बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर वादों को पूरा करने का आग्रह

प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर वादों को पूरा करने का आग्रह 

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत के लोगों की ऊर्जा जरूरतें अगले 20 वर्षों में दोगुनी हो जाने की उम्मीद है। साथ ही, उन्होंने विकसित देशों से वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर अपने वादों को पूरा करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने 21वें विश्व सतत विकास सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस-22) के उदघाटन भाषण में कहा कि पर्यावरणीय धारणनीयता केवल जलवायु न्याय से ही हासिल की जा सकती है।उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की ऊर्जा जरूरतें अगले 20 वर्षों में दोगुनी हो जाने की उम्मीद है।” 

प्रधानमंत्री ने कहा, ”यह ऊर्जा उपलब्ध कराने से इनकार करना लाखों लोगों को जीने से मना करने जैसा होगा। सफल जलवायु कार्रवाई के लिए पर्याप्त वित्त उपलब्ध होने की भी जरूरत है। इसके लिए, विकसित देशों को वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर अपने वादे पूरे करने की जरूरत है।

महेंद्र व होरीलाल ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की

महेंद्र व होरीलाल ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की     

विजय कुमार       
कौशाम्बी। भीम आर्मी और कांग्रेस छोड़कर महेंद्र गौतम और होरीलाल गौतम ने बुधवार को बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बसपा की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी जिले में और भी मजबूत हो चुकी है। वहीं कार्यक्रम के बाद बसपा नेत्री ने विधान सभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जनसम्पर्क भी किया।    
यहां पर बताना है कि कांग्रेस पार्टी में रहे महेंद्र गौतम जो मंझनपुर का विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए गए थे। महेंद्र गौतम ने कांग्रेस छोडकर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। इसी तरह होरीलाल गौतम ने भीम आर्मी को छोडकर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए बसपा प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने जिले में बसपा को मजबूत बताते हुए कहा कि अब जिले में बसपा का परचम लहराएगा। 
हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर बसपा के लिए पूरी ताकत से काम करने की बात कही। वहीं स्वागत कार्यक्रम के बाद बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के गुवारा, दरियापुर, भइला, अम्बावा सहित तकरीबन एक दर्जन गांवों में जनता से सम्पर्क कर बसपा के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान गांवों की महिलाओं ने बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि एक महिला के लिए हम सभी महिलाएं आगे आकर पूरी ताकत से बसपा को मजबूत बनाएंगी। इस मौके पर महेंद्र गौतम, अतुल योगी, रामू सरोज, शिवकुमार सरोज, मोईन अली, अभिनंदन, शैलेंद्र, बंशीलाल चौधरी, दूखीलाल, शंकरदयाल पाडेय, पवन दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यूके: 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौंत, वायरस बढ़ा

यूके: 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौंत, वायरस बढ़ा     

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 271 नये मामलें सामने आए है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। 

बुधवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 271 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 1,422 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.75 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

समारोह में शामिल होने की संख्या पर प्रतिबंध हटाया

समारोह में शामिल होने की संख्या पर प्रतिबंध हटाया 


पंकज कपूर     

देहरादून। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मामलों में भारी कमी आने के साथ ही धामी सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू को खत्म करते हुए शादी-विवाह आदि समारोह में शामिल होने वालों की संख्या पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है। बुधवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ्तार के साथ ही संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया नाइट कर्फ्यू हटा लिया गया है। 

नई गाइडलाइन के तहत अब शादी-विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की गई। हालांकि अभी तक भी कोरोना को लेकर सतर्क रहने की बात कही गई है। चुनावी प्रचार खत्म होने के बावजूद सरकार ने सख्ती बनाई रखी है। प्रदेश में राजनैतिक रैलियों सहित धरना प्रदर्शन पर फिलहाल 28 फरवरी तक रोक जारी रहेगी। सरकार की नई एसओपी के अनुसार, प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल सकेंगे।

लोगों पर अन्याय की इच्छा, सपा को कतई वोट ना दें

लोगों पर अन्याय की इच्छा, सपा को कतई वोट ना दें    

संदीप मिश्र     

औरैया। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सूबे की कानून व्यवस्था इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बन रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता हर चुनाव सभा में जनता से वोट मांगते हुए कह रहे हैं कि गठबंधन सरकार आई तो उत्तर प्रदेश में पहले की तरह गुंडागर्दी बढ़ जाएगी। बीजेपी के इस आक्रामक अभियान को लेकर अब सपा मुखिया को सफाई देनी पड़ रही है। सूबे की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का वायदा करते हुए अखिलेश यादव ने बुधवार को हुई जनसभा में कह दिया है कि जिन्हें कानून का सम्मान नहीं करना है या गठबंधन की सरकार आने पर लोगों पर अन्याय करनें की इच्छा है तो वह सपा को कतई वोट ना दें।

बुधवार को औरैया में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार में पुलिस को 100 नंबर वाली गाड़ी दी गई थी। ताकि गांव और खेत में भी अगर कहीं झगड़ा हो जाए तो गरीब मिल नंबर मिलाकर पुलिस को मदद के लिए बुला ले और उसे दूरदराज से चलकर थाने में जाने की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने अब 100 नंबर का 112 कर दिया है जैसे ही पुलिस की पीआरवी 112 हुई वैसे ही हमारी पुलिस का इन्होंने कबाड़ा कर दिया। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए यदि हमें 100 नंबर वाली गाड़ी बढ़ानी पड़ी तो हम उनकी संख्या में जरूर बढ़ोतरी करेंगे ताकि हमारे गरीब और किसान पर जब कभी भी संकट आए तो वह मदद के लिए पुलिस को बुला लिए।

पुलिस के प्रति सम्मान की भावना, कार्य पर जोर दिया

पुलिस के प्रति सम्मान की भावना, कार्य पर जोर दिया

नरेश राघानी      

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ आम नागरिक के मित्र के रूप में भी अपनी पहचान बनानी चाहिए। कलराज मिश्र सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के दूसरे दीक्षान्त समारोह को बुधवार को यहां राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस विश्वविद्यालय के जरिए पुलिसिंग की ऐसी व्यवस्था पर कार्य किया जाना चाहिए। जिससे पुलिसकर्मी अपने आचार-व्यवहार से पुलिस के प्रति आम जन का विश्वास जीत सकें।

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल से ही पुलिस की दमनकारी छवि ही प्रचारित रही है। जिस कारण आम व्यक्ति पुलिस के पास जाते हुए डरता है। उन्होंने नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने के बारे में कार्य किए जाने पर जोर दिया।

आरबीआई में नौकरी पाने का शानदार मौका, अवसर

आरबीआई में नौकरी पाने का शानदार मौका, अवसर  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। अगर आपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। यानी आप अगर सामान्य ग्रेजुएट भी हैं, तो आप आरबीआई में यह सरकारी नौकरी पा सकते हैं। बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। आरबीआई असिस्टेंट के करीब 1000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन फॉर्म रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर 17 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा। सेलेक्शन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आरबीआई सहायक की नौकरी और सैलरी की जानकारी आगे पढ़िए। 

इस भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार चुने जाएंगे, उन्हें देश के विभिन्न शहरों में मौजूद आरबीआई की शाखाओं में नियुक्ति दी जाएगी। कुल 19 शहरों में वैकेंसी निकाली गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...