सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
दूसरा चक्र: भारतीय टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया
'पॉक्सो' के हत्यारे को फांसी की सजा देने की अपील
'पॉक्सो' के हत्यारे को फांसी की सजा देने की अपील
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में देहरादून की नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मृत्युदंड सजायाफ्ता ने पोक्सो न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि वो उस दौरान घायल था और ऐसा नहीं कर सकता था। न्यायालय में सोमवार को इस मामले में अभियुक्त और मैडिकल टीम मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के सम्मुख उपस्थित हुई थी।
लेकिन, न्यायालय ने 28 फरवरी की तिथि तय कर दी है।
देहरादून की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पॉकसो अदालत से मृत्युदंड के आदेश को अभियुक्त ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी। अभियुक्त ने दुष्कर्म और हत्या करने के लिए देहरादून की पॉक्सो न्यायालय के हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ अपील दायर की। उसने कहा कि घटना के दौरान वो बुरी तरह से घायल थे और ऐसा कर ही नहीं सकते थे, उन्हें झूठा फंसाया गया है।
प्रौद्योगिकी मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ
प्रौद्योगिकी मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ
अमरावती। आंध्र प्रदेश के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को तड़के हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके एक करीबी सहायक ने यह जानकारी दी। वह 50 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। गौतम रेड्डी दुबई में 10 दिन बिताने के बाद, हाल में हैदराबाद लौटे थे। आंध्र प्रदेश उद्योग विभाग ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए दुबई एक्स्पो में एक स्टॉल लगाया था। गौतम रेड्डी पूर्व सांसद मेकापति राजमोहन रेड्डी के बेटे थे।
अपोलो अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गौतम रेड्डी को घर में बेहोश होने के बाद सुबह सात बजकर 45 मिनट पर अस्पताल लाया गया। बयान में कहा गया है। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वह सांस नहीं रहे थे और उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। हमारे आपातकालीन विभाग ने उन्हें तत्काल सीपीआर दी और जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा। 90 मिनट से अधिक समय तक सीपीआर की गयी। हमारे काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
'गृहमंत्री' ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया
'गृहमंत्री' ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया
संदीप मिश्र
पीलीभीत। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा जब वो संसद में धारा 370 हटाने के लिए बिल पेश कर रहे थे तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विरोध करते हुए कहा था कि अगर ऐसा करोगे तो खून की नदियां बह जाएंगी। धारा 370 हट गई और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। खून की नदियां तो छोड़ो कहीं किसी की कंकड़ चलाने तक की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू किसे डरा रहे हो, हम नहीं डरते आपसे।
पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में शहर विधायक संजय गंगवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पीलीभीत देशभक्तों की भूमि है। यहां दशम गुरू ने अपने पवित्र कदम इस जमीन पर रखे थे और उनके साहबजादों ने भी देश के लिए बलिदान दिया था, इसे भला कौन भूल सकता है।
21 को मनाया जाता है 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस'
21 को मनाया जाता है 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस'
भाषा के माध्यम से ही हम एक-दूसरे से बात करते हैं और फीलिंग को समझ पाते हैं। सोच कर देखिए अगर भाषा ही नहीं होती तो क्या होता और वो भी मातृभाषा ? क्योंकि सबसे पहले वो ही भाषा बोलना सीखते हैं। जो हमारे परिवार में बोलीं जाती है। अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान और जागरुकता फैलाना है। विश्व भर में 21 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाने के विचार को साल 1999 में यूनेस्को के आम सम्मेलन में मंजूरी दी गई थी और यह दिन साल 2000 से दुनिया भर में मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन को एक खास थीम के जरिए मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय ‘बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर’ है और यह बहुभाषी शिक्षा को आगे बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की संभावित भूमिका को उजागर करेगा।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'
उपनिदेशक के 3 ठिकानों पर 'ईओयू' की छापेमारी
उपनिदेशक के 3 ठिकानों पर 'ईओयू' की छापेमारी
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सरकारी पद पर रहते हुए अवैध ढंग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उपनिदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, पटना सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर सोमवार को एक साथ छापेमारी कर रही है। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने सोमवार को यहां बताया कि सिन्हा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर 17 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।इसके बाद इसी को लेकर आज अलग-अलग टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है।
सिन्हा के तीन ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है। औरंगाबाद जिले के पैतृक गांव योद्धाबिगहा, राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके में वेद नगर मुहल्ले के किराए के मकान, जहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है।
नियुक्ति: बंबई एचसी ने जनहित याचिका खारिज की
नियुक्ति: बंबई एचसी ने जनहित याचिका खारिज की
कविता गर्ग
मुंबई। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के पद पर रजनीश सेठ की नियुक्ति के बाद बंबई उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। जिसमें आईपीएस अधिकारी सजंय पांडे को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जतायी गयी थी। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने उच्च न्यायालय में इस साल 18 फरवरी को जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) की एक प्रति पेश की। जिसमें सेठ की नियुक्ति की सूचना दी गयी है।
उन्होंने पीठ को बताया कि सेठ ने 18 फरवरी को पदभार संभाल लिया है। कुम्भकोणी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा पद के लिए भेजे गए तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों में से एक सेठ की नियुक्ति कर दी है। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने जनहित याचिका का निपटारा कर दिया।
महाराष्ट्र में शीर्ष पुलिस पद पिछले साल जनवरी में खाली हो गया था जब डीजीपी सुबोध जायसवाल ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए बीच में ही यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्त कर दिया गया। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सबसे वरिष्ठ अधिकारी पांडे को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया था। वकील दत्ता माने ने एक जनहित याचिका दायर कर दावा किया था कि पांडे को कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाना पुलिस सुधारों पर उच्चतम न्यायालय के 2006 के आदेश का उल्लंघन है और डीजीपी के कार्यवाहक या तदर्थ पद के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...