बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

'हिजाब' विवाद को लेकर यूपी तक पहुंची सियासत

'हिजाब' विवाद को लेकर यूपी तक पहुंची सियासत  

इकबाल अंसारी     

बेंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर सियासत अब यूपी तक आ पहुंची है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की बीबी मुस्कान खान को पांच लाख रुपये के इनाम में देने की घोषणा की है। बीबी मुस्कान ने मंगलवार को कालेज में हिजाब की रोक के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए धार्मिक नारे लगाये थे। मौलाना मदनी कहा है देश की बेटियों से अपने सवैधानिक ओर धार्मिक अधिकारों के लिए सजग रहने चाहिए।

उन्होंने बीबी मुस्कान को बधाई देते हुए सरकार से मांग की है कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि मुल्क का सविधान मानने वाले चाहे व किसी भी धर्म का क्यों न हो, उसे समान अधिकार हैं। पूर्व सांसद व जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने विरोध करने वाली छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि मीडिया में कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक भगवा पटका पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। उन युवकों के विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान नाम की छात्रा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने लगती है। वीडियो में दिखता है कि दोनों तरफ से देर तक नारों का यह सिलसिला चलता रहा।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को मौलाना महमूद मदनी ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए साझा भी किया है। इसके साथ ही जमीयत की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बारे में एक लेख और उर्दू में लिखा पोस्‍टर अपलोड किया है। मौलाना मदनी ने मुस्कान को बहादुर लड़की बताया है।


अमेरिका: बिटकॉइन की चोरी के मामलें का पर्दाफाश

अमेरिका: बिटकॉइन की चोरी के मामलें का पर्दाफाश 

सुनील श्रीवास्तव     

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में बिटकॉइन की चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। बिटकॉइन की चोरी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया है। अमेरिका के न्याय विभाग ने बुधवार को बताया कि उसने 2016 में चोरी हुए 94,000 से ज्यादा बिटकॉइन को बरामद कर लिया है। मौजूदा वक्त में इसकी कीमत 3.6 अरब डॉलर बताई जा रही है, जो एक रिकॉर्ड बरामदगी है।

विभाग ने बताया कि लेनदेन के लिए इन बिटकॉइन के इस्तेमाल की कोशिश करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। इल्या लिचेंस्टीन (34) और उसकी पत्नी हीथर मॉर्गन (31) जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
लिचेंस्टीन और मॉर्गन ने कथित तौर पर 119,754 बिटकॉइन से आय की कोशिश की। उस समय इनकी कीमत 6.5 करोड़ डॉलर थी, जो कि 2016 में वर्चुअल करेंसी एक्सचेंज बिटफिनेक्स के हैक के दौरान चोरी हो गए थे।
डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको ने बयान में कहा, “यह गिरफ्तारी और विभाग की अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय जब्ती दर्शाती है कि क्रिप्टोकरेंसी अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं है।”
चोरी हुए बिटकॉइन में से लगभग 25,000 बिटकॉइन को अगले 5 सालों में वॉलेट से ट्रांसफर किया गया था और पैसे का उपयोग सोने या डिजिटल एनएफटी जैसी चीजों को खरीदने के लिए किया गया।
जांचकर्ताओं ने बाकी बचे बिटकॉइन को पिछले सप्ताह बरामद किया। उन्होंने चोरी के शिकार हुए लोगों से आगे आने और अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-123, (वर्ष-05)
2. ब्रहस्पतिवार, फरवरी 10, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम-25+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें: टिकैत

अपने हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें: टिकैत  

भानु प्रताप उपाध्याय           

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वे अपने हितों को ध्यान में रखते हुये मतदान जरूर करें।प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि उनका संगठन उत्तर प्रदेश विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनाव में खुद को राजनीतिक दलों से एक समान दूरी रखते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हालांकि, 13 माह तक चले किसान आंदोलन के शीर्ष नेता प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि किसान सारे काम छोड़कर अवश्य ही मतदान करने जाए। 

मतदान वाले दिन कोई भी किसान घर और खेत पर न बैठें। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख पर्व है। किसानों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। किसान सोच समझकर किसान हितों को ध्यान में रखकर मतदान करें। किसानों को पता है कि उन्हें क्या करना है और कौन सी पार्टी उनके हितों के खिलाफ काम करती है और कौन सी पार्टी किसान हितों की पैरोकार है।

शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया  
सुनील पुरी      
फतेहपुर। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज फतेहपुर-जसोदा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम तेरारागी में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों से 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। 
अभियान के दौरान शिक्षकों ने डोर टू डोर जाकर लोगों का कोरोना से बचाव करते हुए 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। विद्यालय की अध्यापिका रचना वर्मा व छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए। इस दौरान प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया

भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया   
अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को पंजाबी संगठन ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ. मंजु शिवाच को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीनगर में हमारी महिला इकाई, युवा इकाई, सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी सहित सभी संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लिया है। अजय ग्रोवर ने कहा की पंजाबी समाज हमेशा राष्ट्र एवं प्रदेश की भलाई के लिए जो अच्छा होता है। ग्रोवर ने कहा कि मोदीनगर में हमारी सभी इकाईयां वह महिला इकाई हो युवा इकाई हो या हमारे साथी सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी, सभी संस्थाओं ने एकमत से निर्णय लिया है कि हम सब अपनी पूरी जान लगा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे।
संगठन के प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि मोदीनगर में इस बार हमारी बहन मंजू शिवाच ना सिर्फ रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। बल्कि वह अवश्य ही मंत्री भी बनेगी। पंजाबी संगठन मोदीनगर के महासचिव एवं पूर्व सभासद राजकुमार खुराना जिन्होंने मंगलवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। 
इस अवसर पर गोविंदपुरी एवं रुकमणी मार्केट के सभी व्यापारी भाइयों ने भी एकमत होकर बहन मंजू सिवाच को समर्थन देने का वायदा किया। सभा में बोलते हुए सांसद सत्य पाल सिंह ने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा सेवा कार्य में अग्रणी रहा है और उन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है। इस अवसर पर पंजाबी संगठन द्वारा डॉ. मंजू शिवाच को भेंट स्वरूप 2,51000 रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...