शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

'हॉल ऑफ फेम' का ऐलान करेगा डबल्यूडबल्यूई

'हॉल ऑफ फेम' का ऐलान करेगा डबल्यूडबल्यूई    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी। डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा साल 2022 के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए  का नाम दिया जा सकता है। पिछले करीब तीन दशक से रेसलिंग की दुनिया पर राज़ करने वाले अंडरटेकर को ये बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। अप्रैल महीने में होने वाले रेसलमेनिया 38 से पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम का ऐलान करेगा। तभी अंडरटेकर उर्फ मार्क कैलावे को इसमें शामिल किया जाएगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसको लेकर बयान भी जारी कर दिया है कि साल 2022 के लिए अंडरटेकर ही पहले हॉल ऑफ फेम होंगे।

अंडरटेकर ने साल 1990 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया था और पिछले 30 साल से वह लगातार इसका हिस्सा रहे हैं। 90's के दौर के लिए अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए थे, जिन्होंने हर जगह अपना परचम लहराया। साल 2020 में अंडरटेकर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था, उसी के बाद से वह रिंग में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, कुछ वक्त पहले अमेरिका में हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के लाइव इवेंट में वह दिखाई पड़े थे, लेकिन वहां भी अपनी वाइफ के समर्थन में पहुंचे थे।
अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने 7 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हैं, साल 1991 में उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ जीती थी। जिसमें मेन इवेंट में हल्क होगान को मात दी थी। अंडरटेकर के लिए सबसे बेस्ट उनका औरा रहा, जो तीन दशक तक कायम रहा। यू-ट्यूब पर अंडरटेकर की एंट्री, कॉफिन से बाहर निकलना। इसके अलावा नॉकआउट पंच मारना काफी फेमस है, यही कारण है कि छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र तक के डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स अंडरटेकर के दीवाने रहे हैं। आपको बता दें कि अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलावे है, जो अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले हैं। 56 साल के अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल हैं, जो खुद इस वक्त डब्ल्यूडब्ल्यूई की हिस्सा हैं।

सीएम केजरीवाल ने 40 कवियों का अपमान किया

सीएम केजरीवाल ने 40 कवियों का अपमान किया   
अकांंशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास की तकरार के बीच 40 कवियों ने सीएम को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल ने कवियों का अपमान किया है। इसलिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इस पत्र में चालीस कवियों के नाम हैं।
जिनमें पद्मश्री से सम्मानित के डी नांबदूरी के अलावा दिनेश रघुवंशी, सुरेंद्र नारायण शर्मा 'जलज', नीरज भारद्वाज और गजेंद्र सोलंकी शामिल हैं। दरअसल, केजरीवाल ने कुमार विश्वास के संदर्भ में कवियों पर टिप्णपी की थी। कुमार विश्वास को गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए उन्हें अविश्वसनीय बयान देने वाला बताया था।

कांग्रेस नेता पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया    

इकबाल अंसारी           
हैदराबाद। कांग्रेस नेता और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बालमूरी वेंकट नरसिंग राव को पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर लिया है। बालमूरी वेंकट नरसिंग राव पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर जानवरों के प्रति क्रूरता दिखाने, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने और दंगा भड़काने का भी आरोप है। 
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि कांग्रेस नेता पर उसी गधे को चुराने का आरोप लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में किया था। 
गिरफ्तार होने पर बालमूरी वेंकट नरसिंग राव ने मीडिया को बताया कि उसने किराया देकर गधा मंगवाया था जबकि पुलिस गधा चोरी का आरोप लगा रही है। फिलहाल बाकी छह आरोपियों की तलाश की जा रही है। तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा कि रात में छात्र नेता को गिरफ्तार करना गलत है।

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ 

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के घटते संक्रमण को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 के ज्यादा संक्रामक और ज्यादा खतरनाक वैरिएंट्स के उभरने के लिए स्थितियां आदर्श हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम इस साल महामारी को खत्म कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि ओमीक्रॉन वैरिएंट की कम गंभीरता को लेकर कई देशों में खतरनाक नैरेटिव चल रहा है कि महामारी खत्म हो गई। ऐसा सोचना नए वैरिएंट्स के उभरने के लिए आदर्श स्थितियां पैदा कर सकती हैं।
उन्होंने दो कारणों की ओर इशारा किया है जो कोविड-19 के नए वेरिएंट के उभरने के लिए एक आदर्श स्थिति को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने इसके लिए कोरोना वैक्सीन की असमान पहुंच और कोरोना टेस्ट की कमी को बड़ी वजह बताया है। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट की कम गंभीरता के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन की प्रकृति को लेकर कई देशों में झूठी कथा चल रही है कि महामारी खत्म हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने उन्होंने कहा कि राष्ट्रों को व्यापक रूप से रणनीतियों और उपकरणों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। इसके तहत कम से कम 70 फीसदी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य, कोविड टेस्ट में तेजी लाना, अधिक वेरिएंट की तलाश करना और लगातार महामारी से संबंधित समस्याओं के समाधान ढूंढ़ना शामिल है।

बढोतरी: 41.72 फीसदी पर पहुंचीं 'क्रिप्टोकरेंसी'

बढोतरी: 41.72 फीसदी पर पहुंचीं 'क्रिप्टोकरेंसी'    

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1.83 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम 16.75 फीसदी की गिरावट के साथ 72.95 अरब डॉलर हो गया है। जहां डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम के 12.29 फीसदी के साथ 8.97 अरब डॉलर पर रहा है। वहीं, स्टेबलकॉइन्स इसके 80.75 फीसदी के साथ 58.91 अरब डॉलर पर रहे हैं। बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.72 फीसदी पर पहुंच गई है। 

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 40,208.63 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। रुपये की टर्म में, बिटकॉइन 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 33,84,999 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, कारडानो 1.33 फीसदी नीचे गिरकर 83.86 रुपये पर मौजूद है। और एवलांच की कीमतें 0.57 फीसदी गिरकर 7,285.7 रुपये पर पहुंच गईं हैं।

पोलकाडोट की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों के दौरान 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1,508 रुपये पर ट्रेड कर रही है। दूसरी तरफ, लाइटकोन 2.63 फीसदी नीचे गिरकर 9,792.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा थेथर 0.09 फीसदी के उछाल के साथ 78.27 रुपये पर आ गया है। आपको बता दें कि सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए लिस्ट किया था। इसे पहले बजट सत्र के लिए भी लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका था, क्योंकि सरकार ने इस पर दोबारा काम करने का फैसला लिया था। क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है। खास तौर पर, बड़ी संख्या में युवा इसमें पैसा लगा रहे हैं।

पूर्व सीएम कैप्टन की पत्नी ने रोड शो में हिस्सा लिया

पूर्व सीएम कैप्टन की पत्नी ने रोड शो में हिस्सा लिया    

अमित शर्मा    

चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस की संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी रोड शो में हिस्सा लिया। परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं और वह अपने पति के लिए प्रचार कर रही हैं। परनीत कौर पहले ही कह चुकी हैं कि वह अपने पति के साथ हैं। लेकिन, कांग्रेस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

जबकि पार्टी ने अपने तीन मौजूदा विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का रास्ता दिखाया है। कैप्टन द्वारा अलग पार्टी बनाने के बाद भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी। लेकिन उन्हें पार्टी की ओर से पति के पक्ष में प्रचार करने पर नोटिस दिया गया था। परनीत कौर ने इस तरह के किसी नोटिस से इनकार किया है।

डिपॉजिट: एसबीआई ने ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया

डिपॉजिट: एसबीआई ने ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया    

अकांशु उपाध्याय     

नई द‍िल्‍ली। अगर आपका खाता भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया में है तो यह खबर आपके काम की है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपने ग्राहकों के ल‍िए रिकरिंग डिपॉजिट पर म‍िलने वाले ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया है। बैंक की तरफ से लागू की गई नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। बैंक की तरफ से बढ़ाई गई रिकरिंग डिपॉजिट की दरों का फायदा ऐसे ग्राहकों को म‍िलेगा, जिन्होंने रिकरिंग डिपॉजिट करा रखी है। आप सिर्फ 100 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ एसबीआई में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोला जा सकता है। ये अकाउंट 12 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए खोला जा सकता है।

आपको बता दें फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह, रिकरिंग डिपॉजिट में भी सीन‍ियर स‍िटीजन को हर टर्म में अतिरिक्त ब्याज म‍िलता है। बदलाव के बाद 1 से 2 साल तक के ल‍िए आरडी करने पर ब्याज 5.1 प्रतिशत के ह‍िसाब से द‍िया जाएगा। दो से तीन साल के पीर‍ियड पर रिकरिंग डिपॉजिट बढ़ाकर 5.20 फीसदी हो गया है। तीन से पांच साल की अवधि के लिए यह 5.45 प्रत‍िशत है। 5 से 10 साल के लिए यद‍ि कोई र‍िकर‍िंग कराता है तो इस दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...