गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत   

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 10 मार्च को होने वाली गिनती भाजपा की 15000 वोट से शुरू होगी।जबकि विपक्ष की गिनती जीरो से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि फूल सभी को पसंद है और कोक्को भी फूल बहुत भाते हैं। इसलिए कोक्को बीजेपी की वोट लेकर कहां चली गई है। इस बात का पता तो 10 तारीख को ही लगेगा। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में आयोजित की गई भाकियू की मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उसके ऊपर करारे हमले बोले और कहा कि वह अराजनैतिक है और उनका संगठन भी पूरी तरह से अराजनैतिक है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों की वोट डली है, वह एक तरफा डाली गई है।

क्योंकि सरकार को ऐसे लोग प्रिय है जो उसे वोट देते हैं। जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया है वह चाहे कुछ भी करें इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब किसान 14 दिन के भुगतान के लिए भी तैयार नहीं है क्योंकि आजकल डिजिटल इंडिया का जमाना है तो किसान को इसी डिजिटल इंडिया के तहत गन्ना डालते ही भुगतान मिल जाना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के भीतर बिजली की दरों के बीच 12 गुना अंतर है। सरकार जितनी एमएसपी पर खरीद करने के बाद कह रही है उसका एक लाख करोड़ रूपया कारोबारी की जेब में चला जाएगा। उन्होंने कहा है कि महंगी बिजली और कम दाम पर गन्ना बेचने वाला किसान अगर बीजेपी को वोट देना चाहता है तो हम क्या कर सकते हैं? भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि इलेक्शन में कौन हारेगा और कौन जीतेगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

लेकिन हमें तो अपना संगठन मजबूत बनाना है, यदि हमारा संगठन मजबूत रहता है तो फिर किसान को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू को मिली जमानत पर कहा है कि सरकार की ओर से की गई लचर पैरवी की वजह से लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी को जमानत मिली है। पंचायत में काफी कम भीड़ जुटने के सवाल पर उनका कहना था कि हमने बहुत कम लोगों को बुलाया था। राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा की सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है और यहां की फोटो वहां और वहां की फोटो यहां लगाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से चार अंगुल ऊपर किसान लाठी रखेंगे, तभी वह बच पाएंगे।

तीसरे चरण का मतदान, मैदान में उतरेंगे मुलायम

तीसरे चरण का मतदान, मैदान में उतरेंगे मुलायम       

संदीप मिश्र       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव हो चुका है और अब तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। मगर इससे पहले चुनावी संग्राम और तेज हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ, यह सियासी संग्राम अब पूर्वांचल की ओर बढ़ चला है। पूर्वांचल में आजमगढ़ की करहल विधानसभा सीट जहां से इस बार अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। बेहद ही हॉट सीट बन चुकी है। इसे लेकर अब खबर ये है कि बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान में संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस चुनाव में पहली बार मैदान में उतरेंगे।

सपा संरक्षक और मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव इस चुनाव में पहली बार चुनावी रैली में नजर आएंगे। मुलायम सिंह यादव आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। इसके पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज ही फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी अलग- अलग जगह आठ चुनावी रैलियां करेंगे। दोपहर बाद वो अपने चुनाव क्षेत्र करहल में भी पिता मुलायम सिंह यादव के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

झारखंड: परीक्षा-2021 का संशोधित रिजल्‍ट जारी

झारखंड: परीक्षा-2021 का संशोधित रिजल्‍ट जारी     

इकबाल अंसारी     

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का संशोधित रिजल्‍ट जारी कर दिया है। हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में इसे जारी किया गया है। इसके मुताबिक 4885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

आयोग ने रिजल्‍ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2021 राज्य के 24 जिलों के 1102 परीक्षा केन्द्रों में 19 सितंबर, 2021 को हुई थी। ओएमआर उत्तर पत्रकों के स्कैनिंग एवं मूल्यांकन के बाद 1 नवंबर, 2021 को आयोग की वेबसाईट पर उक्त परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।

आयोग ने कहा कि इसके बाद अनेक अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाएं दाखिल की गई। उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद आयोग द्वारा 4885 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संशोधित परीक्षाफल औपबंधिक रूप से प्रकाशित किया गया है।

गोवा में पहला अल्‍कोहल म्‍यूज‍ियम स्‍थाप‍ित क‍िया

गोवा में शुरू हुआ अल्‍कोहल म्‍यूज‍ियम का नाम ‘ऑल अबाउट अल्कोहल’ रखा गया है। इस म्‍यूज‍ियम की स्‍थापना उत्तरी गोवा के कैंडोलिम गांव में स्थानीय व्यवसायी नंदन कुडचडकर ने की है। ऑल अबाउट म्यूजियम में फेनी से जुड़ी सैकड़ों कलाकृतियां हैं, जिनमें बड़े, पारंपरिक कांच के बर्तन शामिल हैं। इनमें सदियों पहले स्थानीय काजू-आधारित शराब (फेनी) जमा की गई थी। वहीं इस संग्रहालय में सैनिकों के बर्तनों और लकड़ी के पात्र को भी दिखाया गया है। यहीं ऑस्ट्रेलियाई बीयर गिलास के साथ विश्व की दुर्लभ चीजों को भी प्रदर्शित किया गया है।

इस म्‍यूज‍ियम में काजू की फेनी की विशिष्ट और समृद्ध परंपरा को दर्शाया गया है। यहां फेनी के अतीत और वर्तमान की एक झलक भी मिलती है। जबक‍ि यहां पर शराब के शौकीनों के लिए दुनिया की बेहतरीन शराब के साथ गोवा की मशहूर फैनी भी रखी गई है। इस म्यूजियम में काजू के फलों के फर्मेंटेशन से कैसे फेनी तैयार की जाती है। इसका भी इतिहास बताया गया है। यहां पर्यटकों को काजू की फेनी का स्वाद भी चखने को दिया जाता है। देश का पहला अल्‍कोहल म्‍यूज‍ियम पणजी से लगभग 10 किमी दूर उत्तरी गोवा के समुद्री तट सिंक्वेरिम और कैंडोलिम के पर्यटन केंद्र को जोड़ने वाले स्थान पर स्थित है। म्‍यूज‍ियम 13 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसके अंदर चार कमरों में एग्जीबीशन के लिए पुराने मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं। वहीं 16 वीं शताब्दी के माप उपकरण भी हैं, जो फेनी देते समय इस्तेमाल किए जाते थे। इसके अलावा एक प्राचीन लकड़ी का शॉट डिस्पेंसर भी मौजूद है। असल में संग्रहालय शुरू करने वाले नंदन कुडचडकर प्राचीन वस्तुओं के संग्रहकर्ता भी हैं।

रिलायंस जियो ने शानदार प्रीपेड प्लान जारी कियें

रिलायंस जियो ने शानदार प्रीपेड प्लान जारी कियें    

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते और शानदार प्रीपेड प्लान जारी किये हैं। अगर आप ज्यादा डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो हम बता रहे हैं कि जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान आपको किफायती पड़ेगा।

वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में आपको 90जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 3.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी बेनिफिटिस (कॉलिंग, एसएमसएस, जियो ऐप्स) भी मिलेंगे। इसके साथ ही  का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके साथ ही डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर कर रहा है।

भारत में एसयूवी डस्टर का उत्पादन रोका, फैसला

भारत में एसयूवी डस्टर का उत्पादन रोका, फैसला  

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों एसयूवी मॉडल की जबरदस्त डिमांड है और इनके बीच किसी कार के प्रोडक्शन का बंद हो जाना थोड़ा अजीब हो सकता है। खैर, कार का निर्माण ना करने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। फिलहाल रेनो द्वारा डस्टर के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला इन दिनों चर्चा में है। लगभग एक दशक के बाद रिनोल्ट ने भारत में अपनी सबसे सफल एसयूवी डस्टर का उत्पादन रोकने का फैसला किया है।

डस्टर जुलाई 2012 से चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर में अपनी विनिर्माण सुविधा में निरंतर उत्पादन में थी, और इस कार के बाद कंपनी ने भारतीय लाइनअप में अब केवल तीन कारें क्विड, ट्राइबर और किगर लॉन्च की है। आपको याद होगा कि डस्टर भारत में रेनॉल्ट का पहला मास-मार्केट प्रोडक्ट है, इसके साथ ही डस्टर इस सेगमेंट की सबसे पहली एसयूवी भी थी। जिसमें बाद में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को जोड़ा गया।

जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि डस्टर जुलाई 2012 में पहली बार भारत आया और तुरंत हिट साबित भी हुआ। इस कार में लॉन्च के समय तीन इंजन विकल्प 1.6-लीटर पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। वहीं, ये सभी पावरट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बिक्री पर थे। साल 2014 में 1 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकडें को पार करने के बाद, रेनॉल्ट डस्टर को उसी वर्ष एक एडब्ल्यूडी वर्जन के साथ उतारा गया। इस प्रकार के फीचर से लैस यह सबसे किफायती मोनोकॉक एसयूवी थी।

एंड्रायड फोन की कीमत कम, इंटरनेट महंगा हुआ

एंड्रायड फोन की कीमत कम, इंटरनेट महंगा हुआ   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। मोबाइल इंटरनेट का उपयोग आसमान छू रहा है। एंड्रायड फोन की कीमत कम होने की वजह से इंटरनेट चलाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के आने के बाद से घर बैठे शॉपिंग, पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम करने वाले बढ़ रहे हैं। देखा जाए तो 1 दिसंबर 2021 के बाद से डाटा प्लान्स इतने महंगे हो गए हैं कि अगर जल्दी डाटा खत्म हो जाए तो और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती है।

ऐसे में सबके मन में ये सवाल जरूर खड़ा होता है की डाटा को कैसे बचाया जाए। अब आपकी भी ये टेंशन है तो हम इसको खत्म करने वाले हैं, हम आपको बता रहे हैं आपके फोन में मौजदू कुछ सेटिंग्स के बारे में जिसके जरिए आप डेटा की खपत को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक्स के बारे में।डाटा सेवर मोड का इस्तेमाल करें। इस फीचर का इस्तेमाल आप ज्यादा डाटा खपत को कम करने के लिए भी कर सकते हैं।फोन में डाटा सेट करना भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आपको अपनी सेटिंग में जाना होगा। फिर डाटा यूसेज ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद बिलिंग साइकल में जाना होगा। 

इस विकल्प के बाद आपको डाटा लिमिट और बिलिंग साइकल पर जाना होगा। यहां से आप डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। यह करने से आपके फोन में उस लिमिट के बाद डाटा चलना बंद हो जाएगा। उन ऐप्स का इस्तेमाल थोड़ा कम करें जो ज्यादा डाटा खपत करते हैं। साथ ही इस तरह की ऐप्स भी कम इस्तेमाल करनी चाहिए जिनमें ज्यादा ऐड आते हैं। अगर आपने अपने फोन में ऐप्स को अपडेट करने के लिए मोबाइल डाटा का इस्तेमाल किया हुई है तो आपको उस सेटिंग को चेंज करना होगा। इसके लिए आपको। को सेलेक्ट करना होगा। ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स सिर्फ वाई-फाई पर ही अपडेट होंगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...