विरोध: यह देश पाकिस्तान बन गया, यहां से भागों
इकबाल अंसारी
बेंगलुरु। कर्नाटक के हिजाब विवाद से गरमाए माहौल के बीच गुजरात पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, हंगामा मचाने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप है। उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर वॉट्सऐप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जब लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर धमकाते हुए कहा कि यह देश पाकिस्तान बन गया है, तुम सब यहां से भाग जाओ। हंगामे के बाद जब पुलिस आई तो उन्होंने पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी कर दी।
मामला राजकोट के मुंजका में श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर आवास सोसायटी का है। सोहिल हुसैन मोर नाम के एक वकील ने शिवाजी जयंती के दिन सोसायटी के वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोस्ट डाली। उसमें शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। सोसायटी में रहने वाली एक महिला सुधा ने इस बारे में सोहिल को समझाने के लिए फोन किया। लेकिन सोहिल उल्टे उन्हें ही अनापशनाप बोलने लगा। उसने कहा कि ये जगह अब पाकिस्तान बन चुकी है, यहां सब मुसलमान हैं और तुम सब लोग यहां से भाग जाओ। उन्होंने कहा कि मैंने ही कि ये पोस्ट डाली है और मैं इसे नहीं हटाऊंगा। महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली।
गुजराती ने खबर में बताया कि सोहिल ने गुस्से में सुधा से ये भी कहा कि उसे बात करनी है तो उसके यहां आ जाए। सुधा वकील से बात करने उनके फ्लैट पर पहुंचीं। आरोप है कि इस दौरान सोहिल ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया और महिला को चाकू मारने की धमकी भी दी। हंगामा करते हुए गणेश की तस्वीर भी तोड़ दी।बवाल बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्स्टेबल रावत डांगर ने सोहिल को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी। गालियां भी दीं। इसके बाद डांगर की शिकायत पर रविवार रात को सोहिल के खिलाफ धारा 295, 295 (a), 504, 135, 332 और 186 आईपीसी में केस दर्ज किया गया। यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में सोहिल के खिलाफ एक एफआईआर अलग से दर्ज कराई गई।