गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूपी: 9 जिलें, 59 सीट, 59.23 फीसदी मतदान
यूपी: 9 जिलें, 59 सीट, 59.23 फीसदी मतदान
संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई। जिन जिलों में आज मतदान हुआ। उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी तगडे़ इंतजाम किए गए।
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
बसपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की
इसी क्रम में बुधवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के रुद्लापुर और एकसड़वा बाजार के चुनावी जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमनमणि के समर्थक विशाल जनसभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर बसपा नेताओं ने कहां की अमरमणि और अमन मणि एक ऐसी शख्सियत है। जिन्हें क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास दिख रहा है। वह अमरमणि और अमन मणि के प्रयास से संभव हो पाया है। इस चुनावी जनसभा में भारी भीड़ ने कई बार अमनमणि के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। नेताओ ने लोगों से बसपा प्रत्याशी अमनमणि के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा
रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने लगे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 नए मामलें सामने आए है।वहीं, 1 मौत दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 106 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है। वहीं, कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 41 हजार 387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 91 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...