भाजपा ने राजभवन कूच का कार्यक्रम स्थगित किया
दुष्यंत टीकम
रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान बनी विवाद की स्थिति में पुलिस के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला पंजीबद्ध जाने के विरोध में भाजपा ने राजभवन कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन की वजह से पार्टी ने कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया।
भाजपा कार्यालय में बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी। इस संबंध में भविष्य के लिए पार्टी जल्द ही रणनीति बनाएगी।बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई।