शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

25 को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म लव हॉस्टल

25 को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म लव हॉस्टल


कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव हॉस्टल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में दिखायी देंगे। फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण शाह रुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। लव हॉस्टल की कहानी उत्तर भारत में दिखायी गयी है।

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक में उनका लुक दिखाया गया है, जबकि दूसरी में विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और शंकर रमन हैं। इन तस्वीरों के साथ बॉबी ने लिखा, "क्या प्यार नफरत से बच पाएगा? क्या प्यार सभी मुश्किलों से जीत सकेगा? लव हॉस्टल 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।"

सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर ठगी, 2 अरेस्ट

सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर ठगी, 2 अरेस्ट      

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम संतोष और प्रेम मंडल है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 30 लोगों का कागजात और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया है। संतोष और प्रेम मंडल ने अब तक बेरोजगार युवाओं से तकरीबन दो करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

धुर्वा थाने की पुलिस ने बताया कि एक कैंडिडेट से नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ले रहे थे। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की ज्यादा जानकारी हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

ब्रिटेन: महिला के साथ वर्चुअल बलात्कार किया

ब्रिटेन: महिला के साथ वर्चुअल बलात्कार किया   

अखिलेश पांंडेय           

लंदन। आज के वक्त में वर्चुअल दुनिया में कुछ भी हो सकता है। अभी हाल ही में ब्रिटेन से खबर आई है कि एक महिला के साथ वर्चुअल दुनिया में सामूहिक बलात्कार हुआ है। पीड़िता भारतवंशी महिला नीना जैन पटेल ने इस बारे में खुलासा कर कहा, फेसबुक-मेटावर्स के वर्चुअल प्लेटफॉर्म ‘होराइजन वेन्यूज’ में उनके साथ तीन-चार लोगों ने ‘वर्चुअली सामूहिक बलात्कार’ किया। होराइजन वेन्यूज में यूजर्स अपने अवतार बनाकर वर्चुअल दुनिया में घूमते हैं।

नीना ने अपने ब्लॉग में लिखा कि फेसबुक-मेटावर्स के होराइजन-वेन्यूज को जॉइन करने के 60 सेकेंड के अंदर ही मेरे अवतार के साथ 3-4 पुरुष अवतारों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया, उनका वर्चुअली यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही इन सबकी तस्वीरें भी उतारीं। फिर गालियां देकर चले गए। यह सब बिलकुल हकीकत जैसा था, मैं बुरी तरह घबरा गई। मेरे लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

उन्होंने अपने अनुभव के बाद लोगों से अपील कर कहा कि वर्चुअल दुनिया में आते समय पूरी सावधानी बरतें। इस बारे में जानकारी मिलते ही फेसबुक-मेटावर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इसके लिए खेद है, हम अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे। अगर कुछ खामी है तो उसे ठीक करेंगे, जिसके कारण यूजर को ऐसी परेशानी हुई।

छठवें चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल: बसपा

छठवें चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल: बसपा    

संदीप मिश्र             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बसपा ने छठवें चरण के मतदान वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है। छठवें चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होगा। इस लिस्ट में बीएसपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से ख्वाजा शमसुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे।

बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ में केन्द्रीय कैम्प कार्यालय से जारी इस सूची में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम हैं।बीएसपी ने अम्बेडकरनगर,सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर के कई प्रत्याशी बदले भी हैं। इसके साथ ही सथ बस्ती, संतकबीरगर, महाराजगंज गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया की सभी सीट के प्रत्याशियों का नाम भी घोषित किया है।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के बयान पर पलटवार किया

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के बयान पर पलटवार किया    

अंकित मिश्रा              

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए है। भाजपा मंत्रियों ने भी उनका आत्मीयता से स्वागत किया। साथ ही सिंधिया ने मोदी सरकार की बहुत तारीफ की और बताया की उनकी तरफ से छत्तीसगढ़ में विकास पर पूर्ण ज़ोर लगाया जायेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के दो भारत वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की “राहुल गांधी जो कह रहे हैं, हिंदुस्तान दो देश में बांटा गया है। ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता है। मेरा देश भारत है, मेरा देश एक है और मेरा देश एक परिवार है।

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर सीएम ने बधाई दीं

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर सीएम ने बधाई दीं       

दुष्यंत टीकम            

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर बधाई दी और कहा, सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएंं। बसंत पंचमी से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है।

इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है। इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। यह विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना का भी पर्व है। ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार लेकर आए, ऐसी मैं कामना करता हूँ।

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर     
मोमीन मलिक       
नई दिल्ली/ लंदन। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की अगुवाई में टीम इस दबदबे पर फिर से मुहर लगाने की कोशिश करेगी। नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं इंग्लैंड ने साल 1998 में एकमात्र खिताब जीता था।

कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में कोई खास दिक्कतें नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम में गहराई की मिसाल पेश करती है। कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं, रशीद ने भी 95 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। बल्लेबाजी में जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, गेंदबाजों ने एक टीम के रूप में काफी प्रभावित किया है। राजवर्धन हेंगरगेकर और रवि कुमार ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं विकी ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला. विकी अबतक 10.75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। अंडर-19 सितारों को सीनियर टीम के खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 खिताब जिताने वाले विराट कोहली ने भी टीम को फाइनल का दबाव झेलने का टिप्स दिया है। 

खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है। जो आखिरी बाद 1998 में फाइनल में पहुंची थी, जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था।अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनर रेहान अहमद को संभलकर खेलना होगा जो बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...