शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर
'व्हाट्सऐप' ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया
मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं
मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लक्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस की नई कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13 करोड़ 14 लाख बताई जा रही है। रिलायंस द्वारा खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस द्वारा बनाई गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आरटीओ अधिकारियों की बातों पर विश्वास किया जाए तो यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार खरीदी गई है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस कार का रजिस्ट्रेशन साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय में 31 जनवरी को हुआ है। जब कार को 2018 में लांच किया गया था उस समय इसका बेस प्राइस 6 करोड़ 95 लाख था। ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार का मॉडिफिकेशन किया गया, जिसके बाद इसके दाम में वृद्धि हो गई। बता दें कि ग्राहक की मांग के अनुसार कार में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार 20 लाख रुपए एकमुश्त टैक्स के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से जमा करा दिया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध है। 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी जमा कर दिया गया है। ये कार भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक के इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए अतिरिक्त जमा किए हैं।
मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार में 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस कार का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 170 से अधिक कारों का कलेक्शन है। जिसमें रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज समेत कई कारें शामिल हैं।
हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल
हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी का कहना है कि छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह किसी में फर्क नहीं करती हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के कुछ कॉलेजों में हिजाब को लेकर विवाद मचा हुआ है। जिसमें छात्रों को हिजाब न पहन कर आने लिए कहा गया है। ऐसे कई मामले राज्य से सामने आ चुके हैं, मुस्लिम महिलाओं को कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।मौजूदा हालातों को देखते हुए सीएम पद के दावेदार और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर ढीले पड़ गए हैं। जिसके बाद राज्य में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूला पर भी बात बन सकती है। इसमें पहले एक सीएम, दूसरा डिप्टी और फिर दूसरा सीएम और पहला डिप्टी सीएम बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, फॉर्मूला के तहत जो भी डिप्टी सीएम बनेगा, उसे बड़ा मंत्रालय मिलेगा।
साथ में डीजीपी और अहम पदों पर सीएम से बात करके फैसला हो सकता है। सिद्धू के करीबियों के मुताबिक, वे वादे के पक्के हैं और राहुल गांधी सीएम के चेहरे पर जो भी फैसला लेंगे, वो उन्हें मंजूर होगा। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम के चेहरे का ऐलान सम्भव हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को राज्य के लिए अपना मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है, लेकिन इसमें अब बदलाव हो सकता है। राज्य में सीएम चेहरे की तारीख पर सिद्धू भी 10 फरवरी पड़ अड़े थे, लेकिन टीवी-9 भारतवर्ष को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि 6 को ऐलान होगा।राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।
हाल ही में जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है। इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है। जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी। उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते है। ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे। हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरी टीम है। कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इसी वजह से सिद्धू अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। सिद्धू ने खुले तौर पर कहा कि जिस व्यक्ति के पास पंजाब के लिए एजेंडा है, रोडमैप है, ईमानदार सोच है, उसी को जनता को सोच-समझकर सबसे ऊपर कुर्सी पर बैठाना चाहिए। सिद्धू ने आगे कहा कि अब जनता यह तय करे कि उन्हें एक ईमानदार आदमी चाहिए या फिर ऐसा आदमी चाहिए जिसका रेत माफिया के साथ संबंध हो और जो शराब माफिया चलाता हो।
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रात में शहर के जकुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से थे। आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में एक हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था।
'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं
'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की, कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी 'सरस्वती' की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई संदीप मिश्र लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...