शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर     
मोमीन मलिक       
नई दिल्ली/ लंदन। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की अगुवाई में टीम इस दबदबे पर फिर से मुहर लगाने की कोशिश करेगी। नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं इंग्लैंड ने साल 1998 में एकमात्र खिताब जीता था।

कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में कोई खास दिक्कतें नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम में गहराई की मिसाल पेश करती है। कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं, रशीद ने भी 95 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। बल्लेबाजी में जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, गेंदबाजों ने एक टीम के रूप में काफी प्रभावित किया है। राजवर्धन हेंगरगेकर और रवि कुमार ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं विकी ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला. विकी अबतक 10.75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। अंडर-19 सितारों को सीनियर टीम के खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 खिताब जिताने वाले विराट कोहली ने भी टीम को फाइनल का दबाव झेलने का टिप्स दिया है। 

खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है। जो आखिरी बाद 1998 में फाइनल में पहुंची थी, जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था।अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनर रेहान अहमद को संभलकर खेलना होगा जो बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं।

'व्हाट्सऐप' ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया

'व्हाट्सऐप' ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया    
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने कथित तौर पर आईओएस यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट सबमिट किया है, जो वर्जन को 22.3.75 तक लाता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नया बीटा अपडेट एक नए फीचर के साथ आता है। जो यूजर्स को एक सिंगल विंडो में अपनी मीडिया फाइल को अपने स्टेटस, पर्सनल चैट और ग्रुप में शेयर करने की सुविधा देगा। वर्तमान में, यदि आप अपने स्टेटस पर और एक से ज्यादा चैट के साथ एक मीडिया फाइल शेयर करना चाहते हैं, तो आपको इसे अलग-अलग करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य के अपडेट के साथ, आईओएस यूजर्स ज्यादा फंग्शन के साथ एक नया डिजाइन किया गया। रिपोर्ट बताती है कि चैट, ग्रुप या स्टेटस सेक्शन में कैमरा आइकन पर टैप करने पर यूजर्स उन ऑप्शन का चयन करने में सक्षम होंगे। 
जहां वे मीडिया फाइल शेयर करना चाहते हैं। यूजर्स कैप्शन सेक्शन में सिलेक्शन्स को भी देख सकेंगे। चूंकि यह फीचर अभी डिवेलपमेंट में है तो कहा नहीं जा सकता कि कब तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं

मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं     

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लक्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस की नई कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13 करोड़ 14 लाख बताई जा रही है। रिलायंस द्वारा खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस द्वारा बनाई गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आरटीओ अधिकारियों की बातों पर विश्वास किया जाए तो यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार खरीदी गई है। 

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस कार का रजिस्ट्रेशन साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय में 31 जनवरी को हुआ है। जब कार को 2018 में लांच किया गया था उस समय इसका बेस प्राइस 6 करोड़ 95 लाख था। ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार का मॉडिफिकेशन किया गया, जिसके बाद इसके दाम में वृद्धि हो गई। बता दें कि ग्राहक की मांग के अनुसार कार में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार 20 लाख रुपए एकमुश्त टैक्स के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से जमा करा दिया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध है। 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी जमा कर दिया गया है। ये कार भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक के इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए अतिरिक्त जमा किए हैं।

मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार में 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस कार का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 170 से अधिक कारों का कलेक्शन है। जिसमें रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज समेत कई कारें शामिल हैं। 

हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल

हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल   

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी का कहना है कि छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह किसी में फर्क नहीं करती हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के कुछ कॉलेजों में हिजाब को लेकर विवाद मचा हुआ है। जिसमें छात्रों को हिजाब न पहन कर आने लिए कहा गया है। ऐसे कई मामले राज्य से सामने आ चुके हैं, मुस्लिम महिलाओं को कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार      


अमित शर्मा        

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।मौजूदा हालातों को देखते हुए सीएम पद के दावेदार और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर ढीले पड़ गए हैं। ज‍िसके बाद राज्‍य में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूला पर भी बात बन सकती है। इसमें पहले एक सीएम, दूसरा डिप्टी और फिर दूसरा सीएम और पहला डिप्टी सीएम बन सकता है। सूत्रों के मुताबि‍क, फॉर्मूला के तहत जो भी डिप्टी सीएम बनेगा, उसे बड़ा मंत्रालय मिलेगा। 

साथ में डीजीपी और अहम पदों पर सीएम से बात करके फैसला हो सकता है। सिद्धू के करीबियों के मुताबिक, वे वादे के पक्‍के हैं और राहुल गांधी सीएम के चेहरे पर जो भी फैसला लेंगे, वो उन्‍हें मंजूर होगा। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम के चेहरे का ऐलान सम्भव हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को राज्य के लिए अपना मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है, लेक‍िन इसमें अब बदलाव हो सकता है। राज्‍य में सीएम चेहरे की तारीख पर सिद्धू भी 10 फरवरी पड़ अड़े थे, लेकिन टीवी-9 भारतवर्ष को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि 6 को ऐलान होगा।राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

हाल ही में जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है। इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है। जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी। उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते है। ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे। हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरी टीम है। कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इसी वजह से सिद्धू अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। सिद्धू ने खुले तौर पर कहा कि जिस व्यक्ति के पास पंजाब के लिए एजेंडा है, रोडमैप है, ईमानदार सोच है, उसी को जनता को सोच-समझकर सबसे ऊपर कुर्सी पर बैठाना चाह‍िए। सिद्धू ने आगे कहा कि अब जनता यह तय करे कि उन्हें एक ईमानदार आदमी चाहिए या फिर ऐसा आदमी चाहिए जिसका रेत माफिया के साथ संबंध हो और जो शराब माफिया चलाता हो।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए     

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रात में शहर के जकुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से थे। आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में एक हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था।

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं  


अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की, कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।

मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी 'सरस्वती' की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...