मंगलवार, 1 मार्च 2022

182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचीं सातवीं फ्लाइट

182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचीं सातवीं फ्लाइट    

सुनील श्रीवास्तव  

कीव/मास्को। रूस-यूक्रेन संकट के बीच ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए कोशिशें और भी तेज कर दी गई हैं। अब तक कुल सात उड़ानें भारत पहुंच चुकी हैं। यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट भी बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों की अगवानी की।

वहीं, एक भारतीय छात्र ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन गंगा की आठवीं उड़ान भी बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। छात्र ने कहा कि यह एक सहज प्रक्रिया थी। हम यूक्रेन से हंगरी निकालने के लिए भारतीय दूतावास और सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे हमें सकुशल घर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हमारे भारतीय नागरीक सुरक्षित नहीं हैं। इस बीच, यूक्रेन संकट पर सोमवार शाम को उच्च स्तरीय बैठक में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं।

यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर दिन के दौरान प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित विशेष दूत क्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया   

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक 2 साल की मासूम को 16 करोड़ रुपये का कीमती इंजेक्शन लगाया गया है। एसईसीएल कर्मी की बेटी सृष्टि रानी को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया है। दुर्लभ बीमारी से जूझ रही मासूम सृष्टि रानी को आखिकार दिल्ली के एम्स अस्पताल में विदेश से मंगाई गई 16 करोड़ रुपये कीमती जोलगेजमा इंजेक्शन लग गई। इससे परिवार वालो के साथ ही मासूम सृष्टि की जिंदगी बचाने के मुहिम में जुटे तमाम लोगो ने भी राहत की सांस ली। दिल्ली एम्स अस्पताल में सफलतापूर्वक सृष्टि रानी को विदेश से मंगाई गई इंजेक्शन इंजेक्ट किया गया।

एम्स अस्पताल की डॉक्टर शेफाली के साथ सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने इस प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।एसईसीएल के दीपका परियोजना में ओवर मेन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार रवि की दो वर्ष की बेटी सृष्टि रानी दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप वन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है।उसे बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये कीमती इंजेक्शन की जरूरत थी। जेबीसीसीआई की बैठक में सृष्टि के इलाज का खर्च उठाने की मांग कोल इंडिया से रखी गई। कोल इंडिया प्रबंधन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सृष्टि के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने के मांग को मजूरी दी।

एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में ₹105 और बढ़ाए

एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में ₹105 और बढ़ाए    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। एलपीजी गैस महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक मार्च से 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस-सिलेंडर रिफिलिंग के दाम में 105 रुपये और बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है। इतना ही नहीं 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, नई दरें आज से प्रभावी हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है।साथ ही पांच किलो के सिलेंडर छोटू में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है,ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त इजाफे के चलते दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है।कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तो बढ़ा दिए लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।छह अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में पांच राज्यों में विधानसभा के मद्देनजर कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी है,माना जा रहा है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल डीजल के समान घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी तेजी आ सकती है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है,वहीं छोटू सिलेंडर की कीमत बढ़ने से छात्रों और मजदूरों के लिए खाना बनाना महंगा हो जाएगा।

तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, सरकार पर निशाना

तत्काल कीव छोड़ने की सलाह, सरकार पर निशाना   

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने यूक्रेन स्थित भारत के दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दिए जाने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि युद्धग्रस्त देश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की मदद करने के बजाय उन्हें ‘आत्मनिर्भर’ बनने की सलाह दी जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘जिंदगी और मौत के बीच हज़ारों भारतीयों को, उनकी ‘सहायता’ करने के बजाय केवल ‘आत्मनिर्भर बनने की सलाह’? बीते 5 दिनों से मोदी सरकार यूक्रेन में हज़ारों बच्चों को बस यहां से वहां भगा रही है? 
तबाही के मंज़र में भला बाहर कैसे निकलें, दूरी कैसे तय करें और कहां जायें।बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कब तक। बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ कीव में भारतीयों के लिये परामर्श…छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें। उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये।” यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद ।होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है।

खारकीव में हवाई हमले से भारतीय छात्र की मौंत

खारकीव में हवाई हमले से भारतीय छात्र की मौंत     

सुनील श्रीवास्तव     

कीव/ मास्को। यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे ही एक हवाई हमले से खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है। मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। कीव की तरफ रूसी सेना का बड़ा काफिला तेजी से बढ़ रहा है। अरिंदम बागची ने कहा कि यह बताते हुए मुझे बड़ा दुख है कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं। उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है। परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

एरीनडम बागची ने आगे जानकारी दी है कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क में हैं। इसमें यह मांग उठाई गई है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में बिगड़ती स्थिति के बीच आज ही भारतीय दूतावास ने सख्त एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को जल्द से जल्द छोड़ दें। एडवाइजरी में लिखा था कि कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले उसे तुरंत पकड़कर वे निकल लें। इसमें ट्रेन, बस आदि से ट्रैवल करने की सलाह दी गई थी।

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें   

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटकें महसूस कियें गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि इससे किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 50 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले में रापड़ से 19 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण – पश्चिम में था।

आईएसआर के मुताबिक, भूकंप सतह से 21.7 किलोमीटर की गहराई पर आया। उल्लेखनीय है कि गत दो सप्ताह में भूकंप के 3.4 तीव्रता के तीन झटके जिले में महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अति संवेदनशील’ जोन में आता है। जनवरी 2001 में आए भूकंप से जिले में भारी तबाही मची थी और करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

खास: पीएम ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की

खास: पीएम ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से पैदा हुई वैश्विक स्थिति के साथ ही यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया, ”प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी।” ज्ञात हो कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से ”ऑपरेशन गंगा” चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र चौबीस घंटे काम कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी तथा विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। गौरतलब है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच कर भारतीयों को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से निकालने में समन्वय करने की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा में समन्वय करेंगे।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...