रविवार, 20 फ़रवरी 2022

भाजपा नेता पर 'गोपनीयता' भंग करने का आरोप

भाजपा नेता पर 'गोपनीयता' भंग करने का आरोप     

संदीप मिश्र        

कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को चल रहे मतदान के दौरान कानपुर की मेयर और भाजपा नेता प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने निर्वाचन नियमों के तहत उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे कानपुुर के हडसन स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंची थीं। इस दौरान ईवीएम में वोट देते हुये मेयर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। तस्वीर में वह एक दल को मतदान करते हुए दिख रही हैं।

इस पर कानपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पांडे द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन नियमों के तहत उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। शर्मा ने मतदाताओं से निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है। गौरतलब है कि मतदान करते हुये ईवीएम की फ़ोटो खींचना, निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है। इस संबंध में मेयर पांडे ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इसकी जानकारी करेंगी कि वोट डालते समय उनकी फोटो किसने खींचकर वायरल कर दी। 

इस बीच कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 121 पर मतदाताओं द्वारा किसी दल के लिये किये गये मतदान के एवज में किसी अन्य दल की पर्ची निकलने की शिकायत की गयी। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील कर इसे दुरुस्त करने की मांंग की।कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जवाहरलाल पोलिंग केन्द्र पर कक्ष संख्या 46 व 50 में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटा देर से मतदान शुरु होने की जानकारी मिली है।

योजना: रांची नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी किया

योजना: रांची नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी किया  

मोमीन अहमद      
रांची। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक के तहत बन रहे “लाइट हाउस प्रोजेक्ट परियोजना“ के तहत बन रहे आवासों का आवंटन करने की कवायद तेज हो गई है। रांची नगर निगम ने इसको लेकर आवेदकों को अंतिम नोटिस जारी किया। जिन्होंने मांगे गए जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इसको लेकर सहायक नगर आयुक्त ने संबंधित आवेदकों को 28 फरवरी तक अपना दस्तावेज जमा करने कहा है। 
इसके उपरान्त चयनित लाभार्थियों का लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन की सूचना प्रकाशित करने की बात नगर निगम ने कही है। 
मालूम हो कि रांची के आनी मौजा, मौसीबाड़ी मैदान, पंचमुखी मंदिर के नजदीक, सेक्टर-01, धुर्वा में 1008 आवासों का निर्माण हो रहा है। इन आवासों को निगम क्षेत्र के भूमिहीन/ बेघर/ रेंटर आदि को दिया जाना है। नगर निगम को आवास लेने के लिए कुल 1521 आवेदकों ने आवेदन किया है।

सीएम कार्यालय के अधिकारियों को अधिकार दिया

सीएम कार्यालय के अधिकारियों को अधिकार दिया     

राणा ओबरॉय      

चंडीगढ़। हरियाणा में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अफसरों को नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अलग अलग अफसरों को विभागों का बंटवारा किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सर्वाधिक 16 महकमे संभालेंगे। मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी 11 महकमों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के ओवरआल इंचार्ज रहेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल भी 11 और उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ 13 महकमे संभालेंगे। जबकि ओएसडी सुधांशु गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने महकमों में बदलाव के लिखित आदेश जारी कर दिए। विधायी कार्य से संबंधित सभी मामलों के साथ ही नागरिक संसाधन सूचना, उत्पाद शुल्क और कराधान, सिंचाई, सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, आतिथ्य और सतर्कता, गृह, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड अर्बन एस्टेट्स, जेल, शहरी स्थानीय निकाय, विदेशी सहयोग, उद्योग के अलावा उन सभी महकमों को ढेसी ने अपने पास रखा है। जो किसी अन्य को आवंटित नहीं किए गए हैं।


पीएम सोलर पंप से 80 हजार कमाने का मौका

पीएम सोलर पंप से 80 हजार कमाने का मौका    

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। पीएम सोलर पंप योजना, किसानों को सालाना 80,000 रुपये कमाने का मौका दे रही है। सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए सरकार अब बंजर भूमि का उपयोग करेगी। 1 मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार को 5 एकड़ जमीन की जरूरत है। प्रत्येक 1 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र से उत्पन्न बिजली के अनुसार सालाना आधार पर लगभग 11 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी। सोलर पैनल से 6,600 रुपये प्रति माह लाभ होगा।

बिजली मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के अनुसार डिस्कोम्स इस योजना के माध्यम से उत्पादित बिजली खरीदती हैं। किसान की जमीन पर सोलर पैनल लगाने वाली बिजली कंपनी जमींदार को 30 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करेगी। जो लगभग 6,600 रुपये प्रति माह है।

नए प्रकार का एलपीजी सिलेंडर लान्च: उन्नति

नए प्रकार का एलपीजी सिलेंडर लान्च: उन्नति     

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ग्राहकों के लिए एक नए प्रकार का एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया है। इसे एक समग्र यानि कम्पोजिट सिलेंडर कहा जाता है। इसके कई फायदे हैं। क्योंकि यह वजन में हल्का है और साथ ही इसमें जंग भी नहीं लगती है, तो आइये जानते है इसकी संपूर्ण जानकारी।

एलपीजी कम्पोजिट सिलेंडर तीन स्तरों में बनाया जाता है। जिसमें पहले के अंदर उच्च घनत्व पॉलीथीन की एक परत होती है। यह भीतरी परत पॉलिमर से बने फाइबरग्लास से कोटेड होती है। इसका बाहरी स्तर भी एचडीपीई से बना है। यानि इन सिलेंडरों को पूरी सुरक्षा के साथ बनाया गया है। एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर स्टील से बना हुआ है। कॉम्पैक्ट सिलेंडर की तुलना में यह भारी है। इस कॉम्पैक्ट सिलेंडर में और भी कई खूबियां हैं, जो एक नियमित स्टील सिलेंडर के मुक़ाबले काफी बेहतर है। 

कम्पोजिट सिलिंडर की खूबियां....

  • कम्पोजिट सिलेंडर का वजन 5 किलो और 10 किलो है।
  • यह सिलेंडर पारदर्शी है जिससे आप सिलेंडर में बची हुई गैस की मात्रा देख सकते हैं।
  • इससे उपभोक्ताओं को गैस की मात्रा को देखते हुए अपने अगले रिफिल की योजना बनाने में मदद मिलेगी।
  • कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह क्षतिग्रस्त नहीं होता है जिससे यह सुरक्षित हो जाता है।
  • इस सिलेंडर को आधुनिक किचन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

सीएम अमरिंदर ने 'कांग्रेस' पर जमकर हमला बोला

सीएम अमरिंदर ने 'कांग्रेस' पर जमकर हमला बोला    

अमित शर्मा        

जालंधर। पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे (कांग्रेस) इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं ? जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। जालंधर पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं। जो उनके खिलाफ जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे (कांग्रेस) इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं। जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत देखने को मिलेगी। 

भाजपा-पीएलसी और ढिंढसा गठबंधन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि चरणजीत चन्नी क्या हैं ? क्या वह जादूगर है कि 3 महीने में वह पंजाब में चमत्कार कर सकता है? उन्होंने कहा कि दोनों (चन्नी और सिद्धू) बेकार हैं। आपको बता दें कि पंजाब की 117 सीटों में 93 महिलाओं समेत कुल 1,304 उम्मीदवार हैं। जो अपनी किस्मत की आजमाइश कर रहे हैं और इन तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिसका नतीजा 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, गोवा, मिजोरम और उत्तराखंड के साथ आएगा।

एयर इंडिया के 2 पायलट्स की स्किल पर तारीफ

एयर इंडिया के 2 पायलट्स की स्किल पर तारीफ    

अखिलेश पांडेय          

लंदन/नई दिल्ली। एयर इंडिया के दो पायलट्स की स्किल की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। ये पायलट हैं, कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव, जिन्होंने 18 फरवरी को ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान के बीच एयर इंडिया के दो विमानों को सुरक्षित लैंड करवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अंचित भारद्वाज हैदराबाद से टेकऑफ करने वाली एआई-147 फ्लाइट को उड़ा रहे थे, जबकि आदित्य राव गोवा से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट एआई-145 के पायलट थे। दोनों की तारीफ करते हुए एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि हमारे कुशल पायलट्स ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं।

हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय तूफान यूनिस की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं। इसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने कई फ्लाइट्स को गो अराउंड में रखा था, लेकिन एअर इंडिया के दोनों पायलट्स ने अपने विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया। दोनों फ्लाइ‌ट्स की लैंडिंग को बिगजेट टीवी नाम के यूट्यूब चैनल ने लाइव स्ट्रीम किया था। यूनिस तूफान की वजह से ब्रिटेन में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर कई विमानों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं बेल्जियम और आयरलैंड में भी तूफान की वजह से फ्लाइट्स को रद्द कर किया गया था।

यूनिस तूफान के चलते उत्तर-पश्चिमी यूरोपा में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बदहाल हो गया है और कम से कम 16 लोगों की जान गई है। तूफान प्रभावित देशों में ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड शामिल हैं।यूनिस ने बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम में करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति तेज होने के कारण ब्रिटेन में करीब 2 लाख घरों की बिजली चली गई है। इधर तेज हवाओं से लंदन के इनडोर स्टेडियम ओ2 अरेना की छत उड़ गई है। वहीं तूफान की वजह से लोग अब भी घरों में दुबके हुए हैं।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...