बुधवार, 2 मार्च 2022

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया    

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए लोगों की कमाई पर डाका डालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीं, पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने इस मामले सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कि ये आरोपी एक साल से लोन दिलाने के नाम पर देश के कई इलाकों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। हालांकि, आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

दरअसल, इस मामले में दो युवतियां भी शामिल हैं, जबकि दो सहोदर भाई हैं। इस दौरान पकड़े गए युवक का नाम गुलशन है, जो कि इस गिरोह का सरगना है। हालांकि इस मामले में आरोपी का भाई भी इस वारदात में शामिल था। वहीं, ये दोनों नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आरोपी सरल सुमन शेखर उर्फ कुणाल कुमार कतरडीह का ही रहने वाला है, जबकि पकड़ी गई दो युवतियों में स्मिता कुमारी चेनारी रोहतास व नेहा रानी गांधी चौक छपरा की रहनेवाली हैं।
बता दें कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शातिरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। इस दौरान इनके तार बिहार समेत दिल्ली, मुंबई, गुजरात, मणिपुर, झारखंड जैसे कई प्रांतों से जुड़े हुए हैं। शातिर हर दिन कम से कम 1 लाख रुपये दूसरों के खातों से उड़ाते थे। वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीम ने सबसे पहले गिरोह के सरगना गुलशन कुमार व सरल सुमन शेखर को पकड़ा। हालांकि, इस दौरान उनकी निशानदेही पर अन्य 3 आरोपी भी को पकड़े गए है। फिलहाल आरोपियों के पास से बरामद बाइक चोरी की पाई गई है। गौरतलब है ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह के सरगना गुलशन कुमार की ओर से कंकड़बाग में 2 बीएचके का एक फ्लैट लिया गया था। हालांकि , इसी फ्लैट में बजाज फाइनांस के नाम पर खोले गए फर्जी ऑफिस की आड़ में ठगी करने का काम किया जा रहा था।ऐसे में फ्लैट का किराया हर महीने 35 हजार रुपए था। ऐसे में किसी को शक न हो, इसके लिए ही फर्जी फाइनांस ऑफिस खोला गया था। वहीं, लोन लेने के लिए आने वाले लोगों की फोटो, आधार व पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखकर ये शातिर फर्जीवाड़ा किया करते थे।
इस मामले में पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से शराब की बोतल पाई गई है। वहीं, इस आरोप में पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस दौरान आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए कैश, एक बाइक, 12 मोबाइल, ऑफिस में मौजूद कुर्सी टेबिल, साथ ही कई बैंकों के 5 डेविड कार्ड, रुपए ओर एटीएम कार्ड, एक प्रिंटर, रिच एंड रेयर व्हिस्की शराब बोतल बरामद की गई है।

राष्ट्रपति को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम, दावा

राष्ट्रपति को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम, दावा   

अखिलेश पांडेय      

कीव/ मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है। मिसाइलें दाग रही है। कीव में आम नागरिकों से बंकरों या घर के तहखानों में चले जाने के लिए कहा गया है। यूक्रेन ने चेचन्या फोर्स की ओर से राष्ट्रपति जेलेंस्की को निशाना बनाए जाने की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है। जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की है। 

इन सबके बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में यूक्रेन संकट पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी। खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं। लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है। वहां गोलीबारी जारी है।

अपने झंडे की जगह 'तिरंगा' का सहारा ले रहा पाक

अपने झंडे की जगह 'तिरंगा' का सहारा ले रहा पाक    

अखिलेश पांडेय   

कीव/ मास्को/नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां रह रहे विदेशी लोगों के लिए सुरक्षित निकलना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं। जिसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। साथ ही बड़ी संख्या में पाकिस्तान और अन्य देशों के नागरिक भी वहां फंसे हुए हैं और किसी तरह सुरक्षित जान बचाकर निकलने की कोशिश में हैं। भारत सरकार अपने लोगों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है। यूक्रेन में तिरंगा के सहारे भारतीय नागरिक आसानी से दूसरे देशों में जा रहे हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तान के लोग जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, वो भी वहां से निकलने के लिए अपने झंडे की जगह तिरंगा का सहारा ले रहे हैं और खुद को भारतीय बताकर वहां से निकल रहे हैं।

यूक्रेन से सुरक्षित स्वदेश लौटे लोगों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि तिरंगे के सहारे वे यूक्रेन में सुरक्षित थे। दूसरे देशों के लोग भी तिरंगा लेकर सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे थे। एक छात्र ने बताया कि वहां पर आर्मी के लोगों से हमारी बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि आप अगर इंडियन हो तो आपको डरने की जरुरत नहीं क्योंकि भारत और रूस का सब एक चीज है। आपसी दोस्ती है।
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लौटे छात्र ने बताया, इसके बाद हमने फटाफट तिरंगे की व्यवस्था की। जैसे ही हमारी बस आई तो हम लोगों ने बस के सामने दो तिरंगे को लगा दिया। ताकि हमें आसानी से जाने को मिल जाए। और हमारी यह योजना काम कर गई क्योंकि उन्हें लगा कि ये भारतीय छात्र हैं तो उन्होंने हमें जाने दे दिया। एक अन्य छात्र ने बताया कि तिरंगे की व्यवस्था मैंने की थी। मैं भागकर बाजार से कलर स्प्रे लेकर आया। मैंने 6 कलर स्प्रे खरीदे। फिर मैं दूसरी दुकान पर गया और पर्दा लेकर आया और उसे काटा। फिर स्प्रे से तिरंगा बनाया। मेरे पास इसके वीडियो भी हैं। फिर जब घर से निकले तो राष्ट्रगान गाया और फिर निकल आए।

'पासपोर्ट' के कारण 16 वर्षीय लड़के की जान बचीं

'पासपोर्ट' के कारण 16 वर्षीय लड़के की जान बचीं   

अखिलेश पांडेय     

कीव/मास्को। यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है। ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और पासपोर्ट में अटक गया। फिलहाल, बच्चे की सर्जरी हो रही है। यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा। रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास बंद हो गया है। वहां से स्टाफ चला गया है और गेट भी सील हो गए हैं। इसके साथ-साथ वहां से यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है।

यूक्रेन के बिला त्सेरकवा शहर से आई ये तस्वीरें देखिए। दावा है कि रूसी एयर स्ट्राइक ने इस इलाके को तबाह कर दिया है।
भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए भारत के अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

अर्पित को 'एनएसयूआई' का प्रदेश महासचिव बनाया

अर्पित को 'एनएसयूआई' का प्रदेश महासचिव बनाया   

दुष्यंत टीकम   
बिलासपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व प्रभारी विशाल चौधरी के अनुमोदन से प्रदेश कार्यकारिणी का बुधवार को विस्तार किया गया। जिसमें लगातार छात्रहित पर कार्य कर रहे अर्पित केशरवानी को कार्य की सराहना करते हुए पदोन्नति कर दी गई, इन्हें एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाया गया। इस मौके पर अर्पित ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व पर प्रदेश के अंतिम पंक्ति के छात्रों तक जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाना व उसका लाभ पहुंचाने का कार्य एनएसयूआई करेगी। 
इस दौरान अर्पित ने युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री व पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा का आभार जताया। अर्पित ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अभिभावक नीरज पांडे के विशेष नेतृत्व से एनएसयूआई छात्रहित पर कार्य करेगी।

'रूस' ने यूक्रेन को अल्टीमेटम दिया, सरेंडर कर दें

'रूस' ने यूक्रेन को अल्टीमेटम दिया, सरेंडर कर दें     

सुनील श्रीवास्तव     
कीव/ मास्को। यूक्रेन के कोनोटोप शहर के मेयर का दावा है कि रूसी सेना ने उनको अल्टीमेटम दिया है कि सरेंडर कर दें, वरना शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा। रूसी मिलिट्री के खिलाफ यूक्रेन के लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। लेहान्सक में लोगों ने रूसी काफिले का रास्ता ब्लॉक कर लिया है।
यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है। ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और पासपोर्ट में अटक गया। फिलहाल बच्चे की सर्जरी हो रही है। यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। इसके अलावा कैरसन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए है।

28 मई को समाप्त होंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं

28 मई को समाप्त होंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं    

इकबाल अंसारी      

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। जो पांच मई से शुरू होकर 31 मई स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने परीक्षा समय-सूची जारी करते हुए बताया कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होकर 28 मई को समाप्त होंगी। कक्षा 11 की परीक्षा नौ मई से 31 मई तक और कक्षा 10 की परीक्षा छह मई से 30 मई तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10, 11 और 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी। कोविड महामारी के कारण सार्वजनिक परीक्षाएं दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही हैं।

कक्षा 12 के परिणाम 17 जून को घोषित किये जाने की संभावना है, जबकि कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम सात जुलाई को घोषित होंगे। मंत्री ने बताया कि लगभग नौ लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा देंगे, 8.49 लाख छात्र कक्षा 11वीं की परीक्षा देंगे और 8.36 लाख कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...