बुढ़ाना में जनसभा को सम्बोधित करेंगे सीएम योगी
संदीप मिश्र
बुढ़ाना। यूपी में 2022 के इलेक्शन के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएम योगी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 फरवरी 2022 को बुढ़ाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक उमेश मलिक के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाने जाते हैं। हिंदुत्व के बड़े चेहरे के तौर पर देश की सियासत में स्थापित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा जाता है कि जिस भी विधानसभा सीट पर वह प्रचार करते हैं, उसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लाभ मिलता है। यही वजह है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लगवाये थे। 2017 में योगी आदित्यनाथ ने जिस सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था, वहां भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी।