शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

फिल्मकार काजोल ने 'सलाम वेंकी' की घोषणा की

फिल्मकार काजोल ने 'सलाम वेंकी' की घोषणा की   

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' की घोषणा कर दी है। फिल्म त्रिभंग के बाद काजोल ने अपनी अगली फिल्म सलाम वेंकी की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन रेवती कर रही हैं। काजोल ने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर रेवती के साथ फिल्म के मुहुर्त की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें काजोल के किरदार की भी झलक मिलती है। तस्वीरों के साथ काजोल ने लिखा, "आज हम ऐसी कहानी का सफर शुरू कर रहे है, जिसे बताने की बहुत जरूरत थी। एक ऐसा रास्ता, जिस पर चलना जरूरी था और एक ऐसी जिंदगी, जिसका जश्न मनाना चाहिए। सलाम वेंकी की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को साझा करने का इंतजार है।" सलाम वेंकी का निर्माण सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवार और वर्षा कुकरेजा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं और किरदारों से प्रेरित है। सलाम वेंकी में काजोल एक मां का किरदार निभा रही हं, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझती है।

मुंबई: 29 अप्रैल को रिलीज होगीं फिल्म 'हीरोपंती 2'

मुंबई: 29 अप्रैल को रिलीज होगीं फिल्म 'हीरोपंती 2'


कविता गर्ग    

मुंंबई। फ़िल्म 'तड़प' और '83' की सफलता का स्वाद चखने के बाद, साजिद नाडियाडवाला के पास इस साल रिलीज़ होने वाली बिग टिकट वाली फिल्मों की एक प्रभावशाली लिस्ट है। जिसमें 'बच्चन पांडे' और 'हीरोपंती 2' शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'हीरोपंती 2' तब से चर्चा में है। जब से निर्माताओं ने ईद के शुभ अवसर पर 29 अप्रैल, 2022 को इसकी नई रिलीज़ की तारीख घोषित की है। 

फैंस को अधिक जिज्ञासु करते हुए, निर्माताओं ने अब फिल्म का एक नया, एक्शन से भरपूर पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें टाइगर और तारा एक्शन और स्वैग से भरपूर नज़र आ रहे हैं। एक घायल, रस्टिक अवतार में टाइगर व खूबसूरत तारा के साथ, 'हीरोपंती 2' का नया पोस्टर बंदूक और फ़िल्म में नज़र आने वाले एक्शन के बारे में है। ईद पर रिलीज होने वाली यह टाइगर की पहली फिल्म है। जो कृति सेनन की 2014 की पहली फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल है। 'हीरोपंती 2' का फर्स्ट लुक फरवरी 2020 में जारी किया गया था। 

रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और ए आर रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक के साथ, 'हीरोपंती 2' का निर्देशन अहमद खान करेंगे, जिन्होंने टाइगर की पिछली रिलीज 'बागी 3' का भी निर्देशन किया था। फिल्म ईद के शुभ अवसर पर 29 अप्रैल, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी, जिम्मेदार सरकार

बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी, जिम्मेदार सरकार  

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। यही नहीं, उन्होंने बेरोजगारी से परेशान लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर भी बीजेपी नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस नेता ने ट्विटर के जरिए एक आर्टिकल भी शेयर किया है। जिसमें कहा गया है, ‘साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। 

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘बेरोजगारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोजगारी किसके कारण बढ़ी। उन्होंने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार इस बेरोजगारी आपातकाल के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में देश में होने वाली आत्महत्याओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिवालिया या कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। वहीं, बेरोजगारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी जानकारी दी गई।

नित्यानंद राय ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। बेरोजगारी से होने वाली मौतों पर बोलेते हुए राय ने कहा कि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दी। गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी। 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।

जियो के नए रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हुआ

जियो के नए रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हुआ

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के नए प्रीपेड रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हो गया है। दूरसंचार कंपनी ने 1 दिसंबर, 2021 को अपनी नई प्रीपेड रिचार्ज कीमतों की घोषणा की। इसके बाद सभी प्लान्स लगभग 20% महंगे हो गए हैं। इसलिए, अब आपके लिए जरूरी है कि आप 2022 में सबसे पॉपुलर और बेस्ट जियो प्रीपेड प्लान्स कौन से हैं उनके बारे में जानें। हमनें जियो के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। जो अलग-अलग सेगमेंट के बेस्ट प्लान्स हैं। रिलायंस जियो 14 दिनों से लेकर पूरे 365 दिनों तक के प्लान पेश करता है। संशोधन के बाद, सभी जियो प्लान की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। जियो यूजर्स के लिए अब यह जानना जरूरी हो गया है कि कौन सा प्लान उनके लिए सबसे अच्छा काम करेगा।

1यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है। जहां तक ​​रिलायंस जियो के सबसे अच्छे प्रीपेड प्लान्स का सवाल है, यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है, कोई व्यक्ति जो व्हाट्सऐप मेसेज के लिए मोबाइल डेटा का उपयोग करता है, कभी-कभी सोशल मीडिया यूज करता है तो रिलायंस जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए भी अच्छा है, जिनके पास घर या काम पर वाईफाई है और जो मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको रिलायंस जियो के 1जीबी प्रतिदिन का रिचार्ज प्लान का चुनना चाहिए। इस प्लान के लिए जियो प्रीपेड रिचार्ज की कीमत 209 रुपये है, प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

अगर आप सोशल मीडिया बार-बार चलाते हैं। व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो डाउनलोड करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए अच्छा पैक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए प्रति दिन 1.5जीबी वाला रिलायंस जियो पैक फिट बैठता है। आप 239 रुपये के रिचार्ज करा कर 28 दिनों की वैधता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप जियो के 666 प्लान से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनका इंटरनेट यूज बहुत ज्यादा है। जो इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो, यूट्यूब विडियो और कभी-कभार नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार फिल्में या शो देखते हैं। आपके लिए प्रतिदिन 2जीबी का रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर्याप्त होगा। 2जीबी डेली डेटा के लिए आप 299 रुपये से रिचार्ज करा सकते हैं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही आप 719 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं ये 84 दिनों का प्लान है। वहीं आप 1066 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं जो 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है।

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे: फोर्स

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 65% अंकों के साथ आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट भी जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मेरिट लिस्ट 10वीं/12वीं/आईटीआई और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं सीएम योगी: प्रियंका

झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं सीएम योगी: प्रियंका    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव की पीड़ित युवती का शव मिलने की बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य मे महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी सिर्फ झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं। प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा, ''उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है। एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला। प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा। किसी ने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, ''योगी आदित्यनाथ जी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए। आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती, अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...