इमारत की 48वीं मंजिल, हवा में तख्त पर लोगः अजब
सुनील श्रीवास्तव
कुआलालंपुर। हर किसी के नसीब में डेस्क पर बैठ, एसी की ठंडी हवा लेते हुए काम करना नहीं है। कई लोगों को हर रोज पसीना बहाना पड़ता है। जिससे उनका घर चल सके। कुछ लोगों की नौकरियां तो इतनी खतरनाक होती हैं कि उसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इस बात का सबूत इन दिनों एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जो कुआलालंपुर का है। हाल ही में कुआलालंपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद चौंकाने वाला है। जिसमें इमारत का कांच साफ करने के लिए लोग झूलते हुए तख्त पर खड़े हुए हैं। अचानक बहुत तेज हवा चलने लगती है और उनका झूला तेजी से हिलने लगता है। ये समाचार बेहद डरावना है। क्योंकि कांच साफ करने वाले लोग कई फीट की ऊंचाई पर मौजूद हैं। झूला इतनी दूर-दूर तक हवा में उड़ रहा है कि वीडियो बनाने वाले लोग भी ये नजारा देखकर खौफ में हैं। झूला बार-बार इमारत से भी टकरा रहा है। आपको बता दें कि ये हादसा टीएस लॉ टावर के 48वीं मंजिल पर हो रहा है। कुआला लंपुर फायर एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के कमांडर ने कहा कि कर्मचारियों को बचाने के लिए टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया।
सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फेसबुक पर भी लोगों ने हैरानी जताई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जब बचाव दल वहां पहुंचा तो उन्होंने देखा कि कर्मियों ने अपने आप को खुद से ही खतरे से बचा लिया था। एक शख्स ने कहा कि मलेशिया का मौसम अब पहले की तरह नहीं रह गया है, सभी को ऐसे कामों को अंजाम देने से पहले मौसम के बारे में पता कर लेना चाहिए। हैरानी लोगों को इस बात की है कि झूले की एक रस्सी टूट भी गई मगर उसपर मौजूद सफाई कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और बिना डरे खुद की जान बचाई।