मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

घरेलू बिजली के बिल, प्रतिदिन के आधार पर आएंगे

घरेलू बिजली के बिल, प्रतिदिन के आधार पर आएंगे    

पंकज कपूर       

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। विद्युत नियामक आयोग के आदेश पर यूपीसीएल ने तय किया है कि घरेलू बिजली के बिल अब प्रतिदिन के आधार पर आएंगे। वहीं, मासिक बिलिंग 25 से 35 दिन में और द्विमासिक बिलिंग 55 से 65 दिन में होगी। घरेलू बिलिंग के नए फार्मूले से कई उपभोक्ताओं के एनर्जी और फिक्स चार्जेस में आठ फीसदी तक की कमी आएगी। नए फार्मूले से घरेलू बिलिंग में एकरूपता आने के साथ ही उपभोक्ताओं को बिलिंग में अनियमितता से छुटकारा मिलेगा। इसका लाभ प्रदेश के करीब 20 लाख उपभोक्ताओं को मिलने वाला है। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) जीएस कुंवर ने फरवरी से प्रतिदिन के आधार पर बिलिंग  करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से ही घरेलू बिलिंग का त्रुटिपूर्ण फार्मूला होने से कई बार कम यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अधिक यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा था। कई मौकों पर 44 दिन में 325 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ता को और 46 दिन में 351 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं से 160 रुपये तक अधिक मूल्य चुकाना पड़ता था। वहीं 16 से 45 दिन में बिलिंग होने पर पूरे माह और 46 दिन में बिलिंग होने पर दो माह का पूरा फिक्स चार्ज देना पड़ता था, जिससे ऐसे उपभोक्ताओं को सालभर में 12 माह से अधिक का फिक्स चार्ज भी देना पड़ रहा था। अभी तक एक माह का बिजली का बिल 45 दिन पर तय होता है। बिल दो माह में आता है। कई बार 50 दिन और कभी 65 दिन पर दो माह का बिल आता है। इससे 50 से 65 दिन के भीतर बिजली उपभोक्ताओं की बिजली खपत 400 यूनिट से ऊपर चली जाती है। इतनी यूनिट होने की वजह से प्रति माह उपभोक्ताओं को 135 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता है। बिजली यूनिट की दर भी यूपीसीएल के टैरिफ के हिसाब से 5.40 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से लगती है।

अब यह बिल 25 से 35 दिन के भीतर आएगा। इससे उपभोक्ता को 200 यूनिट के हिसाब से पैसा देना होगा। यूनिट कम होने की वजह से यहां फिक्स चार्ज भी 80 रुपये ही लगेगा। प्रति यूनिट के हिसाब से भी 5.40 के बजाए 3.45 रुपये भुगतान करना होगा। 351 यूनिट पर उसका बिल 1456.65 रुपये आता है। अगर एक उपभोक्ता को 38 दिन पर बिल जारी किया गया तो 325 यूनिट पर 1616.25 रुपये बिल आता है। दरअसल, 351 यूनिट वाले से 200 यूनिट के 2.80 रुपये और 151 यूनिट का चार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला गया। इसी हिसाब से फिक्स चार्ज लिया जाता है। 325 वाले उपभोक्ता से 100 यूनिट का 2.80 रुपये, 101 से 200 यूनिट का चार रुपये प्रति यूनिट और 125 बची हुई यूनिट का 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान लिया जाता है। यानी कम यूनिट खर्च वाले से ज्यादा बिल और ज्यादा खर्च वाले से कम बिल। यह विषमता इस आदेश के बाद खत्म हो जाएगी। मोटे तौर पर देखें तो 400 यूनिट वाले उपभोक्ता को 300 रुपये से अधिक का फायदा होगा।

बिलिंग को लेकर उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी काे खत्म करने के लिए चार साल पहले लड़ाई शुरू हुई थी। सतपुली के सामाजिक कार्यकर्ता चैन सिंह रावत पिछले चार वर्षों से समाधान पोर्टल, सीएम पोर्टल और पीएमओ समेत कई मंचों पर यह समस्या उठा चुके थी। उन्होंने नवंबर 2021 में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद यूपीसीएल ने नया फार्मूला लागू किया है। नए फार्मूले से उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज और एनर्जी चार्ज से हो रहे नुकसान और अनियमितता से छुटकारा मिल जाएगा। अब घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली खपत और दिनों के अनुसार ही मूल्य देना होगा।

सफर: रेलवे ने 327 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया

सफर: रेलवे ने 327 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है। लोग महीनों पहले ही कहीं भी जाने का प्लान बना लेते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार ही रिजर्वेशन कर लेते हैं। ताकि इससे बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन, कई बार रेलवे कई ट्रेनों के रूट या तो डायवर्ट कर देती है या ट्रेनों को कैंसिल कर देती है। इसका कारण खराब मौसम हो सकता है। कई बार ठंड, तूफान, बारिश, कोहरे आदि के कारण रेलवे को ट्रेन रद्द करने का फैसला लेना पड़ता है। कई बार ट्रेन के पटरियों की मरम्मत के कारण भी रेलवे ट्रेन कैंसिल कर देता है।ट्रेन कैंसिल हो जाने पर लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले कैंसिल या डाइवर्ट ट्रेन की लिस्ट जरूर जांच लें। वरना बाद में आप बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि आज यानी 22 फरवरी 2022 को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से 327 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है। वहीं 27 ट्रेनों को या तो आशिंक तौर पर कैंसिल किया गया है या उसके रूट को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आज के दिन आप भी कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो कैंसिल ट्रेन की लिस्ट जरूर जांच लें। इससे बाद में आप रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटकर आने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं किस तरह चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट।

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला    

बृजेश केसरवानी      

प्रयागराज। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। पांचवे चरण के चुनाव का प्रचार कर रहे अखिलेश ने कहा, झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं। लेकिन जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, हमारे बाबा की भाषा सुनी आपने। ये कुंभ की धरती है। यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे।सपा सुप्रीमो ने कहा, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है। सरकारी विभागों में 11 लाख पद रिक्त हैं। सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे। 69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है। उसमें न्याय देने का काम किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा, महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेंगे।100 नंबर जो 112 हो गई है। उसका बीजेपी ने कबाड़ा कर दिया है। सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे। ट्राइबल लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे और उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा, अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया। गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं। लेकिन लगातार लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं, जो पहले भागे थे वो भी कहां के थे। जो अभी भागा वो भी कहां का है।


फिल्म 'थार' में अनिल के साथ काम करेंगे हर्षवर्धन

फिल्म 'थार' में अनिल के साथ काम करेंगे हर्षवर्धन     

कविता गर्ग      

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर थ्रिलर फिल्म 'थार' में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम करते नजर आयेंगे। नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज थ्रिलर फिल्म 'थार' की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म 'थार अस्सी के दशक की कहानी है। यह कहानी सिद्धार्थ यानी हर्षवर्धन कपूर की है। पुष्कर में नौकरी के लिए शिफ्ट होने के बाद, सिद्धार्थ अपने अतीत का बदला लेने के लिए सफर पर निकल पड़ता है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। राज सिंह चौधरी के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है।

केएफसी नेटवर्क और नेटफ्लिक्स ने मिलकर 'थार ' को बनाया है। फिल्म के निर्माता और अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, "हमने थार के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है। स्क्रीन पर हम हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी देखते हैं और ऑफ-स्क्रीन हम निर्देशक राज सिंह चौधरी को महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू करते हुए देखते हैं अभिनेता और निर्माता के रूप में, मैंने हमेशा नई सामग्री के साथ आगे बढ़ाने और यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की है।

एमपी: मांस व शराब की बिक्री पर लगेगा प्रतिबंध

एमपी: मांस व शराब की बिक्री पर लगेगा प्रतिबंध    

मनोज सिंह ठाकुर       

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर सहित दो शहरों को ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित करते हुए कहा कि वहां मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। चौहान ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल से 285 किलोमीटर दूर दमोह जिले में स्थित कुंडलपुर में जैन समुदाय के पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेते हुए यह घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि (जैन साधु) आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से मैं कुंडलपुर और बांदकपुर (दोनों दमोह जिले में) को पवित्र क्षेत्र घोषित कर रहा हूं, जहां मांस और शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बांदकपुर शहर भगवान शिव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। चौहान ने कहा कि विद्यासागर महाराज की इच्छा के अनुसार प्रदेश सरकार एक वर्ष के अंदर चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में शुरु करेगी।

उन्होंने नागरिकों से गौ रक्षा के काम में आगे आने और बेहतर पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने की भी अपील की। इस महीने की शुरुआत में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि प्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हिंदी में शुरू करेगी।

‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिए मोइली नामित

‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिए मोइली नामित   

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल के अमर पटनायक के नाम ‘संसद रत्न पुरस्कार 2022’ के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। ‘प्राइम प्वांइट फाउंडेशन’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संस्था की निर्णायक समिति ने तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एच.वी. हांडे और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए नामित किया है। इसके साथ ही कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम से संबंधित संसद की चार समितियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि जिन 11 सांसदों के नामों को ‘संसद रत्न पुरस्कार’ के लिए सूचीबद्ध किया गया है उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं। बयान के मुताबिक, राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए ‘संसद विशिष्ट रत्न’ पुरस्कार दिया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा, भाजपा के विद्युत बरन महतो, हिना गावित और सुधीर गुप्ता के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए संसद रत्न पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को ‘वर्तमान सदस्य’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में ‘अवकाशप्राप्त सदस्य’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। ‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन’ के संस्थापक प्रमुख के. श्रीनिवास ने बताया कि वर्तमान लोकसभा के आरंभ से लेकर पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र के दौरान कामकाज के आधार पर सांसदों को इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह-अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने की।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...