मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-122, (वर्ष-05)
2. बुधवार, फरवरी 9, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम-24+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

'भारतरत्न' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

'भारतरत्न' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की   
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर ,प्रयागराज में स्वर कोकिला, भारतरत्न लता मंगेशकर को विशेष कार्यक्रम के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई उक्त आयोजन में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन एवं विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के संगीत की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके द्वारा गाए दर्जनों गीतों के माध्यम से उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे", "लग जा गले कि फिर यह हंसी रात हो ना हो", "ऐ मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम" तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं मितुल राय, पूजा मौर्य ,कशिश शुक्ला, आनंदी गुप्ता, अक्षरा ,कशिश पाल, पूजा, सिमरन, आस्था पांडे, अनन्या पांडे, विवेक पाल ,ईशान पांडे ,पीयूष तिवारी ,सर्वेश मिश्रा ने "सत्यम शिवम सुंदरम", "ऐ मेरे वतन के लोगों" सहित कई गीतों की प्रस्तुति से लता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि 40 के दशक से 90 के दशक तक संगीत के क्षेत्र में एक छत्र राज करने वाली, 1300 फिल्मों में गीत गाने वाली, 3000 गाने गाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाली, इंग्लैंड,फ्रांस,रूस,जर्मनी द्वारा पुरस्कृत ,पद्मभूषण, पद्म विभूषण,भारत रत्न,भारत कोकिला जैसी उपाधियों से सम्मानित 6 विश्वविद्यालय द्वारा मानक पीएचडी की उपाधि धारण करने वाली विश्व की महानतम गायिका थी।

त्रिकोणीय मुकाबले में बदली आमने-सामने की टक्कर

त्रिकोणीय मुकाबले में बदली आमने-सामने की टक्कर

"ज्यादा पंख फड़फड़ाने वाले ऊंची उड़ान नहीं भरते"

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव का मतदान 10 फरवरी को निश्चित है। अब मात्र 2 दिन बाद प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। प्रचार-प्रसार में व्यस्त सभी प्रत्याशी अपनी विजय हासिल करने के लिए जोड़-तोड़, गठजोड़ सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने कांटे की टक्कर के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब चुनाव का समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है। नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा के द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय के पीछे कोई भी कारण रहा हो। सभी कारणों को दरकिनार करते हुए जनता विकास के नाम पर रंजीता धामा के पक्ष में खड़ी हो गई है। अभी तक केवल तरह-तरह की बातें की जा रही थी। 
किंतु वास्तविकता धरातल पर स्वरुपीत हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी का क्षेत्र में बढ़ता विरोध, समीकरण को बदल रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है। भाजपा के कई स्थानीय नेता रंजीता धमाके पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं और पूरी तरह समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा के कैडर वोट बैंक का ध्रुवीकरण होना निश्चित हो गया है। ध्रुवीकरण के बाद, इससे भी मना नहीं किया जा सकता है कि  वोट बैंक के सामने केवल एक ही विकल्प है।
रंजीता धामा की लोकप्रियता के कारण विधानसभा का चुनावी माहौल ही बदल गया है। एक तरफ विजय की ओर बढ़ते गठबंधन से रालोद के प्रत्याशी मदन भैया जीत के करीब पहुंच चुके है। मुस्लिम मतदाता मदन भैया के पक्ष में लामबंद हो गया है। वहीं गुर्जर समाज भी उनके पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है। जिससे उनके सामने चुनौती बहुत बड़ी नहीं रह गई है। इसके विपरीत भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के बीच एक बड़ी प्रतिस्पर्धा बाकी रह गई हैं।

बसपा प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: यूपी

बसपा प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: यूपी  
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। बहुजन समाज पार्टी की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को पूरे उत्साह के साथ नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र गौतम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। नामांकन के बाद उनका काफिला सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचा जहां उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ डॉ. नीतू कनौजिया को लखनऊ विधान पहुंचाने का संकल्प लिया। 
इस दौरान बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया कार्यकर्ताओं का उत्साह देख जहां गदगद दिखीं वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी की रीढ कार्यकर्ता ही होता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता ने ठान लिया है अब सूबे की तश्वीर और सत्ता परिवर्तन होना तय है। ओसा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम ने कहा कि मंझनपुर की तकदीर बदलने के लिए बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिय ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 
अब बारी है, एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचकर 27 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अपना-अपना बूथ जिताएं, ताकि मंझनपुर से डॉ.नीतू कनौजिया भारी वोटों से विजयी होकर लखनऊ की विधान सभा में पहुंचें। इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र गौतम ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मंझनपुर से डॉ. नीतू कनौजिया जैसा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि नीतू कनौजिया के स्वभाव और उनकी मेहनत को देख जनता उनसे पूरी तरह प्रभावित है और इस बार मंझनपुर में बसपा का परचम लहराएगा। इस दौरान प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र भी दिया और कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब शोषितों की आवाज विधान सभा में गूंजेगी। नीतू कनौजिया को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उन्हें विजयी बनाए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता राजू गौतम, बंशीलाल चौधरी, अच्छन मियां, धनेश सिंह, सुधा देवी के अलावा पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक   

कविता गर्ग      

मुंबई। दिनेश कार्तिक मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं। जिससे कि टी-20 में अपने फिनिशिंग कौशल को निखार सकें। दिनेश कार्तिक ऐसा आईपीएल 2022 की नीलामी करीब होने के कारण नहीं कर रहे। भारत की ओर से आखिरी बार 2019 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने वाले 36 साल के कार्तिक तीन-चार साल और खेलना चाहते हैं और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलने को लेकर पहले की तरह प्रतिबद्ध हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनके छह महीने के जुड़वां बेटे अगले कुछ वर्षों में उन्हें टॉप पर खेलता हुआ देखें। कार्तिक ने पीटीआई से कहा कि टी-20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने का प्रयास कर सकता हूं। 

विश्व कप के बाद​लिमिटेड सीमित ओवरों के फॉर्मेट की टीम से बाहर होने से पहले कार्तिक ने टी-20 में फिनिशर की भूमिका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और इस दौरान 2018 निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी ओवर में उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने खिताब जीता था। भारत ने लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में मध्यक्रम में खिलाड़ियों को आजमाना जारी रखा है और ऐसे में कार्तिक को अपने लिए मौका नजर आ रहा है। 

चेहरे का रंग निखारने का आसान तरीका, जानिए

चेहरे का रंग निखारने का आसान तरीका, जानिए  

सरस्वती उपाध्याय     

चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है स्टीमिंग। इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार 5-7 मिनट चेहरे को स्टीम जरूर दें। अगर इसके लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं तो दूसरा तरीका है नहाते वक्त जब पानी गर्म होता है तो उसमें तौलिए तो भिगोएं और थोड़ा सा निचोड़कर चेहरे पर रखकर हाथों से हल्का दबाएं। इससे दो फायदे होंगे, पहला तो चेहरे की गंदगी साफ होती है। दूसरा कील-मुंहासों की समस्या दूर होती है।

आंवला कई मायनों में हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आप किसी भी रूप में इसका सेवन कर सकते हैं। फिर चाहे वह मुरब्बे के रूप में हो या फिर कच्चा या फिर जूस पीकर। रोजाना आंवला खाने से धीरे-धीरे चेहरे की रंगत निखरने लगती है और सेहत भी दुरुस्त रहने लगती है। 

दूध सबसे कारगर उपाय है रंगत निखारने के लिए। इसके लिए कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और चाहे तो रूई के फाहे की मदद से या फिर हाथों से ही चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मालिश करें। दो से तीन हफ्तों तक इस रूटीन को फॉलो करें और फिर देखें चेहरे की खूबसूरती।

अंडे में शहद और थोड़ी सी-चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें। ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करने से आपको इसका असर नजर आने लगेगा।

संतरे और पपीते का गूदा निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्का सूखने दें। इस घरेलू उपाय को भी आपको रोजाना फॉलो करना है अगर जल्द रिजल्ट चाहिए तो।

देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगाया

देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगाया   


भानु प्रताप उपाध्याय  

सहारनपुर। दारुल उमूम देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगा दिया गया है। सहारनपुर के डीएम ने वेबसाइट को बंद रखने का आदेश दिया है। बच्चों को लेकर जारी किए गए कथित गैर-कानूनी फतवों पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों को लेकर कई तरह के फतवे जारी किए गए थे। इसकी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को शिकायत की गई थी।

आरोप लगाया गया था कि वेबसाइट पर कई ऐसे फतवे जारी किए गए हैं। जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। इसके बाद पिछले महीने सहारनपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी की गई थी। सहारनपुर के डीएम को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। हालांकि, अभी जांच जारी है। लेकिन फिलहाल वेबसाइट को 10 दिनों तक बैन कर दिया गया है। 

प्रशासन की ओर से यह राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को बताया गया है कि दारुल उलूम के वेबसाइट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि जांच पूरी होने तक सहारनपुर डीएम की ओर से वेबसाइट पर रोक लगाई गई है।

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...