गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

यूपी: 9 जिलें, 59 सीट, 59.23 फीसदी मतदान

यूपी: 9 जिलें, 59 सीट, 59.23 फीसदी मतदान     


संदीप मिश्र         

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई। जिन जिलों में आज मतदान हुआ। उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी तगडे़ इंतजाम किए गए।  

यूपी के चौथे चरण में अब तक 59.23 फीसदी मतदान हुआ है। 9 जिलों की कुल 59 सीटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। कुछ जगहों पर ईवीएम में शिकायत आई थी। लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी। जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

बसपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की

बसपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की   

संदीप मिश्र       
महाराजगंज। विधानसभा का चुनाव लगभग अपने पूरे चरम पर है। सभी प्रत्याशी गांव-गांव घर-घर बाजारों में अपने चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के रुद्लापुर और एकसड़वा बाजार के चुनावी जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमनमणि के समर्थक विशाल जनसभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर बसपा नेताओं ने कहां की अमरमणि और अमन मणि एक ऐसी शख्सियत है। जिन्हें क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास दिख रहा है। वह अमरमणि और अमन मणि के प्रयास से संभव हो पाया है। इस चुनावी जनसभा में भारी भीड़ ने कई बार अमनमणि के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। नेताओ ने लोगों से बसपा प्रत्याशी अमनमणि के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा     

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का (24 फरवरी), ब्रहस्पतिवार को पी. कालेज ग्राउंड पर निजि हेलीकॉप्टर से आगमन होगा। वहाँ से सीधे रामबाग मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे, पीडी टण्डन चौराहा (हनुमान मन्दिर) के पास शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव तथा लीडर प्रेस मैदान (रेलवे स्टेशन) मे शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह के समर्थन मे अखिलेश यादव जनता से रुबरु होंगे।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से आए विधायक संजय लाठर ने महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन के साथ जन्सम्पर्क स्थल और ऐयरपोर्ट तक का जायज़ा लिया। सभा स्थल व रथ के गुज़रने वाले क्षेत्रों मे गेट की उँचाई, सड़को पर लगे बिजली के तारों के साथ तमाम तरहा की भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की रुप रेखा तय की। महानगर प्रवक्ता सै.मो.अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव प्रतापगढ़ से सीधे के पी कालेज ग्राऊण्ड में निजि हेलिकॉप्टर लैण्ड करने के उपरान्त तीनो विधान सभा के प्रत्याशीयो के समर्थन में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं जन्सम्पर्क करने के उपरान्त शाम 8 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे से निजि वायु यान से लखनऊ रवाना हो जायेंगे।
स्थलिय निरिक्षण मे विधायक संजय लाठर ,महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,तारिक सईद अज्जू ,रईस चन्द्र शुक्ला, शुऐब खान, ननकऊ यादव ,ओ पी यादव ,मो.ग़ौस, सै.मो.अस्करी ,शाहिद प्रधान ,पिन्टू यादव ,शान यदुवंशी, अब्दुल्ला तेहामी ,सै०हामिद अली ,अज़्म सईद मानू, आकिब जावेद खान ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव, साकिब सिद्दीकी ,पिन्टू श्रीवास्तव ,अली आदि शामिल रहे।

रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 

विजय कुमार       
कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में चल रहे रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई। उसके बाद ध्वज शिष्टाचार कराया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं का दीक्षा संस्कार कराया गया। दीक्षा प्रशिक्षक श्यामबाबू यादव और रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति ध्वज लोवरींग के साथ हुई। शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ। शिविर का आयोजन महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा किया गया एवं शिविर का संचालन जिला स्काउट संगठन कमिश्नर श्यामबाबू यादव और वंदना कुशवाहा ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीलम बाजपेई, डॉ. भावना केशरवानी,डॉ. अमित शुक्ला एवम महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें      

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने लगे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 नए मामलें सामने आए है।वहीं, 1 मौत दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 106 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है। वहीं, कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 41 हजार 387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 91 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की

 लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की 

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जनपद गाजियाबाद की गिनती विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में होती है। जिले में वायु प्रदूषण का कारण सड़कों और निर्माण स्थलों पर उड़ती धूल, ट्रैफिक जाम और औद्योगिक प्रदूषण है। शहर से प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की पहल पर गाज़ियाबाद नगर निगम ने लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप के आधार पर शुरू किए गए लंग्स आफ गाजियाबाद अभियान के अंतर्गत शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहाँ पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत में कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम ने कंपनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से दयानंद पार्क में 21 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाने का निर्णय लिया है। 

अभियान के अंतर्गत दयानंद पार्क में फैली जंगली झाड़ियों को साफ कर यहां मियावाकी पद्धति से जंगल तैयार करने के लिए जमीन तैयार की गई। बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और इंडियन आयल के अधिकारियों, प्रयास यूथ फाउंडेशन के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर दयानन्द पार्क में सात हजार पौधे रोपित किए हैं। इसकी देखभाल के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे की पौधे खराब न हों।

देश में महंगाई-बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार 'भाजपा'

देश में महंगाई-बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार 'भाजपा'   

संदीप मिश्र        

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिम्मेदार है। पूंजीपतियों की शुभचिंतक भाजपा सरकार ने गरीबों की माली हालत सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं किया। पांच साल पहले तक कांग्रेस के गढ़ के तौर पर विख्यात अमेठी में लोगों को गांधी परिवार के साथ रिश्तों की दुहाई देते हुए प्रियंका ने एक चुनावी सभा में कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी राज्य में बेरोजगारी एक जटिल समस्या के तौर पर उभरी है। यहां 12 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है, क्या सरकार को बेरोजगार नहीं दिखाई देते ? हमे तो हर मीटिंग में बेरोजगार मिलते है। एक तरफ सरकारी पदों पर नियुक्तियों पर सरकार बेपरवाह बनी हुयी है। वहीं, दूसरी ओर बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है।

नोटबंदी, जीएसटी पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चलते छोटे रोजगार बंद हो गए हैं जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में सरकार ने प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया था। किसानों का हाल सरकार में बहुत खराब है। बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े खड़े मर रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन पहले पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि छोटे जानवरों के बारे में मुझे आज संज्ञान हुआ जबकि कांग्रेस लगातार सरकार को छुट्टा जानवरों के लिए पत्र व्यवहार कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार होते हुए भी बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं हुआ।

पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा " अमेरिका में ट्रंप जी खांसते हैं तो आपको जानकारी हो जाती है। यहां छुट्टा जानवरों और किसानों की दयनीय स्थिति की जानकारी आपको नहीं हो पा रही है। " महंगाई के मुद्दे पर सरकार को कोसते हुए उन्होने कहा कि कड़वा तेल 240 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। एक दिन की मजदूरी ढाई सौ रुपए है मतलब एक दिन की मजदूरी में एक लीटर तेल भी नही मिल पा रहा है।उन्होने कहा कि बिजली के अलावा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। फ्री राशन को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि यह सब राशन चुनाव को ध्यान में रखकर बांटा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब अमेठी का नक्शा बदल गया था। रोजगार के लिए बहुत सारी फैक्ट्रियां लगाई गई थी, 15 साल पहले अमेठी के लोगों को सरकारी नौकरियां मिलती थी।सरकार जानबूझकर जनता गरीब बनाना चाहती है। सरकार पूंजीपतियों की है। उनसे सरकार आपका हक ले लेती है और उस हिस्से से सरकार अपना प्रचार प्रसार करती हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...