'भाजपा' सरकार बनने पर माफियाओं की विदाई तय
अमित शर्मा
चंडीगढ़। रविवार को पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है। यहां भाजपा सरकार बनने पर रेत और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले माफियाओं की विदाई होगी। गरीब की तकलीफ दूर हो और उसका जीवन आसान बने , ये हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिये। किसान को बेहतर फसल , कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिये हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। पारदर्शी सरकार आई तो पंजाब में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। ना उद्योगों को पलायन करना पड़ेगा और ना नौजवानों को अपना गांव , अपने दोस्त , अपने बूढ़े मां बाप , अपने खेत खलिहान छोड़कर पंजाब से बाहर जाना पड़ेगा।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अबोहर की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुये कही। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अनाज की रिकॉर्ड खरीद की है। पंजाब के सीएम चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भैया’ वाले बयान पर पलटवार करते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आयी है। यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया उस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, जिसे पूरे देश ने देखा। अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं ? यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां हमारे उत्तरप्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत ना करते हों। यह गुरु रविदास और गुरु गोबिंद सिंंह की धरती का अपमान है।
पीएम ने कहा ‘इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लागू करने की कई वर्षों से मांग की जा रही थी , लेकिन उन्होंने फाइल दबाये रखी और कांग्रेस सरकारों ने केवल झूठ बोला। जब केंद्र में उनकी सरकार बनीं तो उसने आयोग की सिफारिशों को लागू किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अनाज की रिकॉर्ड खरीदारी हुई।प्रधानमंत्री ने पंजाब में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुये कहा कि राज्य में हर कारोबार पर माफिया का कब्जा हो गया है। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण पंजाब में कोई भी निवेश करने के लिये तैयार नहीं है। अब पूरे पंजाब में एक ही आवाज उठ रही है और वह आवाज है कि भाजपा नीत गठबंधन को जीत दिलाकर ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार बनायी जाये। कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है , वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है। ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है। आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि 84 के दंगों के समय कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे ? ये बात आपसे ज्यादा और कौन जान सकता है। मैं उस वक्त गुजरात में था , एक भी सिख परिवार को तकलीफ नहीं होने दी। पीएम ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की कार्बन कॉपी बताते हुये कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनायी। उन्होंने दिल्ली के गली-मोहल्लों में ठेके खुलवा दिया हैं , इसलिये उनसे पंजाब में नशा खत्म करने की उम्मीद करना बेकार है। पीएम मोदी ने कहा ‘डबल इंजन सरकार का अर्थ तेज विकास है। डबल इंजन सरकार का अर्थ कारोबार को बढ़ावा देना , नौकरियां देना और स्वरोजगार के नये अवसर पैदा करना है।
‘हमें एक मौका दीजिये , मुझे पांच साल दीजिये और फिर देखिये कि डबल इंजन की सरकार पंजाब को कैसे विकास के मार्ग पर तेजी से आगे ले जायेगी।उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जिसमें नई सोच और नजरिया हो। किसान समुदाय कम निवेश में अच्छी उपज चाहता है , जिसे भाजपा सरकार सुनिश्चित कर सकती है। सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण कोई भी उद्योगपति पंजाब में निवेश करने को तैयार नहीं है।अगर पंजाब चुनाव 2022 में बीजेपी सत्ता में आती है तो केंद्र और राज्य में ‘डबल इंजन सरकार’ राज्य में निवेश सुनिश्चित करेगी। पीएम ने कहा कि ये पंजाब में मेरी आखिरी रैली है। मैं जहां-जहां गया वहां से यही दिख रहा है कि पंजाब के लोगों ने ठान लिया है कि वो डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति की भावना से पंजाब के विकास की प्रेरणा ले। पंजाब की सुरक्षा और विकास के संकल्प व समर्पण के साथ भाजपा आपके सामने आई है , उसे पांच साल दें। जनसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी सरकार के मिशन का उल्लेख करते हुये विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने अंत में एक बार पुनः राज्य के समग्र विकास के लिये भाजपा नीत गठबंधन को सत्ता में लाने की अपील की।