सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

4 प्रतिशत से अधिक टूटें इंटरग्लोब एविएशन के शेयर

4 प्रतिशत से अधिक टूटें इंटरग्लोब एविएशन के शेयर  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। राकेश गंगवाल के इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई। गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। यह इंडिगो की मूल कंपनी है। 

गंगवाल इंडिगो के सह-प्रवर्तक हैं। गंगवाल ने कहा है कि वह अगले पांच साल के दौरान एयरलाइन में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी घटाएंगे। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 4.47 प्रतिशत टूटकर 2,025.45 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.31 प्रतिशत के नुकसान से 2,025.2 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

बजट प्रस्तावों से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा: मंत्री

बजट प्रस्तावों से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा: मंत्री   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य टिकाऊ पुनरुद्धार का है। देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार को बजट-बाद परिचर्चा में वित्त मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए बजट प्रस्तावों से अर्थव्यवस्था पर गुणात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसे समय तैयार किया गया है। जब अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबर रही है। सीतारमण ने कहा कि हम एक सतत या टिकाऊ पुनरुद्धार चाहते हैं। 

बजट में वृद्धि के पुनरद्धार पर जोर दिया गया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर टिकाऊ पुनरुद्धार और एक अनुकूल कर व्यवस्था के बारे में भी संदेश है।” वित्त मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से सरकार महामारी के दौरान प्रभावित लोगों को मदद कर पाई। सरकार इस बात पर भी गौर कर रही है कि कैसे डिजिटल समाधानों का इस्तेमाल शिक्षा और कृषि क्षेत्र में किया जा सकता है। सीतारमण ने कहा कि सरकार नवोन्मेषण को बढ़ावा देना चाहती है। इसके अलावा स्टार्टअप कंपनियों को भी सरकार का समर्थन जारी रहेगा।

मुस्लिमों को 'टिकट' नहीं देने पर जवाब दिया: गृहमंत्री

मुस्लिमों को 'टिकट' नहीं देने पर जवाब दिया: गृहमंत्री   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब दिया। यूपी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा, वोटों के ध्रुवीकरण, 80 बनाम 20 जैसे तमाम बातों को लेकर उन्होंने पार्टी का मंतव्य स्पष्ट किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने नेटवर्क-18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में यूपी चुनाव से जुड़े कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। साथ ही यह दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर फिर से सरकार बनाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी धर्मों और जातियों के लिए विकास की योजनाओं पर काम हुआ।उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, सभी वर्गों के लिए काम किया। गृह मंत्री ने यूपी के साथ-साथ देश के चार अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन की वजह बताई।

भाजपा ने केवल 'आदिवासियों' का शोषण किया

भाजपा ने केवल 'आदिवासियों' का शोषण किया     

दुष्यंत टीकम  
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के 3 दिवसीय बस्तर दौरे को लेकर आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि उनका दौरा केवल फोटो खिंचाने वाला है। उनके प्रवास से कोई असर आने वाले चुनाव में नही होगा। कवासी लखमा ने भाजपा के 15 साल की सत्ता पर सवाल उठाया हुए कहा कि जितना तकलीफ आदिवासियों को 15 साल में हुआ है, वो कभी नहीं हुआ। 
भाजपा ने केवल आदिवासियों का शोषण किया है।इसलिए जितना भी जनता के बीच भाजपा वाले जाएंगे नुकसान भाजपा का ही होगा।  कवासी लखमा के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे ने पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे पर सवाल उठाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने पर सवाल खड़ा किया था।कवासी लखमा ने भाजपा के 15 साल की सत्ता पर सवाल उठाया हुए कहा कि जितना तकलीफ आदिवासियों को 15 साल में हुआ है, वो कभी नहीं हुआ। भाजपा ने केवल आदिवासियों का शोषण किया है।
इसलिए जितना भी जनता के बीच भाजपा वाले जाएंगे नुकसान भाजपा का ही होगा। कवासी लखमा के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे ने पुरंदेश्वरी के बस्तर दौरे पर सवाल उठाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने पर सवाल खड़ा किया था।

विश्व: कोरोना मृतकों की संख्या-58.8 लाख से अधिक

विश्व: कोरोना मृतकों की संख्या-58.8 लाख से अधिक  

अखिलेश पांडेय      
वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 42.41 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 58.8 लाख से ज्यादा की मौत हुई है। जबकि 10.35 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 424,154,537, 5,886,306 और 10,350,372,260 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,476,869 और 935,331 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,822,473 मामले हैं जबकि 511,903 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,218,180 मामले हैं जबकि 644,592 लोगों की मौत हुई हैं।

अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों में नम्रता

अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों में नम्रता      

कविता गर्ग     
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी म्यूजिक वीडियो तक अपने हुस्न के जलवे बिखेर रहीं नम्रता मल्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई हैं। इसी कारण अब वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई। नम्रता ने 31 साल उम्र में इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। इसका सिर्फ और सिर्फ एक कारण है उनकी बोल्डनेस। अब लोग उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
पिछले कुछ समय से नम्रता अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं नम्रता ने एक बार फिर से लोगों के होश उड़ा दिए हैं। बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि नम्रता ने इस बार हॉटनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हाल ही में नम्रता अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ब्रा पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्राउजर पेयर किया है। उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। ब्लैक कपड़ों के साथ नम्रता ने ब्लैक बूट्स भी कैरी किए हैं। 
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप किया है। यहां नम्रता ने बालों को खुला छोड़ उसपर हेयरबैंड लगाया है।नम्रता ने एक साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात ये है कि हर फोटो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। शेयर की गई इन तस्वीरों में नम्रता की अदाएं देखने लायक हैं। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इन तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती हुई नम्रता ने महफिल लूट ली है। यहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

परीक्षाओं को रद्द किए जाने की याचिका पर सुनवाई

परीक्षाओं को रद्द किए जाने की याचिका पर सुनवाई     

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट राज्यों के बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई सहित सभी बोर्ड्स की फिजिकल परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 15 से अधिक राज्यों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों द्वारा दायर याचिका में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की मांग की गई है। 
पिछले साल, सीबीएसई, सीआईएससीई, अन्य राज्य बोर्डों ने वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने का फैसला लिया था। छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक परीक्षा और बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक तय मानक के आधार पर किया गया।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। 
टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...