रावल के साथ स्क्रीन साझा करने को तैयार अभिनेत्री
कविता गर्ग
मुंबई। अभिनेत्री मानसी पारेख आगामी फिल्म डियर फादर में दिग्गज स्टार परेश रावल के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मानसी ने खुलासा किया कि परेशजी ने मुझे कुछ समय पहले इस भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन मैं हां नहीं कर सकी थी, क्योंकि मैं उस समय पहले से ही एक टेलीविजन शो और एक गुजराती नाटक कर रही थी। मैं तारीखों को लेकर परेशान थी।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, कुछ वर्षों के बाद, जब उन्होंने मुझे यह कहते हुए वापस बुलाया कि फिल्म आखिरकार बन रही है और मुझसे पूछा कि क्या मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी। मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। यह एक बहुत ही गहन फिल्म है। डियर फादर 4 मार्च को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।