कार-ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौंत
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी के साथ दौड़ रही कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी 50 वर्षीय रूकमदीन पुत्र निजामु गांव मालीपुर स्थित खेत में काम करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था।
जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खंद्रावली चौकी के निकट वह अपने ट्रैक्टर को लेकर पहुंचा तो उसी समय शामली की ओर से तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार की उसके ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक व ट्रैक्टर चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर सवार रूकमदीन की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक व्यक्ति को उपचार के लिए शामली ले जाया गया। लेकिन कार चालक ने भी उपचार से पूर्व ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जनपद मेरठ के गांव करनावल निवासी 30 वर्षीय निरंकुश पुत्र विनोद के रूप में की गई।
मृतक दोनों व्यक्तियों के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया है। खंद्रावली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सड़क हादसे के दौरान मृतक दोनों व्यक्तियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। विदित रहे कि 2 दिन पूर्व भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हादसे के दौरान मोपेड बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी।