रविवार, 20 फ़रवरी 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 144 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 144 नए मामलें मिलें       

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 144 नये मामले सामने आए है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 144 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 50 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई।

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया

खेल: 'टेनिस खिलाड़ी' मिर्जा ने हार का सामना किया     

मोमीन मलिक       

आबूधाबी। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दबदबा बनाने के बावजूद सानिया और हरादेका की जोड़ी को यूक्रेन की ल्युडमाइला किचेनोक और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-2, 2-6, 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत और चेक गणराज्य की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने 11 ब्रेक प्वॉइंट बचाए। 

जबकि पहले सेट में 3 में से 2 ब्रेक प्वॉइंट जीतकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बनाई। सानिया मिर्जा और हरादेका हालांकि लय बरकरार रखने में नाकाम रही और किचेनोक तथा ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया और फिर मैच भी अपने नाम किया। सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था। तीन मिक्स्ड डबल्स सहित 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा।

कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी करीना: शो

कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी करीना: शो   

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कलर्स चैनल पर आने वाले शो 'स्पाई बहू' में कथावाचक की भूमिका में नजर आयेगी। कलर्स चैनल रोमांचक लव स्टोरी 'स्पाई बहू' लेकर आ रहा है। 'करीना कपूर'स्पाई बहू' के नए प्रोमो के लिए कथावाचक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस प्रोमो में करीना 'स्पाई बहू' के मुख्य कलाकारों सेजल (सना सैय्यद) और योहान (सेहबान अजीम) से दर्शकों का परिचय कराती नजर आएंगी। वहीं शो में सना और सेहबान का किरदार किस तरह से दूसरों से अलग और खास है, ये भी बताएंगी।

'स्पाई बहू' शो को लेकर करीना कपूर खान ने कहा, "मैं प्रेम कहानियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, कौन नहीं है? कुछ आनंदमय यानी दिलचस्प और दिल को छू लेने वाले हैं जबकि कुछ आकर्षक और रहस्यमय हैं। नया शो 'स्पाई बहू' एक ऐसी ही आकर्षक प्रेम कहानी है। जासूस, सेजल और एक संदिग्ध आतंकवादी, योहन जिसने मुझे मोहित कर लिया है। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आएगी और इस पावर-पैक शो का आनंद लेंगे।"

बताया जा रहा है कि 'स्पाई बहू' की कहानी में सेजल, जो कि एक जासूस होती है। उसे एक संदिग्ध आतंकवादी योहान से प्यार हो जाता है। यहीं ये उनके बीच असामान्य प्रेम कहानी आगे बढ़ाती है। दोनों ही एक दूसरे की असलिया जाने बेखबर प्यार में आगे बढ़ने लगते हैं। वहीं सेजल और योहन दोनों ही राज़ छुपाते हैं और एक ऐसा जोखिम उठाने जा रहे हैं जो उनके रिश्ते को बना या बिगाड़ सकता है। इस शो को अश्विनी यार्डे के विनी यार्ड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। अयूब खान, शोभा खोटे, भावना बलसावर जैसे किरदार इस शो में नजर आएंगे।

हादसा: चंबल नदी में गिरीं कार, 8 लोगों की मौंत

हादसा: चंबल नदी में गिरीं कार, 8 लोगों की मौंत      

नरेश राघानी      

जयपुर। राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से रविवार को आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया। यह बारात के लोग बताते जा रहे हैं और मृतकों में दूल्हा भी हो शामिल होने की आंशका जताई जा रही है। बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी।

अभिनेत्री पलक ने 'पिंक ड्रेस' में फोटोशूट करवाया

अभिनेत्री पलक ने 'पिंक ड्रेस' में फोटोशूट करवाया    

कविता गर्ग         

मुंबई। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फिर चाहे उनका गाना हो, डांस हो या फिर उनका स्टाइल। सभी कुछ उनके फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में पलक तिवारी ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि तस्वीरें देख फैंस अपने आप पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।

इन तस्वीरों में पलक तिवारी बेहद टाइट पिंक कलर की ड्रेस पहने हुई हैं। इस ड्रेस को पहनकर पलक ने दीवार के सहारे खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। इन पोज को देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं।

सीएम वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे

सीएम वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे    

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। लेकिन मतदान के बाद से वह खुद को मुख्यमंत्री बनाने या घर बैठने की बात कहते नजर आने लगे थे। वहीं, इन सबके बीच उन्होंने फिर से दलित सीएम का राग आलापना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई है।

मतदान खत्म होते ही हरीश रावत मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव से पहले हरीश रावत ने किसी दलित को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की थी और इसके ठीक बाद उन्होंने यशपाल आर्य और उनके बेटे को कांग्रेस में शामिल करवाया था। इसके बाद हरीश रावत का नया बयान आया कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे। उसके कुछ ही दिनों बाद सब ने देखा कि कैसे हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए पार्टी पर दबाव बनाया और खुद के मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने की बात तक कह डाली।

6,000 रुपये में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी

6,000 रुपये में चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी 

इकबाल अंसारी       
अगरतला। त्रिपुरा के एक अध्यापक ने खुद को वैलंटाइन्स डे पर चांद पर एक एकड़ जमीन तोहफे में देने का दावा किया है। इस व्यक्ति का कहना है कि वह बॉलीवुड स्टार्स से प्रेरित है। जिन्होंने भी चांद पर खुद की प्रॉपर्टी खरीद रखी है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, सुमन देबनाथ ने इंटरनेशनल लूनर सोसायटी से करीब 6,000 रुपये में चांद पर जमीन खरीदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देबनाथ ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स के पास चांद पर अपनी जमीन होती है। वे उनसे प्रेरित थे, लेकिन उन्होंने खुद को विकल्प तलाश करने से रोका, क्योंकि उन्हें लगता था कि कीमतें बहुत ज्यादा और उनकी पहुंच से बाहर होंगी।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...