शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

कांग्रेस नेता पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया    

इकबाल अंसारी           
हैदराबाद। कांग्रेस नेता और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बालमूरी वेंकट नरसिंग राव को पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर लिया है। बालमूरी वेंकट नरसिंग राव पर गधा चोरी करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर जानवरों के प्रति क्रूरता दिखाने, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने और दंगा भड़काने का भी आरोप है। 
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि कांग्रेस नेता पर उसी गधे को चुराने का आरोप लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में किया था। 
गिरफ्तार होने पर बालमूरी वेंकट नरसिंग राव ने मीडिया को बताया कि उसने किराया देकर गधा मंगवाया था जबकि पुलिस गधा चोरी का आरोप लगा रही है। फिलहाल बाकी छह आरोपियों की तलाश की जा रही है। तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा कि रात में छात्र नेता को गिरफ्तार करना गलत है।

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ 

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के घटते संक्रमण को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 के ज्यादा संक्रामक और ज्यादा खतरनाक वैरिएंट्स के उभरने के लिए स्थितियां आदर्श हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम इस साल महामारी को खत्म कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि ओमीक्रॉन वैरिएंट की कम गंभीरता को लेकर कई देशों में खतरनाक नैरेटिव चल रहा है कि महामारी खत्म हो गई। ऐसा सोचना नए वैरिएंट्स के उभरने के लिए आदर्श स्थितियां पैदा कर सकती हैं।
उन्होंने दो कारणों की ओर इशारा किया है जो कोविड-19 के नए वेरिएंट के उभरने के लिए एक आदर्श स्थिति को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने इसके लिए कोरोना वैक्सीन की असमान पहुंच और कोरोना टेस्ट की कमी को बड़ी वजह बताया है। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट की कम गंभीरता के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन की प्रकृति को लेकर कई देशों में झूठी कथा चल रही है कि महामारी खत्म हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने उन्होंने कहा कि राष्ट्रों को व्यापक रूप से रणनीतियों और उपकरणों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। इसके तहत कम से कम 70 फीसदी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य, कोविड टेस्ट में तेजी लाना, अधिक वेरिएंट की तलाश करना और लगातार महामारी से संबंधित समस्याओं के समाधान ढूंढ़ना शामिल है।

बढोतरी: 41.72 फीसदी पर पहुंचीं 'क्रिप्टोकरेंसी'

बढोतरी: 41.72 फीसदी पर पहुंचीं 'क्रिप्टोकरेंसी'    

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1.83 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम 16.75 फीसदी की गिरावट के साथ 72.95 अरब डॉलर हो गया है। जहां डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम के 12.29 फीसदी के साथ 8.97 अरब डॉलर पर रहा है। वहीं, स्टेबलकॉइन्स इसके 80.75 फीसदी के साथ 58.91 अरब डॉलर पर रहे हैं। बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.72 फीसदी पर पहुंच गई है। 

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 40,208.63 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। रुपये की टर्म में, बिटकॉइन 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 33,84,999 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, कारडानो 1.33 फीसदी नीचे गिरकर 83.86 रुपये पर मौजूद है। और एवलांच की कीमतें 0.57 फीसदी गिरकर 7,285.7 रुपये पर पहुंच गईं हैं।

पोलकाडोट की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों के दौरान 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1,508 रुपये पर ट्रेड कर रही है। दूसरी तरफ, लाइटकोन 2.63 फीसदी नीचे गिरकर 9,792.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा थेथर 0.09 फीसदी के उछाल के साथ 78.27 रुपये पर आ गया है। आपको बता दें कि सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए लिस्ट किया था। इसे पहले बजट सत्र के लिए भी लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका था, क्योंकि सरकार ने इस पर दोबारा काम करने का फैसला लिया था। क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है। खास तौर पर, बड़ी संख्या में युवा इसमें पैसा लगा रहे हैं।

पूर्व सीएम कैप्टन की पत्नी ने रोड शो में हिस्सा लिया

पूर्व सीएम कैप्टन की पत्नी ने रोड शो में हिस्सा लिया    

अमित शर्मा    

चंडीगढ़। पंजाब लोक कांग्रेस की संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी रोड शो में हिस्सा लिया। परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं और वह अपने पति के लिए प्रचार कर रही हैं। परनीत कौर पहले ही कह चुकी हैं कि वह अपने पति के साथ हैं। लेकिन, कांग्रेस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

जबकि पार्टी ने अपने तीन मौजूदा विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का रास्ता दिखाया है। कैप्टन द्वारा अलग पार्टी बनाने के बाद भी उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी। लेकिन उन्हें पार्टी की ओर से पति के पक्ष में प्रचार करने पर नोटिस दिया गया था। परनीत कौर ने इस तरह के किसी नोटिस से इनकार किया है।

डिपॉजिट: एसबीआई ने ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया

डिपॉजिट: एसबीआई ने ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया    

अकांशु उपाध्याय     

नई द‍िल्‍ली। अगर आपका खाता भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया में है तो यह खबर आपके काम की है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपने ग्राहकों के ल‍िए रिकरिंग डिपॉजिट पर म‍िलने वाले ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया है। बैंक की तरफ से लागू की गई नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। बैंक की तरफ से बढ़ाई गई रिकरिंग डिपॉजिट की दरों का फायदा ऐसे ग्राहकों को म‍िलेगा, जिन्होंने रिकरिंग डिपॉजिट करा रखी है। आप सिर्फ 100 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ एसबीआई में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोला जा सकता है। ये अकाउंट 12 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए खोला जा सकता है।

आपको बता दें फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह, रिकरिंग डिपॉजिट में भी सीन‍ियर स‍िटीजन को हर टर्म में अतिरिक्त ब्याज म‍िलता है। बदलाव के बाद 1 से 2 साल तक के ल‍िए आरडी करने पर ब्याज 5.1 प्रतिशत के ह‍िसाब से द‍िया जाएगा। दो से तीन साल के पीर‍ियड पर रिकरिंग डिपॉजिट बढ़ाकर 5.20 फीसदी हो गया है। तीन से पांच साल की अवधि के लिए यह 5.45 प्रत‍िशत है। 5 से 10 साल के लिए यद‍ि कोई र‍िकर‍िंग कराता है तो इस दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है।

समुद्र में तैरते शख्स को व्हाइट शार्क ने जिंदा निगला

समुद्र में तैरते शख्स को व्हाइट शार्क ने जिंदा निगला    

अखिलेश पांडेय       
सिडनी। यह हादसा सिडनी के एक बीच पर हुआ।स्थानीय मीडिया ने बताया कि 1963 के बाद यह शार्क का पहला घातक हमला था। वही, सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएं। वीडियो में एक शख्स समुद्र में तैरता दिखाई देता है। इस दौरान एक व्हाइट शार्क आती है और शख्स पर अचानक हमला कर देती है। इसके बाद शार्क उस शख्स को जिंदा निगल जाती है। 
इस दौरान उसका दोस्त कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करता रह जाता है। वीडियो में आप इस खौफनाक मंजर को देख सकते हैं। देखा जा सकता है कि एक शख्स जोर-जोर से चीख रहा है और कह रहा है कि शार्क ने एक आदमी को जिंदा खा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित लिटिल बे बीच की है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप गई है।

यूपी: तीसरे-चौथे चरण के मतदान की तारीखें नजदीक

यूपी: तीसरे-चौथे चरण के मतदान की तारीखें नजदीक   

संदीप मिश्र        

पीलीभीत। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं। ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने पीलीभीत के पूरनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था। कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। 5 साल में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा-कर्फ्यू, न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ।

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाइयों बहनों मां गोमतीके उद्गम स्थल व यहां के किसानों के परिश्रम से उर्वरक धरती पीलीभीत में आपका स्वागत करता हूं। आज फिर से पूरनपुर के मतदाता भाइयों बहनों का आभार व्यक्त करने आया हूं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पूरनपुर और प्रदेश में क्या होता था यह किसी से छिपा नहीं है। कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है। विकास के पथ पर हमारा पीलीभीत बढ़ रहा है। पीलीभीत को मेडिकल कालेज मिल रहा है तो दशकों पुराना सपना पूरा हो रहा है। विधायक बाबूराम पासवान के अनुरोध पर रामलला मैदान आपको दिया है। अगली बार इसका सुंदरीकरण और बेहतर करेंगे। पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता, किसान भूख से मरता था, व्यापारी तबाह था, नौजवान बेरोजगार था।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...