गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की

मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर गुरुवार को सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का माहौल है और इस डर को खत्म करने के लिए सभी मतदाताओं को बाहर आकर मतदान करना चाहिए और जो सरकार भय का माहौल पैदा किए हुए है। उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, "देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ वोट करो।" गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान होना है।" कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश में पार्टी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से राज्य के बेहतर भविष्य के लिए अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने की अपील की। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पर अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 विधान सभा सीटों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 25,880 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी

हिजाब मामलेें को लेकर दखल देने से इनकार: एससी  


अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। हिजाब के मामलेें को लेकर कर्नाटक में चल रहे विवाद में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता एवं वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सीजेआई ने इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद हस्तक्षेप की बात कही है। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब के विवाद के मामले में फिलहाल अपना दखल देने से इनकार कर दिया है। 

कांग्रेस नेता एवं जाने-माने वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा है कि पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का फैसला आने दीजिए, इसके बाद ही हम इस मामले को देख सकते हैं। अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित कर सुनवाई करने का आग्रह किया था। हिजाब विवाद से जुड़ी याचिका लगाने वालों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। 

उन्होंने इस मामले को कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए 9 जजों की कांस्टीट्यूशन बहन से सुनवाई कराने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच की ओर से कहा गया है कि आज इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रही है, ऐसे हालातों में फिलहाल इस मामले में हस्तक्षेप क्यों किया जाए? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए फिलहाल कोई निश्चित तारीख भी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद वह सुनवाई करेगा, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अधिवक्ता की मांग को खारिज कर दिया है।

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान 

संदीप मिश्र     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक 48.24% फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा बूथ संख्या 381 में वोटिंग के समय राजनीतिक दल के एक कार्यकर्ता अजय कुमार चौहानने सेल्फी लेकर पोस्ट कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुआ है। पहले चरण में वोटिंग की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है। कई जगहों से ईवीएम खराब होने ईवीएम को बदला गया लेकिन वोट डालने आए लोगों को इंतजार करना पड़ा।आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। ईवीएम मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी।
जिन्हें ठीक कर दिया गया है। सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे। वह जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जाएंगे। उनकी पत्नी चारु चौधरी ने कृष्णा नगर पहुंच कर मतदान किया।

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम

'मताधिकार' का इस्तेमाल करने की अपील: पीएम    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।  मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान!” 

अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। वह इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करते हैं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान एवं सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।मतदाताओं का एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामलें     

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 67,084 नए मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,24,78,060 हो गयी। देश में पिछले 24 घंटे में 167882 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 1241 लोगों की महामारी से मौत होने के बाद पूरे देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5,06,520 तक पहुंच गई है। देश में बुधवार को 46,44,382 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,71,28,19,947 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 102039 घटकर 790789 रह गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है। केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 25483 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 258954 रह गयी। वहीं, 47882 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6026884 हो गयी है, जबकि 227 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 60793 हो गया है। कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13172 घटकर 86847 रह गए।

इस दौरान राज्य में 20222 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7593291 हो गयी। इस महामारी से 92 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143247 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 12530 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 77607 रह गयी है। वहीं, 16473 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3309032 हो गयी है। जबकि 28 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37837 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 11458 घटकर 60990 रह गयी है। इस दौरान 16749 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3811615 हो गयी है। वहीं 48 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39495 पर पहुंच गयी है।

सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत जारी

सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत जारी

पंकज कपूर     

काशीपुर। जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों में दल-बदल का हताहत लगातार जारी है। उत्तराखंड में चुनावी समर में गर्माहट के सियासत देखने को मिल रही हैं। वही काशीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दल-बदल जारी है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।

मतदान से पहले जोड़-तोड़ का क्रम जारी है। काशीपुर में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के 26 युवा नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाश जोशी ने आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी, बूथ अध्यक्ष रिजवान खान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।

इसके साथ ही कार्यकर्ता डॉ. जाहिद खान, वसीम सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद फैसल, वसीम सिद्दीकी, तनवीर सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, जसीम खान, फैसल खान, जुबै सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी, शाकिर सिद्दीकी, अमान, मोहसिन, मो. कादिर खान, मो. साहिल सलमानी, अनस कस्सार, शानू सिद्दीकी, जुबैर हुसैन, सद्दाम सिद्दीकी, मो. ताज, शाहनवाज सिद्दीकी, सलीम मामू व मो. नावेद को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।

महिला को जज के पद पर बहाल करने का निर्देश

महिला को जज के पद पर बहाल करने का निर्देश  

मनोज सिंह ठाकुर     

भोपाल। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि मध्य प्रदेश की उस महिला को न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल किया जाए। जिसने 2014 में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और जांच के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने महिला के इस्तीफे को स्वीकार करने वाले आदेश को खारिज कर दिया और उन्हें मध्य प्रदेश में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया।

शीर्ष अदालत ने कहा कि महिला को पुराने भत्ते नहीं मिलेंगे। अपनी याचिका में महिला ने कहा था कि उच्च न्यायलय ने 15 दिसंबर 2017 की तारीख वाली न्यायाधीश जांच समिति की रिपोर्ट को नजरंअदाज किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला ने ”असहनीय परिस्थितियों के चलते अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद से 15 जुलाई 2014 को इस्तीफा दिया और उसके पास अन्य कोई विकल्प नहीं था।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...