सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की  
अखिलेश पांंडेय       
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी की वारदातें लगातार वारदात सामने आ रही हैं। सीमा पार पाक से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप भारत भिजवाई जा रही है। एसओजी ने रविवार को बॉर्डर के पास से फिर बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। एसओजी से यहां से 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन कट्टे में भरकर झाड़ियों में छिपाई हुई थी। एसओजी अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को यह हेरोइन उस समय मिली जब वह एक तस्कर को मौका तस्दीक के लिए ले जा रही है।
एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह ने बताया कि जब तस्कर को मौका तस्दीक के लिये ले जा रहे थे उसी समय एसओजी के अधिकारियों निगाह झाड़ियों में छिपाकर रखे गये कट्टे पर निगाह पड़ी। एसओजी के अधिकारियों ने जब उस कट्टे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये।  उस कट्टे के अंदर अलग-अलग पैकेट में पैक करके हेरोइन रखी गई थी। इस पर अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। बरामद की गई हेरोइन का कुल वजन 14 किलो 740 ग्राम था।  यह हेरोइन माता की तलाई ग्राम पांचला की सरहद में छिपाई हुई थी।
एसओजी की इस कार्रवाई के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉर्डर पार से कितनी मात्रा में हेरोइन भारत के अंदर पहुंच रही है। क्या पाकिस्तान में बैठे तस्करों की सबसे मुख्य जगह अब बाड़मेर की सीमा हो गई है कि वे आसानी से नशे की खेप बॉर्डर पार से भारत में भेज रहे हैं। इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। 
इस हीरोइन को बरामद करने के बाद एसओजी की टीम पुलिस के पास पहुंची है। इसका गडरा रोड थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा। वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन कौन से तस्कर के लिए भेजी गई थी। पुलिस भी इस मामले में एसओजी के साथ में जांच में जुट गई है। बीएसएफ के अधिकारियों को भी मौके पर बुला कर इसकी तस्दीक करवाई गई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एसओजी की टीम उस तस्कर तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम, एसओजी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम 
पंंकज कपूर    
देेेहरादूूून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली वर्चुअल रैली है। प्रधानमंत्री की उत्तराखंड के चार अन्य संसदीय क्षेत्रों के लिए भी वर्चुअल रैली के कार्यक्रम तय हो चुके हैं।वर्चुअल रैली से लोगों को जोड़ने के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जहां बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग प्रधानमंत्री के भाषणों को सुन सकते हैं।क्षहरिद्वार क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा में भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। सोमवार की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का रखा गया है लक्ष्य।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित 


अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,876 नए मरीज मिलने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,22,72,014 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 895 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,08,938 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.62 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,16,073 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 9.18 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,06,60,202 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 169.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।


लता के नाम से संगीत अकादमी स्थापित, घोषणा

लता के नाम से संगीत अकादमी स्थापित, घोषणा  
मनोज सिंह ठाकुर              
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर कोकिला के नाम से मशहूर, भारत रत्न एवं इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर की स्मृति में उनके नाम से इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। जिसमें लता ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां स्मार्ट उद्यान में स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में संगीत प्रेमियों के साथ वट वृक्ष लगाया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लता जी के जाने से उनके मन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। श्री चौहान ने कहा कि लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे। उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।
उन्होंने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे। उन्होंने कहा कि लता जी के जाने से करोड़ों-करोड़ भारतवासियों को यह लग रहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है। उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते हैं। मेरे मन में कल से ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है।

चुनाव: पीएम ने बिजनौर आने का कार्यक्रम रद्द किया

चुनाव: पीएम ने बिजनौर आने का कार्यक्रम रद्द किया    

संदीप मिश्र         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को बिजनौर आने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सूत्रों ने मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे जन चौपाल सभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी को दिन में 11:30 बजे बिजनौर स्थित वर्द्धमान डिग्री कालेज के मैदान में पहुंच कर जनसभा को संबोधित करना था।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मौसम साफ नहीं होने के कारण मोदी बिजनौर के लिये रवाना नहीं हो सके। उन्हें सुबह 10:30 बजे दिल्ली स्थित सफदरजंग हवाई अड्डे से बिजनौर के लिये रवाना होना था। उधर बिजनौर स्थित वर्द्धमान डिग्री कालेज के मैदान में मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के बिजनौर नहीं पहुंच पाने के कारण लगभग 12:15 बजे जनसभा को संबोधित करना प्रारंभ कर दिया। हालांकि, मंच से योगी ने प्रधानमंत्री का बिजनौर दौरा रद्द होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-121, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, फरवरी 8, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-20+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...