सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

ब्रांड एएमओ ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का अनावरण किया

ब्रांड एएमओ ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का अनावरण किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर/बाइक जॉन्‍टी प्‍लस का अनावरण किया है। यह पेशकश भारत में भरोसेमंद, स्‍थायित्‍वपूर्ण और किफायती ई-मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस देने की दिशा में एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स का एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण कदम है। एर्गोनॉमिक डिजाइन, स्‍टाइल और किरदार के परफेक्‍ट मेल से तैयार जॉन्‍टी प्‍लस एक 60 वी/40 एएच एडवांस्‍ड लीथियम बैटरी से पावर्ड है। इसका हाई रन डिस्‍टेन्‍स ग्राहकों को शहरी एडवेंचर्स की खोज के लिये प्रोत्‍साहित करता है। इस ई-बाइक में एक हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इले‍क्‍ट्रॉनिक असिस्‍टेड ब्रेकिंग सिस्‍टम (ईएबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और सटीक डिटेल्‍स वाला एक मजबूत चेसिस है। अन्‍य फीचर्स में एक टेलीस्‍कोपिक फॉर्क सस्‍पेंशन, हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस, साइड स्‍टैण्‍ड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं।

जॉन्‍टी प्‍लस 120 से ज्‍यादा किलोमीटर की औसत रेंज देती है। इसमें एक ब्रशलेस डीसी मोटर है, जो तेजी से चार्ज होती है और फुल चार्ज होने में अधिकतम 4 घंटे लेती है। बेहतर सुरक्षा और स्‍टाइल के कारण दूसरों से अलग जॉन्‍टी प्‍लस में एक मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। इसमें फिक्‍स्‍ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्‍प होगा। यह इलेक्ट्रिक बाइक स्‍टाइल, परफॉर्मेंस और सुरक्षा का परफेक्‍ट मेल है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,10,460 रुपये (एक्‍स-शोरूम) है। नई लॉन्‍च हुई यह ई-बाइक तीन साल की वारंटी के साथ आती है। ये 5 कलर वैरिएंट्स रेड-ब्‍लैक, ग्रे-ब्‍लैक, ब्‍लू-ब्‍लैक, व्‍हाइट-ब्‍लैक और येलो-ब्‍लैक में उपलब्ध है।

बहू पर सताने व प्रताड़ि‍त करने का आरोप: एससी

बहू पर सताने व प्रताड़ि‍त करने का आरोप: एससी  

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बुजुर्ग माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण और संरक्षण देने के लिए लाया गया कानून बुजुर्गों के साथ दु‌र्व्यवहार करने वाले परिजनों के लिए सबक सिखाने वाला है। इसका एक उदाहरण यह मामला है। जिसमें एक बुजुर्ग ने इस कानून के तहत साथ रह रही बहू पर सताने और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए अपने घर से बाहर निकालने की मांग की थी। एसडीएम ने अर्जी पर संज्ञान लेते हुए बहू को घर खाली करने का आदेश दिया, जिसके खिलाफ बहू पहले हाईकोर्ट गई और फिर सुप्रीम कोर्ट आयी। लेकिन दोनों ही अदालतों ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण कानून के तहत बहू को घर खाली करने का दिया गया आदेश रद्द नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ससुर की ओर से बहू को अलग दूसरे फ्लैट में रहने का विकल्प दिया गया था। कोर्ट ने जिसे बेहतर प्रस्ताव माना। सुप्रीम कोर्ट ने बहू को आदेश दिया है कि वह अपनी बेटी के साथ उस अलग फ्लैट में रहेगी और सास- ससुर की जिंदगी में दखल नहीं देगी। उस फ्लैट में तीसरे पक्ष के कोई कानूनी अधिकार भी सृजित नहीं करेगी। इस फैसले के बाद बहू को ससुर का वह घर खाली करना पड़ेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और अभय एस ओका की पीठ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल बहू की याचिका का निपटारा करते हुए गत 24 जनवरी को सुनाया।

उत्तराखंड के हरिद्वार के इस मामले में सेवानिवृत सीपी शर्मा ने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण और कल्याण कानून के तहत एसडीएम के समक्ष अर्जी देकर बहू पर सताने और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए उसे बाहर निकालने का आग्रह किया था। एसडीएम ने अर्जी स्वीकारते हुए बहू को 30 दिन में घर खाली करने का आदेश दिया। जबकि बहू ने हाईकोर्ट में याचिका दी और आदेश रद करने की मांग की। बहू ने कहा कि उसका पक्ष सुने बगैर आदेश दिया गया है। एसडीएम को ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है। बहू ने पति के साथ चल रहे वैवाहिक झगड़े का हवाला देते हुए सास ससुर पर सताने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि वह बहू है। उसे इसी घर में रहने का कानूनी और अधिकार है। हाईकोर्ट ने बहू की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों को संरक्षण देने के कानून के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें संरक्षण के लिए उचित तंत्र लागू करने की बात कही गई है। इस कानून की धारा 23 में ट्रिब्युनल को वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति के बारे मे आदेश देने का अधिकार है।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि परिवार में बहू भी आती है। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट आयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने एसडीएम का आदेश सही करार देते हुए बहू की आठ साल की बेटी के बारे में ससुर के वकील डीके गर्ग से सवाल किया था। कोर्ट ने पूछा था कि ये आठ साल की बच्ची कहां जाएगी, जिस पर ससुर की ओर से अगली सुनवाई पर बहू और पोती को दूसरे फ्लैट में रहने का विकल्प दिया गया। जिसे कोर्ट ने बेहतर विकल्प माना।बहू की ओर से भी प्रस्ताव स्वीकार किया गया लेकिन वहां से बच्ची का स्कूल दूर होने और ज्यादा खर्च की बात कही जिस पर कोर्ट ने कहा कि स्कूल आने- जाने का अतिरिक्त खर्च वह अपने पति से मांगे। इस मामले में बहू का पति से भरण पोषण का मामला अदालत में विचाराधीन है। पति नोएडा में नौकरी करता है और वहीं रहता है। बहू बेटी को लेकर सास- ससुर और ननद के साथ हरिद्वार में रहती है।

'भाजपा' के बीच बवाल पर जमकर हमला: मंत्री

'भाजपा' के बीच बवाल पर जमकर हमला: मंत्री  

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दिन पुलिस और भाजपा के बीच मचे बवाल पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मेरे बंगले में समाज के कुछ युवा लोग क्षेत्र की समस्या लेकर आए थे। जब वो लोग वापस जाने लगे तब केन्द्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, उस समय कुछ लड़के 2 लड़कों को मारने आए क्योंकि उन युवकों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, क्या काले रंग का कपड़ा पहनना गुनाह है ? मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि जब ये घटना घटी तब पुलिस ने कार्रवाई की पर भाजपा ने जिस तरह गालीगलौच किया उससे हम आहत हैं और एससी एसटी धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के नेम प्लेट को तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राज्य की राजनीतिक परंपरा का उल्लंघन किया। भाजपा वालों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का विरोध नहीं किया। शुक्ला ने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की वो शर्मनाक है।प्रेस वार्ता के दौरान, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस राजकुमार अंचल भी मौजूद थे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं     

अकांंशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट सोमवार को भी जारी कर दिए हैं। सोमवार को भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन ईंधन की कीमत नहीं बदली है। हालांकि बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। चलिए जानते हैं आज दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी ईंधन के रेट स्थिर हैं। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत आज 86.67 रुपये है।तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन ईंधन की कीमत नहीं बदली है। हालांकि बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। चलिए जानते हैं आज दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी ईंधन के रेट स्थिर हैं। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत आज 86.67 रुपये है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की  
अखिलेश पांंडेय       
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी की वारदातें लगातार वारदात सामने आ रही हैं। सीमा पार पाक से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप भारत भिजवाई जा रही है। एसओजी ने रविवार को बॉर्डर के पास से फिर बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। एसओजी से यहां से 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन कट्टे में भरकर झाड़ियों में छिपाई हुई थी। एसओजी अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को यह हेरोइन उस समय मिली जब वह एक तस्कर को मौका तस्दीक के लिए ले जा रही है।
एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह ने बताया कि जब तस्कर को मौका तस्दीक के लिये ले जा रहे थे उसी समय एसओजी के अधिकारियों निगाह झाड़ियों में छिपाकर रखे गये कट्टे पर निगाह पड़ी। एसओजी के अधिकारियों ने जब उस कट्टे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये।  उस कट्टे के अंदर अलग-अलग पैकेट में पैक करके हेरोइन रखी गई थी। इस पर अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। बरामद की गई हेरोइन का कुल वजन 14 किलो 740 ग्राम था।  यह हेरोइन माता की तलाई ग्राम पांचला की सरहद में छिपाई हुई थी।
एसओजी की इस कार्रवाई के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉर्डर पार से कितनी मात्रा में हेरोइन भारत के अंदर पहुंच रही है। क्या पाकिस्तान में बैठे तस्करों की सबसे मुख्य जगह अब बाड़मेर की सीमा हो गई है कि वे आसानी से नशे की खेप बॉर्डर पार से भारत में भेज रहे हैं। इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। 
इस हीरोइन को बरामद करने के बाद एसओजी की टीम पुलिस के पास पहुंची है। इसका गडरा रोड थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा। वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन कौन से तस्कर के लिए भेजी गई थी। पुलिस भी इस मामले में एसओजी के साथ में जांच में जुट गई है। बीएसएफ के अधिकारियों को भी मौके पर बुला कर इसकी तस्दीक करवाई गई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एसओजी की टीम उस तस्कर तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम, एसओजी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम 
पंंकज कपूर    
देेेहरादूूून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली वर्चुअल रैली है। प्रधानमंत्री की उत्तराखंड के चार अन्य संसदीय क्षेत्रों के लिए भी वर्चुअल रैली के कार्यक्रम तय हो चुके हैं।वर्चुअल रैली से लोगों को जोड़ने के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जहां बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग प्रधानमंत्री के भाषणों को सुन सकते हैं।क्षहरिद्वार क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा में भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। सोमवार की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का रखा गया है लक्ष्य।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित 


अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,876 नए मरीज मिलने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,22,72,014 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 895 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,08,938 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.62 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,16,073 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 9.18 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,06,60,202 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 169.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...