मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-137, (वर्ष-05)
2. बुधवार, फरवरी 23, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम-27+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

भाजपा की खड़ीं खटिया, नेताओं की जुबान घटिया

भाजपा की खड़ीं खटिया, नेताओं की जुबान घटिया      

संदीप मिश्र         

रायबरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जनता ने जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खटिया खड़ी की है, तब से उनके नेताओं की जुबान घटिया हो गयी है। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी मनोज पांडे के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान तुकबंदी करते हुये उन्होने कहा " जब से जनता ने खड़ी की भाजपाइयों की खटिया तब से इनके बयान हो गए घटिया।" जनता के दिलोदिमाग में भाजपा के खिलाफ बह रहे 440 वोल्ट के करंट को उनके नेता समझ नही पा रहे हैं। इनके सभी नेता झूठ बोलते हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा के छोटे से बड़े नेता झूठ बोलने में माहिर है जिन्होंने कहा था किसानों की आय दुगनी कर देंगे, अब हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज से चलेगा। भाजपा के राज में किसान, नौजवान और हर वर्ग के लोग परेशान हैं। लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले तीन चरणों की वोटिंग देख कर घबराए हुए हैं। आज लोगो के सामने छुट्टा जानवर की समस्या है, बेरोजगारी की समस्या है। आज डीज़ल-पेट्रोल महंगा हो गया है।

प्रत्याशियों के समर्थन में होगीं अखिलेश की जनसभा

प्रत्याशियों के समर्थन में होगीं अखिलेश की जनसभा    

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। करछना विधान सभा के भीरपूर अन्ताहिया मजरा गढ़वा खुर्द मिर्ज़ापुर मार्ग पर 22 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रयागराज के जमुनापार विधानसभा के सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा होगी। सभा स्थल पर हैलिपैड मंच और लोगो के बैठने की व्यवस्था देखने ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन करछना से सपा प्रत्याशी कुँवर उज्जवल रमण सिंह सहित बड़ी संख्या मे सपा पदाधिकारियों ने जनसभा स्थल की व्यवस्था का जायज़ा लिया। महानगर मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी के अनुसार, अखिलेश यादव अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ से प्राईवेट वायुयान से प्रस्थान कर प्रयागराज हवाई अड्डे पर आगमन होगा। सभा स्थल से हेलिकाप्टर से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे। 
ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने बताया की सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के लिए लगभग पचास हज़ार कुर्सीयों की व्यवस्था सहित विशाल जनसभा मंच गाड़ीयों की पार्किंग पेयजल व लंच पैकेट की व्यवस्था के साथ उच्च स्तरिय साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। मंच के पीछे हैलिपैड बनाया जा रहा है। जहाँ से सीधे मंच पर अखिलेश यादव पहुंच सके। इस कारण चारों ओर से बैरिकेटिंग रहेगी। सभी प्रकार की तय्यारी ज़ोर शोर से जारी है। 
सभा स्थल पर व्यवस्था देखने ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ,पूर्वमंत्री विधायक करछना कुँवर उज्जवल रमण सिंह ,स्टार प्रचारक नरेन्द्र सिंह ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव, राम मिलन यादव ,तारिक सईद अज्जू ,आर एन यादव, विनय कुशवाहा ,सै मो.अस्करी,मो. इसराइल ,राकेश यादव ,सूर्यदीप यादव, हर्षित पाण्डेय ,नवीन यादव, मो.अज़हर ,डॉ. मुस्तफा सिद्दीकी ,सै.मो.हामिद अली, अब्दुल्ला तेहामी, मो.राशिद, जयभारत यादव, अमित कुमार यादव, साक़िब सिद्दीकी आदि नेतागण शामिल रहे।

प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज   

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिलें में अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहे बिल्डरों का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। राज नगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में बिल्डरों ने बैंक में गिरवी रखे, एक फ्लैट को बेच दिया। खरीदार को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला। जब उसने अपने फ्लैट के दरवाजे पर बैंक का नोटिस चिपका पाया। इस मामले में फ्लैट मालिक ने अजनारा इंडिया के निदेशकों और प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ नन्द ग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी एड्रेसेज सोसायटी निवासी दीपक कुमार ने राजनगर एक्सटेंशन की ही अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में एक फ्लैट बुक किया था। इस फ्लैट के लिए सितंबर 2020 में 18.84 लाख रुपये का भुगतान एक एग्रीमेंट किया गया था। बिल्डर ने एग्रीमेंट के दौरान फ्लैट पर किसी प्रकार के लोन की बात नहीं बताई थी। दीपक ने बताया कि अक्तूबर 2021 में बैंक के कर्मचारी उनके फ्लैट पर लोन बकाया का नोटिस चिपका कर चले गए। पीड़ित फ्लैट मालिक का कहना है कि प्रापर्टी डीलर रोहित डागर के माध्यम से फ्लैट का एग्रीमेंट हुआ था। जबकि फ्लैट के फर्जी दस्तावेजों पर विजया सहदेव के हस्ताक्षर थे।

गाजियाबाद को पॉलिथीन मुक्त बनाए रखना, अपील

गाजियाबाद को पॉलिथीन मुक्त बनाए रखना, अपील 

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। जिला नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ वृहत स्तर पर चालान काटने की कार्यवाही चल रही है।साथ ही पूरे शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाए रखने के लिए भी अपील की। डॉ. मिथिलेश ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के क्रम में शहर में लगातार गंदगी फैलाना वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

इसी क्रम में सोमवार को वसुंधरा जोन के अंतर्गत गंदगी फैलाने डस्टबिन का प्रयोग ना करने तथा अतिक्रमण करने पर चालान काटकर ₹20,700 रुपए की वसूली की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने स्वयं वसुंधरा जोन में उपस्थित होकर बाजारों में दौरा किया गया। उन्होंने दुकानदारों को डस्टबिन का प्रयोग करने की हिदायत दी गई।

सरकार ने देश के भविष्य को जोखिम में डाला: राहुल

सरकार ने देश के भविष्य को जोखिम में डाला: राहुल    

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बाल कल्याण के लिए बजट आवंटन को 50 प्रतिशत घटा कर देश के भविष्य को जोखिम में डाल दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार ने बाल कल्याण के लिए बजट को आधा करके भारत के भविष्य को जोखिम में डाल दिया है। 

‘मोदी मित्रों’ की आय में बेतहाशा बढ़ोतरी से इसकी तुलना करिए। यह पता करना बहुत आसान है कि यह सरकार किसके लिए काम कर रही है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह कहा। खबर में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में बच्चों के लिए आवंटन की हिस्सेदारी 2.35 प्रतिशत है। जो 2013-14 में 4.64 प्रतिशत थी।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 103 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 103 नए मामलें मिलें       

पंकज कपूर         
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना केसों में कमी आई है। लेकिन, कोरोना मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 103 नए मामलें मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या चार लाख 35 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7674 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में दो, चमोली में एक, चम्पावत में एक, देहरादून में 32, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 17, पौड़ी में 15, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में एक, यूएस नगर में 13 और उत्तरकाशी जिले में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले के तीन अलग अलग अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई। 
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे व आईसोलेशन में रह रहे 626 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 1069 रह गई है। सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों की लैब से 7813 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई। जबकि 10 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.3 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को राज्य में 18 हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई।

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...