इस दौरान रवि किशन ने कहा कि योगी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किया है। किसी की जाति या चेहरा देखकर काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नए भारत का नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है। आज योगी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, माफिया-गुंडों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आज उत्तर प्रदेश में अमन-शांति कायम है जबकि सपा सरकार में दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे थे। रोड शो के जरिए त्रिपाठी मेडिकल स्टोर सेक्टर 9 विजय नगर चौक से प्रारम्भ होकर स्वदेशी चौक से होते हुए लीलावती स्कूल तक सांसद रवि किशन ने जन सम्पर्क किया। उन्होंने जगह-जगह वह गाना गाकर भी सुनाया जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जे कब्बो न रहल अब बा, यूपी में सब बा।
रोड शो में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुशील गौतम, सुनील यादव, रनिता सिंह, दिवाकर सिंघल, देवी सिंह नगर, ललित कश्यप,आशु गुर्जर, राज पांडे, अमित चौधरी, पंकज शर्मा, अमरदीप, सोनू कुमार, दीपक शर्मा, सुशील कुमार मौर्या, पंकज मौर्या, चंपा माहौर, चंचल माहौर, जितेंद्र यादव, पवन कश्यप, जीतू, योगेश शर्मा, जोगिंदर जाटव, अनिल, खुशी, अनिता, रिचा भदोरिया, पूनम शर्मा, पूनम गुप्ता, प्रीति, जमुना, गरिमा, सोनी , सोनिका नेगी, रामू, जगदीश, हरीश, लेखराज माहौर, राजीव दिवाकर, सुनील शर्मा, तारा जोशी, रोहित पंडित, अनिल स्वामी, सुरेंद्र नागर, सुरेंद्र सेन, सूरज सेन, राहुल सिंह, अंकित शर्मा, पवन शर्मा, सुधीर शर्मा, मुन्ना लाल त्रिपाठी, संजू त्रिपाठी आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।