बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान   

संदीप मिश्र         

पीलीभीत। विधानसभा चुनाव के चौथें चरण में पीलीभीत जिले की चार सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस शारदा पार के मतदाताओं ने हजारो पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। इससे गांधीनगर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत कराया।विधानसभा पूरनपुर के ट्रांस शारदा पार हजारा इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा पर ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान केंद्रों पर पक्षपात किया जा रहा है। इसको लेकर कई लोगों धमकाया है। 

इसके अलावा पुलिस ने बीएलओ को कई जगहों से हटा दिया है। सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हजारा पुलिस ने चुनाव की खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता की है। पत्रकारों का आरोप है कि उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। ‘मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। अभद्रता के आरोप की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें      

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। यामाहा ने भारत में यामाहा कंपनी ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। जो जोरदार कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें तीन ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन और तीन वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं।
आइए बताते हैं इनकी खास बातें और कीमत-
जापान के नामी ब्रांड यामाहा ने भारत में अपने हेडफोन और ईयरफोन की नई रेंज लॉन्च की है। यामाहा ने अभी कुल 6 ऑडियो उपकरण भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से तीन वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन वाले नेक बैंड्स हैं और तीन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं। बता दें की इन प्रोडक्ट्स को कंमनी ने अलग- अलग आकर्षक शेप और साइज में लॉन्च किया है।
इन सभी के अलग-अलग दाम और फीचर्स हैं। जैसे-जैसे दाम बड़ता जायेगा वैसे-वैसे फीचर्स आपको लुभाने लगेंगे। भारत में यामाहा वाईएच-एल700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन के दाम 43,300 रुपये रखे गए हैं। ये 3डी साउंड और हेड ट्रैकिंग के साथ आते हैं।
जबकि वाईएच-ई500A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन ओवर ईयर की कीमत 14,800 रुपये घोषित की गई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-138, (वर्ष-05)
2. ब्रहस्पतिवार, फरवरी 24, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 13 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

सपा-बसपा ने यूपी को माफिया कारिडोर बनाया: शाह

सपा-बसपा ने यूपी को माफिया कारिडोर बनाया: शाह  

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार से पहले सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश को आतंक का गढ़, दंगा का केंद्र और माफिया कारिडोर बना रखा। शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के प्रीतम नगर में दुर्गा पूजा पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2017 में प्रदेश की जनता ने 300 से अधिक सीटें देकर भाजपा की सरकार बनाई और आज जहां माफिया कॉरिडोर था। वहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। शहर पश्चिमी सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में प्रचार करने आए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पांच साल में माफियाओं को चुन चुनकर खत्म करने का काम किया। 
आजम खान,अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं। अगर गलती से अखिलेश की सरकार लाए तो ये लोग जेल में नहीं, बेल पर रहेंगे। सिद्धार्थ नाथ सिंह कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में कट्टे और गोलियां बनती थीं। लेकिन, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मिसाइल और गोले बन रहे हैं। जो दुश्मन का दिल दहलाने का काम कर रहे हैं। यह परिवर्तन भाजपा की सरकार ने पांच साल में लाया है। शाह ने कहा कि सपा और बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश के गांवों और शहरों में कभी 24 घंटे बिजली नहीं आती थी। लेकिन योगी की सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का काम किया। पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए और साथ ही नौ नए हवाईअड्डे बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार ने 40 नए मेडिकल कालेज बनाए। 57 से अधिक इंजीनियरिंग कालेज बनाए और कई पालिटेक्निक कालेज बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया। भाजपा ने प्रदेश में विकास की राजनीति की शुरुआत की और जातिवाद की राजनीति समाप्त की।
शाह ने कहा कि भाजपा सरकार मेरठ से प्रयागराज तक 595 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। वहीं साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए पूरे पूर्वांचल का सेंटर प्रयागराज में बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इस मौके पर कार्यक्रम में सांसद अनिल जैन,विनोद सोनकर एवं केशरी देवी पटेल,सुरेंद्र चौधरी,गणेश केसरवानी गरिमामई उपस्थित रहकर ऊर्जा पूर्ण उद्बोधन दिया। जनमानस में सकारात्मकता का संचार हुआ है। अमित शाह ने इस सभा के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो किया।

बसपा के समर्थन में मतदान की अपील: कनौजिया

बसपा के समर्थन में मतदान की अपील: कनौजिया     

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर के कस्बा बाजार चौराहा समदा रोड सहित विभिन्न रोड में हजारों बसपा समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से बसपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की है। जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पैदल भ्रमण में हजारो महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखकर भाजपा सपा की बेचैनी बढ़ गई है। बीते 20 वर्षों से मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी का गढ़ रहा है। मंगलवार की रैली देखकर यह प्रतीत होता है कि मंझनपुर सीट पर अपना वजूद बचाने में बहुजन समाज पार्टी सफल होती दिख रही है।
लोकतंत्र के महापर्व को कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को बसपा की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने पैदल रैली निकाली। 
बसपा की रैली पैदल घूमते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंचकर एक-एक व्यापारी के यहां अपनी दस्तक दी। इतना ही नहीं समर्थकों का रेला हुजूम के साथ मंझनपुर कस्बे के एक-एक गली में घूमा वहीं एक-एक घर में पहुंचकर बसपा की प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे वोट की अपील किया। हालांकि, रैली में उमडा समर्थकों का रेला देख प्रमुख विपक्षी दल  सपा और भाजपा में खलबली का माहौल रहा। यहां बताना जरूरी होगा कि बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया पिछले तकरीबन चार माह से मतदाताओं के बीच मेहनत में जुटी हैं। प्रत्याशी की मेहनत का रंग भी मतदाताओं के बीच चढता दिखने लगा है। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी मंझनपुर चौराहा के एक-एक व्यापारी के यहां पहुंची। हालांकि इस दौरान उनके साथ भारी हुजूम भी रहा। जिस गली से नीला झंडा निकल रहा था एक बार लोग अपने घरों से निकलकर देखने को मजबूर हो रहे थे। बसपा का हुजूम चौराहा के अलावा मंझनपुर कस्बे के अंदर पहुंचा। 
एक-एक गली के अलावा हर घर में प्रत्याशी नीतू कनौजिया एक-एक मतदाताओं से सीधे रूबरू हुईं मतदाताओं में भी बसपा के प्रति लहर साफ दिख रही थी। नीतू कनौजिया ने मतदाताओं से बसपा के लिए वोट मांगा। सबसे बडी बात यह थी भारी संख्या में मौजूद रहा हुजूम भी प्रत्याशी की तर्ज पर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहा था। बसपा की यह रैली देख प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और सपा की नींद उडा देने वाला था। प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बहकने की जरूरत नहीं है इस बार आपकी बहन आप की सेवा के लिए आपके घर-घर दस्तक दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मै चुनाव के दौरान आप से सम्पर्क कर रही हूं। उसी तरह आपका आर्शीवाद मिलने के बाद भी मै आपके यहां आती रहूंगी। इस मौके पर मंझनपुर चेयरमैन महताब आलम, पूर्व सभासद हसीना बानो, मो. अच्छन पूर्व प्रधान समदा, बंशीलाल चौधरी, सुधा देवी के अलावा हजारों की संख्या में महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे।

3 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण, आदेश

3 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण, आदेश   

राणा ओबरॉय       

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, श्रीकांत जाधव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अंबाला रेंज का कार्यभार सौंपा गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सुनारियां कॉम्प्लेक्स, संदीप खिरवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था लगाया गया है। साथ ही उन्हें, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सुनारियां कॉम्प्लेक्स का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
सुमेर प्रताप सिंह को एसपी, सिक्योरिटी-1, सीआईडी लगाया गया है।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...