गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं

'पीएम' की टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताईं     

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर ब्रहस्पतिवार को राज्यसभा में कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया। टीआरएस के केशव राव ने गुरूवार को शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

उप सभापति हरिवंश ने कहा कि सभापति इस बारे में निर्णय लेंगे। इस पर टी आरएस के सदस्यों ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर जोर जोर से बोलना शुरू कर दिया। कुछ सदस्य इस दौरान आसन के पास आ गये तो उप सभापति ने उन्हें अपनी सीटों पर लौटने को कहा।टीआरएस के सदस्य सदन में तख्ती लहराते हुए प्रधानमंत्री के बयान का विरोध कर रहे थे। टीआरएस सदस्यों के विरोध के बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब कुछ कहना चाहा तो उप सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। खड़गे ने कहा कि आन्ध्र पुनर्गठन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को दोनों सदनों ने पारित किया था। उनके इतना कहते ही उप सभापति ने कहा कि यह शून्यकाल है इस बारे में अभी बात नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का आठ फरवरी को जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को जल्दबाजी में बिना बहस के पारित करवाया था।

एसडब्ल्यूआरईएल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी: रिलायंस

एसडब्ल्यूआरईएल में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी: रिलायंस 

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरूवार को कहा कि उसने 2,845 करोड़ रुपये में शापूरजी पालोनजी (एसपी) समूह की स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
रिलायंस ने अक्टूबर 2021 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया था। इससे पहले एसपी समूह ने अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के साथ यूरेका फोर्ब्स के लिए 4,400 करोड़ रुपये का सौदा किया था।
रिलायंस अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) के जरिए ये सौदा कर रही है। कंपनी ने प्राथमिक निवेश, द्वितीयक खरीद और खुली पेशकश के मेलजोल से स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की है।
यह सौदा रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी, खुर्शीद दारुवाला और स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के बीच है। आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी आरएनईएल ने बुधवार को 1.96 करोड़ शेयर या एसडब्ल्यूआरईएल की 10.37 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित की।
यह सौदा 275 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ। बयान के मुताबिक इस अधिग्रहण के साथ एसडब्ल्यूआरईएल में आरएनईएल की कुल 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

हिजाब संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध

हिजाब संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध 

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिजाब विवाद संबंधी याचिका को कर्नाटक उच्च न्यायालय से अपनी अदालत में स्थानांतरित करने संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय मामले पर सुनवाई कर रहा है और उसे इस पर सुनवाई करके फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई नौ-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा कराने का अनुरोध करते हुए कहा था कि’ दिक्कत यह है कि स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लड़कियों पर पथराव हो रहा है। यह विवाद पूरे देश में फैल रहा है।’ सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कोई आदेश नहीं चाहते, केवल यह चाहते हैं कि सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया जाए।

इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि’ हम इस पर गौर करेंगे।’ कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी ने मामले पर गौर करने के लिए बुधवार को एक पूर्ण पीठ का गठन किया था। न्यायमूर्ति अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जे एम खाजी इस पीठ का हिस्सा हैं।

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा

रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा    

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रमुख उधारी दर को अपरिवर्तित रखने के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 75.02 पर आ गया। एमपीसी ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.90 पर खुला, और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.05 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय इकाई, अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोषों के बाहर जाने से प्रभावित हुई। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 95.53 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.59 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 892.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

स्मूदी-डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने के फायदें, जानिए

स्मूदी-डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने के फायदें, जानिए      

सरस्वती उपाध्याय        
अपने शरीर को डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरूरी है। स्मूदी और डिटॉक्स वाटर ड्रिंक पीने कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। सही सामग्री के साथ पीने में काफी टेस्टी लगते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार शरीर के विषहरण तंत्र को सुचारू रूप से काम करने के लिए हर दिन कम से कम 30 ग्राम फाइबर की आवश्यकता होती है। इसका अधिकांश भाग फलों और सब्जियों से आना चाहिए। आज हम आपकों दिल और स्वास्थ्य में सुधार के लिए कुछ डिटॉक्स ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें घर पर बना सकते हैं।

सेब, चुकंदर और गाजर डिटॉक्स ड्रिंक: यह मिश्रण जादू की तरह काम करता है। डिटॉक्स ड्रिंक दिल को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर होता है। रक्तचाप का स्तर भी नियंत्रिच रहता है। इसके अलावा पेय में कैरोटीनॉयड की उच्च सामग्री कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करती है।

सेब का सिरका और नींबू का रस: एक गिलास पानी में कुछ एसीवी और नींबू का रस मिलाएं। स्वाद और पोषण के लिए कुछ दालचीनी पाउडर और शहद शामिल करें। यह पेय रक्त शर्करा और रक्तचाप के स्तर को नीचे रखेगा। वह पाचन और वजन घटाने में सहायता करेगा।

ग्रीन टी डिटॉक्स ड्रिंक: ग्रीनट टी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काफी शक्तिशाली हथियार है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम रखने और हृदय रोग पैदा करने वाले ऑक्सीडेंट से लड़ने में मदद करेगा।

अदरक, लहसुन और नींबू डिटॉक्स ड्रिंक: अदरक और लहसुन को उबालकर छान लें। इसमें एक पूरा नींबू का रस निचोड़ें। यह खराब कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के लिए मजबूत डिटॉक्स ड्रिंक है। सभी विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालता है।

हरा रस: अपने डिटॉक्स ड्रिंक रेसिपी के लिए विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों में से चुनें, जो प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और खनिजों से भरपूर हों। पालक, अजवाइन, पुदीने के पत्ते, पत्ता गोभी, करेले का मिश्रण बना सकते हैं।

गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम'

गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम'   

इकबाल अंसारी    

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बृहस्पतिवार को शिक्षा और गृह विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में सौहार्दपूर्ण माहौल बहाल करने और अनुशासन कायम रखने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों में समान परिधान के नियम के मामले को उच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया है और आज अपराह्न लगभग ढाई बजे सुनवाई शुरू होगी।

स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। सभी कि यह जिम्मेदारी है कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा उकसाने की कोशिश को नाकाम करें और कानून व्यवस्था कायम रखें।” बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी को अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए लोकतंत्र में सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।

'मंकी फीवर' बीमारी से ग्रस्त युवक को भर्ती कराया

'मंकी फीवर' बीमारी से ग्रस्त युवक को भर्ती कराया    

इकबाल अंसारी      

तिरूवनंतपुरम। केरल के वायनाड जिले के थिरुन्नेल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पनवेली आदिवासी बस्ती में 24 वर्षीय एक व्यक्ति क्यासनुर फॉरेस्ट डिजीज (केएफडी) से ग्रस्त पाया गया है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘मंकी फीवर’ कहते हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.सकीना ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही मौसमी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि मंकी फीवर से ग्रस्त युवक को मनंथवाडी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

डॉ. सकीना ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और अब तक मंकी फीवर का कोई और मामला नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि केरल में इस साल मंकी फीवर का यह पहला मामला है। इस बीमारी का वायरस ‘फ्लैविविराइडा’ फैमिली से आता है और इसके वाहक बंदर होते हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...