बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर आत्महत्या की

ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर आत्महत्या की   

मनोज सिंह ठाकुर       

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हनुमान तोरिया क्षेत्र स्थित अपने घर में यह कदम उठाया। मृतक छात्र के चाचा अनुपम ताम्रकार ने मीडिया को बताया कि लड़के की मंगलवार को गणित की परीक्षा थी। वह घर में अलग कमरे में सो रहा था और परीक्षा के दिन उठने के लिए उसने सुबह पांच बजे का अलार्म लगाया था। सुबह जब अलार्म बजता रहा तो लड़के के परिवार के सदस्य उसके कमरे में गए और उसे छत से दुपट्टे से लटका हुआ पाया।

मृतक के पिता अमित ताम्रकर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते लड़का पिछले दो सालों से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहा था लेकिन अब उसे ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने को कहा गया। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा प्रारूप में अचानक हुए इस बदलाव से वह अवसाद में चला गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के द्वारा आत्महत्या करने के पीछे सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

'रामसेतु’ को स्मारक का दर्जा देने की मांग, याचिका

'रामसेतु’ को स्मारक का दर्जा देने की मांग, याचिका   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘रामसेतु’ को ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा देने की मांग संबंधी एक याचिका पर बुधवार को केंद्र सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर केंद्र सरकार को हलफनामा दायर कर अपना जवाब देने का आदेश दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार आज की थी। खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तारीख मुकर्रर की है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2018 में याचिका दायर की थी। इस मामले में उन्होंने करीब दो साल पहले भी शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।

भाजपा की प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहीं एजेंसिया

भाजपा की प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहीं एजेंसिया   

कविता गर्ग      

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां “माफिया” की तरह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं। जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए मलिक को उनके घर से ले गए। राउत ने कहा कि, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जो उनके झूठ को उजागर करते हैं। लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि, यह (पुराने मामले निकाल कर व्यक्तियों को निशाना बनाना) 2024 तक जारी रहेगा और उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सवाल किया, “सम्मन क्यों नहीं जारी किये गए?” गौरतलब है कि सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। राणे बाद में भाजपा में शामिल हो गए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं। राउत ने कहा कि, मैंने महा विकास आघाडी सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है। मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा।

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान   

संदीप मिश्र         

पीलीभीत। विधानसभा चुनाव के चौथें चरण में पीलीभीत जिले की चार सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस शारदा पार के मतदाताओं ने हजारो पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। इससे गांधीनगर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत कराया।विधानसभा पूरनपुर के ट्रांस शारदा पार हजारा इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा पर ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान केंद्रों पर पक्षपात किया जा रहा है। इसको लेकर कई लोगों धमकाया है। 

इसके अलावा पुलिस ने बीएलओ को कई जगहों से हटा दिया है। सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हजारा पुलिस ने चुनाव की खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता की है। पत्रकारों का आरोप है कि उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। ‘मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। अभद्रता के आरोप की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें      

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। यामाहा ने भारत में यामाहा कंपनी ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। जो जोरदार कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें तीन ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन और तीन वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं।
आइए बताते हैं इनकी खास बातें और कीमत-
जापान के नामी ब्रांड यामाहा ने भारत में अपने हेडफोन और ईयरफोन की नई रेंज लॉन्च की है। यामाहा ने अभी कुल 6 ऑडियो उपकरण भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से तीन वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन वाले नेक बैंड्स हैं और तीन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं। बता दें की इन प्रोडक्ट्स को कंमनी ने अलग- अलग आकर्षक शेप और साइज में लॉन्च किया है।
इन सभी के अलग-अलग दाम और फीचर्स हैं। जैसे-जैसे दाम बड़ता जायेगा वैसे-वैसे फीचर्स आपको लुभाने लगेंगे। भारत में यामाहा वाईएच-एल700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन के दाम 43,300 रुपये रखे गए हैं। ये 3डी साउंड और हेड ट्रैकिंग के साथ आते हैं।
जबकि वाईएच-ई500A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन ओवर ईयर की कीमत 14,800 रुपये घोषित की गई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-138, (वर्ष-05)
2. ब्रहस्पतिवार, फरवरी 24, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 13 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम। इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने संसद नेसेट से इ...