सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

762 अंक टूटकर 55,096 के स्तर पर खुला सेंसेक्स

762 अंक टूटकर 55,096 के स्तर पर खुला सेंसेक्स   

कविता गर्ग       

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 762 अंक टूटकर 55,096 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 221 अंक की गिरावट के साथ 16,437 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। यूक्रेन पर हमले का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ दिख रहा है। सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट के साथ 55329 पर और निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के साथ 16481 के स्तर पर खुला।

सोमवार को सेंसेक्स 933 अंकों की गिरावट के साथ 54925 के स्तर पर और निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 16433 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस समय सेंसेक्स के टॉप-30 में 27 शेयर गिरावट के साथ और तीन शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। पावरग्रिड, टाटा स्टील और सनफार्मा में तेजी है। एशियन पेंट्र, डॉ रेड्डी और एचडीएफीस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी दबाव जारी रहेगा। 16800-17065 पर मजबूत रेसिसटेंस है। इस जोन में बिकवाली का दबाव बढ़ जाता है। जब तक निफ्टी 16550 के ऊपर मजबूती से बंद नहीं होता है, दबाव की स्थिति बनी रहेगी।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामलें मिलें       

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप थमने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 66 नये मामले सामने आए है। जबकि तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 

सोमवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 61 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 120 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.87 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। इधर राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

सीजी: 'अधिवक्ता सुरक्षा काननू' लागू करने की मांग

सीजी: 'अधिवक्ता सुरक्षा काननू' लागू करने की मांग    

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा काननू लागू करने की मांग को लेकर वकीलों ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल रायगढ़ जिले में हुए अधिवक्ता के खिलाफ झूठी एफआईआर को लेकर अधिवक्ता संघ में काफी आक्रोश है। वही रायपुर के वकीलों द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। 

वकीलों का कहना है, कि रायगढ़ जिले के तहसीलदार और वहां के कर्मचारी ने दुर्व्यवहार किया। अधिवक्ता के विरोधी प्रकरण बनाए हैं। अधिवक्ता साथी न्यायिक अभिरक्षा में भी उच्च न्यायालय की जमानत पर छूट गए हैं। सोमवार को वकीलों ने इस मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है।

फिल्म 'गहराइयां' को लेकर चर्चा में दीपिका, इंटरव्यू

फिल्म 'गहराइयां' को लेकर चर्चा में दीपिका, इंटरव्यू     

कविता गर्ग     

मुंबई। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दीपिका इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर चर्चा में हैं। दीपिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें जिंदगी में कौन सी सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह मिली है।

दीपिका पादुकोण ने फिल्मफेयर संग बातचीत में अपनी जिंदगी की सबसे खराब सलाह को याद करते हुए कहा कि जब वो सिर्फ 18 साल की थीं, तब किसी ने उन्हें ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की सलाह दी गई थी।
दीपिका ने उनको मिली सबसे बेस्ट एडवाइस के बारे में भी बताया। दीपिका का कहना है कि उन्हें सबसे अच्छी सलाह शाहरुख खान से मिली है। दीपिका ने कहा- शाहरुख खान ने काफी अच्छी सलाह दी है और मुझे उनसे बहुत सारी अच्छी एडवाइसेस मिली हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे उनसे मिली सबसे खास सलाह में से एक थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करो, जिन्हें आप जानते हैं कि उनके साथ आपका अच्छा समय बीतने वाला है, क्योंकि जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो आप अपनी लाइफ भी जी रहे होते हैं। मेमोरीज और एक्सपीरियंस क्रिएट कर रहे होते हैं।
दीपिका ने आगे कहा- मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली थी वो थी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की। मैं उस समय 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी। 'दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म गहराइयां एमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी काम कर रही हैं। ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पहली बार फाइटर फिल्म में नजर आने वाली हैं।

अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

हालांकि, अभी भी कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। जैसे- चेक क्लियरेंस या केवाईसी के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना ही पड़ता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि बैंक कब खुला रहेगा और कब बंद रहेगा। फरवरी का महीना करीब-करीब जा चुका है। इसलिए, हम आपको मार्च महीने के बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी देने वाले हैं। मार्च में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों के कारण अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने की दीसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं।

छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भरीं उड़ान

छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भरीं उड़ान    

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान भरी है। जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दी है।बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का सिलसिला जारी है। ऑपरेशन गंगा की पांचवीं फ्लाइट जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो छात्रों का जोर-शोर से स्वागत हुआ। मां बाप, दोस्त, परिवार सुबह से टकटकी लगाए अपने परिजनों के बाहर आने का इंतजार करते दिखे। कोई गुलदस्ते तो कोई फूल माला लिए इन छात्रों का इंतजार कर रहा था। यूक्रेन से वापस आये छात्र वहां के हालात बताते हुए भावुक हो गए। 
छात्रों ने बताया कि उनके घर के आसपास ही बमबारी हो रही थी। उम्मीद नहीं थी कि बच पाएंगे, वहां से निकलना तो बहुत दूर की बात थी। एक छात्रा बताती हैं कि रोमानिया बॉर्डर पर हजारों बच्चे घर जाने के लिए दो दिन से खड़े हैं। छात्रों में धक्का-मुक्की हो रही है। ना खाने की सुविधा है ना पानी की। बेसिक सुविधाएं ना होने की वजह से छात्रों को नरक जैसे हालातों से गुजरना पड़ रहा है। वापस आये छात्र अब अपने उन साथियों के लिए चिंता में हैं जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं।

आज भारत लौटे छात्रों के परिजन बेहद खुश और भावुक नजर आए। एक छात्र की मां बताती हैं कि चिंता की वजह से परिवार ना तो खाना खा पा रहा था और ना ही सो पा रहा था। आज बेटा वापस लौट आया है तब जाकर सुकून मिला है। भारत सरकार का बहुत शुक्रिया है, जिन्होंने हमें बच्चों से मिलवा दिया।

दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी: अमूल

दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी: अमूल    

इकबाल अंसारी     
गांधीनगर। अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ताजा दरों के मुताबिक, अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली मिलेगा।
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।
तकरीबन 7 माह और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...