शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
बागपत: महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल
मास्क-सैनिटाइजर संबंधित सामग्री का वितरण: यूपी
धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया
धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया
मोमीन मलिक
धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया तीन मैच की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और अब उसकी नज़र सीरीज़ पर कब्जे की है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।पिछले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। श्रीलंकाई टीम में एन. फर्नांडो, डी. गुनाथिलका की वापसी हुई है। जबकि वैंडरसे और लियानगे को बाहर किया गया है।
कांग्रेस में संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
कांग्रेस में संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
दुष्यंत टीकम
रायपुर। कांग्रेस में संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया हैं। शनिवार को कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक में संगठन चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षो के साथ बैठक हुई है। सभी संगठन और जिले में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बता कि आज प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई है।
बैठक में चुनाव प्रभारी ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है। मोहन मरकाम ने बताया कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिस बूथ में 25 सदस्य बनेंगे, वहीं बूथ लेवल का चुनाव होगा। वहीं, बूथ अध्यक्ष, पीसीसी मेंबर और डीसीसी मेंबर बनेगा।
हवाई टिकट का खर्च उठाएगी केरल राज्य सरकार
हवाई टिकट का खर्च उठाएगी केरल राज्य सरकार
इकबाल अंसारी
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई पहुंचने वाले राज्य के छात्रों के लिए केरल के हवाई टिकट का खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को यह घोषणा की। केंद्र सरकार द्वारा की गई व्यवस्था के तहत विशेष विमानों के जरिये युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। विजयन ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने यूक्रेन से लौटे केरल के लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में मौजूद केरल रेजिडेंट कमिश्नर और अन्य अधिकारी दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों से राज्य तक छात्रों की सुगम यात्रा के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। विजयन ने कहा कि, राज्य सरकार यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले छात्रों को केरल का हवाई टिकट उपलब्ध कराएगी। सभी जिलाधिकारियों को केरल में हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले छात्रों की अगवानी करने और उनके लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
डैमेज बालों को ठीक करने में मददगार नुस्खे, जानिए
डैमेज बालों को ठीक करने में मददगार नुस्खे, जानिए
सरस्वती उपाध्याय
बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल आजकल एक आम बात हो गई है। इन टूल्स की मदद से बालों को स्टाइलिश बनाने के अलावा उनमें शाइन भी लाई जा सकती है। लेकिन अगर इन्हें लगातार इस्तेमाल में लिया जाए, तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाल एक समय पर डैमेज हो जाते हैं। इन डैमेज बालों को रिपेयर करना काफी मुश्किल हो जाता है। कहा जाता है कि इसके लिए इन हीटिंग टूल्स के बजाय घरेलू तरीकों से बालों को स्ट्रेट और स्टाइलिश लुक देना बेस्ट रहता है।वैसे इनसे डैमेज हुए बालों को रिपेयर किया जा सकता है, बशर्ते उसके लिए सही हेयर केयर रूटीन का फॉलो किया जाना बहुत जरूरी है। घरेलू नुस्खों की खासियत है कि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं है और इन्हें अपनाना भी काफी आसान होता है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
जानिए, घरेलू नुस्खे...
एवोकाडो: जरूरी फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर ऐवोकाडो को हेयर केयर में बेस्ट माना जाता है। इसे जुड़ी होम रेमेडी अपनाकर डैमेज बालों को रिपेयर करके उन्हें फिर से शाइनी भी बनाया जा सकता है। इसके लिए एक बर्तन में ऐवोकाडो को मैश कर लें और इसमें एक अंडा मिक्स करके पेस्ट बना लें। ये एक तरह का हेयर मास्क है। जिसे बालों में आंधे घंटे तक लगाए रखना चाहिए। इसे रिमूव करने के लिए नॉर्मन वाटर का इस्तेमाल ही बेस्ट रहता है।
एप्पल साइडर विनेगर: इसमें मौजूद विटामिन और खनिज हेयर ट्रीटमेंट में कारगर होते हैं। इसका हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच विनेगर लें और इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। साथ इसमें एक अंडा भी मिलाएं। तैयार किए गए मास्क को बालों और स्कैल्प में अच्छे से लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बीत जाने के बाद इस मास्क की मदद से बालों की हल्के हाथों से मसाज करें।अब बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे बाल काफी हद तक रिपेयर हो पाएंगे।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल सौंदर्य लाभों के लिए जाना जाता है। ये आपके स्कैल्प और बालों को स्वस्थ रखने का काम करता है। इसमें कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। एलोवेरा आपके बालों के लिए कंडीशनर के रूप में काम करता है। इसके मास्क को बनाने के लिए आधा कप कोकोनट ऑयल और तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाएं। इसे कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें।
एफडीआई की इजाजत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दीं
एफडीआई की इजाजत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। एलआईसी में एफडीआई के लिए रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है, कि मनीकंट्रोल डॉट कॉम ने शनिवार को कैबिनेट एलआईसी में एफडीआई की इजाजत देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दीं हैं। सूत्रों ने बताया कि अब ऑटोमैटिक रूट से एलआईसी में 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की इजाजत होगी। एफडीआई की मौजूदा पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। एफडीआई की मंजूरी से फॉरेन फंड देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ में पैसे लगा सकेंगे।
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...