राजस्थान: सड़क दुर्घटना में महिला समेत 3 की मौंत
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ। मृतकों में पति-पत्नी व फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर शामिल है। हादसे में कार में सवार अन्य 5 लोग घायल हो गए। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लाठी थाना एएसआई दीपाराम ने बताया कि हादसे में मोहनगढ़ के रहने वाले महावीर पुत्र जेठमल, चम्पा देवी पत्नी ओमप्रकाश और ओमप्रकाश पुत्र देवाराम की मौत हुई है। मरने वालों में चम्पा देवी और ओमप्रकाश पति-पत्नी थे। एएसआई ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में 8 लोग जोधपुर के पास देचू गांव में किसी रिश्तेदार की मौत पर दुख व्यक्त करने जा रहे थे।
खेतोलाई गांव में गाय को बचाने के प्रयास में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चला रहे ओमप्रकाश का शव बुरी तरह से फंस गया। जिसको निकालने में पुलिस को दो घंटे का समय लग गया। पुलिस के अनुसार सभी लोग जोधपुर में रिश्तेदार की मौत में दुख व्यक्त करने जा रहे थे। हादसे में 5 घायलों आबाराम, पर्वताराम, मुकनाराम, पप्पूदेवी और आशुदेवी को पोकरण अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू देवी पत्नी चुन्नीलाल को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया हैं। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है। उनका पोकरण अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।