बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

अभिनेत्री उर्वशी ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री उर्वशी ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की   

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर वह सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनकी तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में देर नहीं लगती। हाल में एक बार फिर उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल में सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में उर्वशी काफी फैशनेबल लग रही हैं। जिनमें उन्होंने लेपर्ड प्रिंट का गाउन पहना हुआ है और वह सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज दे रही हैं। अपने इस कॉस्ट्यूम के साथ उर्वशी रौतेला ने सिर्फ कानों में इयरिंग्स पहनी है। इसी के साथ उर्वशी बालों में हाई पोनीटेल बनाई हुई है। उर्वशी रौतेला इन तस्वीरों में जो पोज दे रही हैं वह काफी बोल्ड हैं, हालांकि उनके चाहने वाले प्रशंसकों को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, ‘पृथ्वी पर एंजल मेरे पंखों के नीचे आ जाओ’।

29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ सेंसेक्स: मुंबई

29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ सेंसेक्स: मुंबई    

कविता गर्ग      

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे सत्र में भी जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 68 पॉइंट्स गिर कर 57,232 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ। हालांकि, सुबह में बाजार 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। आखिरी घंटे में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 550 अंक के करीब लुढ़का। निचले स्तरों पर हल्की खरीदारी देखने को मिली हालांकि वो भी सेंसेक्स और निफ्टी को पिछले बंद स्तरों से ऊपर लाने में सफल नहीं रही और बाजार सीमित ही सही लेकिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में आज गिरावट दिग्गज शेयरों में आई बिकवाली की वजह से देखने को मिली है। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के स्टॉक आज आधा प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जिसकी वजह से बीएसई पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से काफी अधिक होने के बावजूद प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। बीएसई पर ट्रेड होने वाले 3460 शेयरों में से 2192 शेयर फायदे में रहे हैं। छोटे और मझौले सेक्टर के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 में गिरावट के मुकाबले निफ्टी स्मॉलकैप 100 में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही है, मिडकैप 50 और स्मॉलकैप 50 इंडेक्स भी आज फायदे में रहे हैं।

महाराष्ट्र ने कभी केंद्र के आगे न घुटने टेके हैं, न टेकेगा

महाराष्ट्र ने कभी केंद्र के आगे न घुटने टेके हैं, न टेकेगा   

कविता गर्ग      

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र ने न कभी केन्द्र के आगे घुटने टेके हैं और न कभी टेकेगा। धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को राकांपा नेता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बाद सुले ने यह बात कही। महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से राकांपा को कोई अचंभा नहीं हुआ है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र अपनी ‘मशीनरी’ का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ‘दमनकारी’ तरीके से कर रही है। सुले ने एक टीवी चैनल से कहा, ”यह अपेक्षित था, नवाब भाई को भी इसका अंदेशा था। उन्होंने पहले एक बार ट्वीट भी किया था कि अगई ईडी उनके घर आई तो वह उनके लिए चाय और बिस्कुट तैयार रखेंगे। क्या उन्होंने (मलिक को) कोई नोटिस जारी किया था? उन्हें करना चाहिए था।

वहां (मलिक के घर से) से निकलने से पहले उनको नाशता भी मिल जाता, लेकिन उन्होंने नोटिस जारी ही नहीं किया।” राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने दावा किया कि ईडी का नोटिस केवल विपक्षी दलों के नेताओं को जारी किया जाता है। उन्होंने बिना कोई नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि जब एक बार आप अपनी पार्टी छोड़कर उनके दल में शामिल हो जाते हैं, तो सभी नोटिस गायब हो जाते हैं या ‘श्रेडर’ (कागज काटने की मशीन) में चले जाते हैं। हमें पता होना चाहिए कि यह ‘श्रेडर’ कौन सा है।  सुले ने यह भी दावा किया कि ‘एक निश्चित पार्टी के लोगों” को पहले से पता होता है कि कब किस नेता के खिलाफ छापेमारी की जा रही है या कब किसे गिरफ्तार किया जा रहा है। लोकसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा नेता केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई के बारे में टिप्पणी करने के लिए ट्विटर का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ” वह अब भी ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जीवन एक पूर्ण चक्र है।

सुले ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की संस्कृति में पले-बढ़े हैं। महाराष्ट्र ने ना कभी केन्द्र और दिल्ली के आगे घुटने टेके हैं और ना कभी टेकेगा। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहीम और उसके साथियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।

12 वर्षीय युवक ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया

12 वर्षीय युवक ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया   

हरिओम उपाध्याय       

बदायूं। यूपी के जनपद बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग 9 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक भी महज 12 साल का ही बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल, पीड़िता की मां के अनुसार आरोपी युवक ने जंगल मे घटना को अंजाम दिया। जब तक गांव वालों की इसकी सूचना मिली और गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लड़की को मेडीकल परीक्षण कर लिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चबैक वाहन ‘बलेनो’ को नए अवतार में पेश किया

चबैक वाहन ‘बलेनो’ को नए अवतार में पेश किया    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपने प्रीमियम है। चबैक वाहन ‘बलेनो’ को एकदम नए अवतार में पेश किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होगी। बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करणों की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं ऑटोमैटिक संस्करणों की कीमत 7.69 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक तय की गई है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि इसके विकास पर करीब 1,150 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के अलावा सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि, बलेनो की लोकप्रियता एवं ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस मॉडल को अगले मुकाम तक ले जाने का इरादा है। नए दौर की बलेनो नए भविष्य के प्रति हमारे नजरिये को दर्शाती है।

बलेनो को सबसे पहले अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था। उसके बाद से ही यह प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में खासी पसंद की जाती रही है। देश में सर्वाधिक बिकने वाले पांच मॉडल में बलेनो शामिल रही है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो के नए मॉडल की अभी तक करीब 25,000 बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने आज से इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी।

गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटके

गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटके     

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर भचाऊ के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में, 12 किलोमीटर की गहराई पर था।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ ‘अत्यधिक उच्च जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जिले में 18 फरवरी को भचाऊ के पास 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए थे। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली सूचना के अनुसार, जिले में जनवरी 2001 में 6.9 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 13,800 लोगों की जान चली गई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

पीएम ने बजट में घोषित 'वाइब्रेंट' का उल्लेख किया

पीएम ने बजट में घोषित 'वाइब्रेंट' का उल्लेख किया    

अकांशु उपाध्याय      .

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण सड़क योजना से लेकर गांवों में ब्रॉडबैंड संपर्क बढ़ाने जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य को हासिल करने का आम बजट 2022 में एक स्पष्ट खाका है। ”आम बजट-2022 के प्रावधानों से कैसे भारत के गांवों का तेजी से विकास होगा” विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित ”वाइब्रेंट विलेज” का भी उल्लेख किया और कहा कि यह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” उनकी सरकार की नीति और कार्यक्रमों का प्रेरणा सूत्र है और कोशिश है कि हर व्यक्ति, हर वर्ग और हर क्षेत्र को विकास का पूरा लाभ मिले।

बजट में गांवों के विकास से संबंधित प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”इस बजट में सरकार द्वारा योजनाओं को पूरा करने के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया गया है। बजट में पीएम आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, पूर्वोत्तर में संपर्क और गांवों की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी… ऐसी हर योजना के लिए जरूरी प्रावधान किया गया है।

” मोदी ने कहा कि बजट में जो ”वाइब्रेंट विलेज” कार्यक्रम घोषित किया गया है, वह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांवों में डिजिटल संपर्क अब एक आकांक्षा ही नहीं है, बल्कि यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से गांवों में सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी बल्कि यह गांवों में दक्ष युवाओं का एक बड़ा पूल तैयार करने में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने इस साल के बजट में पीएम आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस साल 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसे तय समय में पूरा करने के लिए तेजी से काम करना होगा।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...