भाजपा की सरकार बनाने में जुट जाएं। फिर सरकार बनने पर विकास और बुलडोजर साथ-साथ चलेगा। उन्होंने कहा तथागत की धरती से जिले की पांचों सीटों पर भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशियों को सदन में भेजने का कार्य करें।

केंद्र सरकार ने कई खास योजनाओं की शुरुआत की

केंद्र सरकार ने कई खास योजनाओं की शुरुआत की     

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के गरीबों, किसानों और जरूरतमंदों के लिए कई खास योजनाओं की शुरुआत की है। जिसका फायदा सभी को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 से 40 साल की उम्र के सभी लोगों को 1800 रुपये प्रति माह देगी। अगर आप भी 18 से 40 साल के हैं तो जान लीजिए क्या आपके खाते में हर महीने ये पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। आज हम एक ऐसे ही मैसेज के बारे में बताएंगे जहां पर सभी को 1800 रुपये हर महीने देने की बात कही जा रही है। इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पीआईबी ने पता लगाया है।पीआईबी ने जब इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया तो इसकी सच्चाई समाने आई है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके मैसेज की सच्चाई के बारे में बताया है। पीआईबी ने ट्वीट में लिखा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने योजना में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें इसमें लिखा है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है। पीआईबी ने बताया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। यह एक पेंशन योजना है। इसमें लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलेगी।

पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं। अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। 

अभिनेत्री करीना ने मीडिया पर तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री करीना ने मीडिया पर तस्वीर शेयर की      

कविता गर्ग        
मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान को ऐसे ही नहीं बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहा जाता है। अपने स्टाइलिश फैशन सेंस को लेकर, वो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। करीना कपूर ने हाल ही में स्ट्राइप्ड मिनी स्कर्ट पहने हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस स्कर्ट की कीमत जान आप चौंक जाएंगे। बता दें कि एक मार्च को करीना  ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो स्ट्राइप्ड स्कर्ट को पैटर्न वाले ब्लेजर के संग कैरी किए हुए नजर आईं।
अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना  व्हाइट हील्स पहना था। साथ ही बालों का सॉफ्ट कर्ल्स भी किया। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में करीना  ने लिखा- नए महीने में मार्चिंग स्टाइल। करीना की इस फोटो को देख ननद सबा ने तारीफ में लिखा- माशाअल्लाल। थोडा रिसर्च कर पता चला कि करीना ने जो स्कर्ट पहनी है वो जिमर्मेन ब्रांड की है। इसकी कीमत करीब 39,500 रुपये है।
ये स्कर्ट साइड पॉकेट और साइड में बटन एक्सेंट के संग आती है। वैसे तो इस स्कर्ट की रियल प्राइज 43,999 रुपये है। लेकिन फिलहाल इस पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इससे पहले करीना कपूर खान  ने 26 फरवरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुबह के लुक की एक झलक शेयर की थी। उस तस्वीर में करीना  को नो मेकअप लुक में देखा गया था। फोटो में करीना ब्लैक कलर की टी-शर्ट के संग बाल्मेन पेरिस ब्रांड की टोपी पहने दिखाई दी थीं।

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया    

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए लोगों की कमाई पर डाका डालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीं, पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने इस मामले सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कि ये आरोपी एक साल से लोन दिलाने के नाम पर देश के कई इलाकों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। हालांकि, आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

दरअसल, इस मामले में दो युवतियां भी शामिल हैं, जबकि दो सहोदर भाई हैं। इस दौरान पकड़े गए युवक का नाम गुलशन है, जो कि इस गिरोह का सरगना है। हालांकि इस मामले में आरोपी का भाई भी इस वारदात में शामिल था। वहीं, ये दोनों नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आरोपी सरल सुमन शेखर उर्फ कुणाल कुमार कतरडीह का ही रहने वाला है, जबकि पकड़ी गई दो युवतियों में स्मिता कुमारी चेनारी रोहतास व नेहा रानी गांधी चौक छपरा की रहनेवाली हैं।
बता दें कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शातिरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। इस दौरान इनके तार बिहार समेत दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मणिपुर, झारखंड जैसे कई प्रांतों से जुड़े हुए हैं। शातिर हर दिन कम से कम 1 लाख रुपये दूसरों के खातों से उड़ाते थे। वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीम ने सबसे पहले गिरोह के सरगना गुलशन कुमार व सरल सुमन शेखर को पकड़ा। हालांकि, इस दौरान उनकी निशानदेही पर अन्य 3 आरोपी भी को पकड़े गए है। फिलहाल आरोपियों के पास से बरामद बाइक चोरी की पाई गई है। गौरतलब है ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह के सरगना गुलशन कुमार की ओर से कंकड़बाग में 2 बीएचके का एक फ्लैट लिया गया था। हालांकि , इसी फ्लैट में बजाज फाइनांस के नाम पर खोले गए फर्जी ऑफिस की आड़ में ठगी करने का काम किया जा रहा था।ऐसे में फ्लैट का किराया हर महीने 35 हजार रुपए था। ऐसे में किसी को शक न हो, इसके लिए ही फर्जी फाइनांस ऑफिस खोला गया था। वहीं, लोन लेने के लिए आने वाले लोगों की फोटो, आधार व पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखकर ये शातिर फर्जीवाड़ा किया करते थे।
इस मामले में पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से शराब की बोतल पाई गई है। वहीं, इस आरोप में पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस दौरान आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए कैश, एक बाइक, 12 मोबाइल, ऑफिस में मौजूद कुर्सी टेबिल, साथ ही कई बैंकों के 5 डेविड कार्ड, रुपए ओर एटीएम कार्ड, एक प्रिंटर, रिच एंड रेयर व्हिस्की शराब बोतल बरामद की गई है।

राष्ट्रपति को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम, दावा

राष्ट्रपति को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम, दावा   

अखिलेश पांडेय      

कीव/ मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है। मिसाइलें दाग रही है। कीव में आम नागरिकों से बंकरों या घर के तहखानों में चले जाने के लिए कहा गया है। यूक्रेन ने चेचन्या फोर्स की ओर से राष्ट्रपति जेलेंस्की को निशाना बनाए जाने की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है। जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की है। 

इन सबके बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में यूक्रेन संकट पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी। खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं। लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है। वहां गोलीबारी जारी है।

अपने झंडे की जगह 'तिरंगा' का सहारा ले रहा पाक

अपने झंडे की जगह 'तिरंगा' का सहारा ले रहा पाक    

अखिलेश पांडेय   

कीव/ मास्को/नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां रह रहे विदेशी लोगों के लिए सुरक्षित निकलना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं। जिसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। साथ ही बड़ी संख्या में पाकिस्तान और अन्य देशों के नागरिक भी वहां फंसे हुए हैं और किसी तरह सुरक्षित जान बचाकर निकलने की कोशिश में हैं। भारत सरकार अपने लोगों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है। यूक्रेन में तिरंगा के सहारे भारतीय नागरिक आसानी से दूसरे देशों में जा रहे हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तान के लोग जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, वो भी वहां से निकलने के लिए अपने झंडे की जगह तिरंगा का सहारा ले रहे हैं और खुद को भारतीय बताकर वहां से निकल रहे हैं।

यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश लौटे लोगों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि तिरंगे के सहारे वे यूक्रेन में सुरक्षित थे। दूसरे देशों के लोग भी तिरंगा लेकर सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे थे। एक छात्र ने बताया कि वहां पर आर्मी के लोगों से हमारी बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि आप अगर इंडियन हो तो आपको डरने की जरुरत नहीं क्योंकि भारत और रूस का सब एक चीज है। आपसी दोस्ती है।
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लौटे छात्र ने बताया, इसके बाद हमने फटाफट तिरंगे की व्यवस्था की। जैसे ही हमारी बस आई तो हम लोगों ने बस के सामने दो तिरंगे को लगा दिया। ताकि हमें आसानी से जाने को मिल जाए। और हमारी यह योजना काम कर गई क्योंकि उन्हें लगा कि ये भारतीय छात्र हैं तो उन्होंने हमें जाने दे दिया। एक अन्य छात्र ने बताया कि तिरंगे की व्यवस्था मैंने की थी। मैं भागकर बाजार से कलर स्प्रे लेकर आया। मैंने 6 कलर स्प्रे खरीदे। फिर मैं दूसरी दुकान पर गया और पर्दा लेकर आया और उसे काटा। फिर स्प्रे से तिरंगा बनाया। मेरे पास इसके वीडियो भी हैं। फिर जब घर से निकले तो राष्ट्रगान गाया और फिर निकल आए।

'पासपोर्ट' के कारण 16 वर्षीय लड़के की जान बचीं

'पासपोर्ट' के कारण 16 वर्षीय लड़के की जान बचीं   

अखिलेश पांडेय     

कीव/मास्को। यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है। ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और पासपोर्ट में अटक गया। फिलहाल, बच्चे की सर्जरी हो रही है। यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा। रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास बंद हो गया है। वहां से स्टाफ चला गया है और गेट भी सील हो गए हैं। इसके साथ-साथ वहां से यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है।

यूक्रेन के बिला त्सेरकवा शहर से आई ये तस्वीरें देखिए। दावा है कि रूसी एयर स्ट्राइक ने इस इलाके को तबाह कर दिया है।
भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए भारत के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...