शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

धोखाधड़ी के आरोप में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी के आरोप में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज    
राणा ओबरॉय         
कुरुक्षेत्र। सरकार कितना भी सख्त कानून बना ले, अपराधी अपराध करने से नही डरते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और हाईकोर्ट में स्टेनो की नौकरी लगवाने के नाम पर 13.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव लंडा निवासी धर्मेंद्र ने कहा कि वह अपनी बुआ के घर लोहड़ी पर गांव तुंबी (यमुनानगर) गया था। यहां पर उसकी मुलाकात करनैल सिंह से हुई थी। करनैल सिंह ने उसके साथ कार्यक्रम में आए कई युवाओं से कहा कि वह उनको कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नौकरी सकता है। कई दिन बाद करनैल सिंह ने उसे फोन पर बताया कि उसकी यमुनानगर की रहने वाली एक महिला आरती सिंधु से अच्छी जान पहचान है। 
इस महिला की केयू में एचओडी के साथ जानकारी है। इस समय केयू में राज्यपाल की सहमति से चपरासी, स्टेनो और क्लर्क की भर्तियां निकाली हुई हैं। कई दिनों बाद करनैल और महिला उसे किसी अन्य युवक के काम के लिए अपने साथ राज्यपाल भवन चंडीगढ़ लेकर गए थे। उसे बाहर खड़ा करने के बाद दोनों भवन में गए और कुछ देर बाद बाहर आकर उसे उक्त युवक का केयू में नौकरी का नियुक्ति दिखाया। उन दोनों ने बताया कि अगर उसे भी केयू में नौकरी पर लगना है तो चपरासी के तीन और स्टेनो व क्लर्क के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। यह बात घर आकर उसने अपने पिता को बताई थी। कुछ दिन बाद करनैल ने उसके पिता को उसे और उसकी बहन की चपरासी व स्टेनो की नौकरी लगवाने के एवज में आठ लाख रुपये की मांग की थी। उसके पिता ने करनैल को नौकरी के लिए दो-दो लाख रुपये बस स्टैंड पर दिए थे।
दो दिन बाद करनैल ने फोन पर बताया कि हाईकोर्ट चंडीगढ़ में स्टेनो की नौकरी निकली हुई है। वह उसकी बेटी व भांजी को स्टेनो लगवा देगा। इस एवज में उसने पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग की थी, इस पर उसके पिता पैसे देने पर राजी हो गए थे। दो दिन बाद करनैल सिंह, भान सिंह गोस्वामी व उसका बेटा रवि बस स्टैंड पर आए और उसके पिता से पांच लाख 65 हजार रुपये लेकर बकाया रकम चंडीगढ़ में लेने की बात कह कर चले गए थे। बाद में उनका फोन आने पर करनैल, भान सिंह और सतीश उन्हें चंडीगढ़ में मिले और उसके पिता व बुआ ने चार लाख रुपये लेकर चले गए थे। उसके बाद आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनको केयू भेजा, मगर उनका नाम सूची में नहीं था। उन्होंने नियुक्ति पत्र की जांच कराई तो वे फर्जी निकले, जिस पर आरोपियों ने उनके पैसे वापस देने का आश्वासन दिया था, मगर उन्होंने उनकी रकम वापस नहीं की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी करनैल सिंह, आरती, उसके भाई, मां, सतीश कुमार, मांगे राम, रवि गोस्वामी, भान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मुंबई: 140 अंक से अधिक गिरा सूचकांक सेंसेक्स

मुंबई: 140 अंक से अधिक गिरा सूचकांक सेंसेक्स    

कविता गर्ग           

मुंबई। मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 140 अंक से अधिक गिर गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के लगातार पैसा निकालने के चलते भी निवेशक चिंतित हैं। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 143.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,644.82 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,516.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एसबीआई में हुई।

इसके अलावा एमएंडएम, एनटीपीसी, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और पावरग्रिड नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स में 19 शेयर गिरकर बंद हुए, जबकि 11 में बढ़त देखने को मिली।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल में शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। नए साल की छुट्टियों के कारण चीन के बाजार बंद रहे। यूरोप में दोपहर कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत बढ़कर 92.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,597.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

15 हजार की रिश्वत लेते भ्रष्ट लिपिक अरेस्ट: ब्यूरो

15 हजार की रिश्वत लेते भ्रष्ट लिपिक अरेस्ट: ब्यूरो   

अश्वनी उपाध्याय             गाजियाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो ने गाजियाबाद से नगर निगम के लिपिक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की मेरठ ब्रांच द्वारा की कार्यवाही के बाद भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ थाना लिंक रोड में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब लिपिक को मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि गाजियाबाद में वैशाली सेक्टर-4 अजनारा निवासी प्रदीप गुप्ता ने इस संबंध में शिकायत की थी। प्रदीप के अनुसार, उनके मकान/ऑफिस का हाउस टैक्स रिवाइज करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता का कार्यालय रामप्रस्थ कॉलोनी में है। 

गृहकर न बढ़ाने की एवज में यह रकम नगर निगम में गृहकर विभाग के कनिष्ठ लिपिक देवीशरण शर्मा के द्वारा मांगी जा रही थी। इस शिकायत पर एंटी करप्शन ने शुक्रवार को जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा के द्वारा इस संबंध में देवीशरण शर्मा के खिलाफ थाना लिंक रोड में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शवदाहगृह के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया

शवदाहगृह के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया    
अजीत कुशवाहा        
कौशाम्बी। सिराथू तहसील ग्राम ककोड़ा कशिया गलत तरीके से स्थान चयनित करके बनाया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने डटकर विरोध किया। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम के परिजन तक पहुंची। जिस पर डिप्टी सीएम के परिजनों ने भी हस्तक्षेप किया। वही, गलत स्थान पर सौदा के बनाए जाने का विरोध कर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने भी ग्रामीणों की बातों को सुनने के अधीनस्थों को निर्देश दिया। 
शवदाहगृह का निर्माण दो विद्यालय के बीच मे हो रहा था। जिसका सीधा असर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर पड़ता जिस पर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शवदाहगृह के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया। डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर तत्काल जिलाधिकारी से बात कर आबादी व स्कूल से दूर शवदाहगृह बनवाने को कहा गया। वही पर इस को निरस्तीकरण कर दूसरे जगह पर प्रस्ताव कर निर्माण के लिए निर्देशित किया गया। 
जिस पर योगेश मौर्य व डिप्टी सीएम जिन्दाबाद के नारे भी ग्रामीणों ने लगाया इस मौके पर पंचम लाल ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उतरेंगी भारतीय टीम   
मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/ लंदन। पिछले 14 सीजन में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। 
मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। 
कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। संक्रमित खिलाड़ियों में सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं रशीद ने भी 95 रन की पारी खेली। 

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही

फरवरी-मार्च में 3 दिन बंद रहेगीं हवाई आवाजाही     

सुनील श्रीवास्तव        

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर अगले दो महीने यानी फरवरी और मार्च में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हवाई जहाजों की आवाजाही बाधित रहेगी। श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना में बताया गया कि एयरपोर्ट पर रिपेयरिंग के काम की वजह से हर शुक्रवार शाम 5 से जहाजों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

श्रीनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए एयरपोर्ट पर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद कोई भी उड़ान संचालित नहीं होगी और यह पाबंदी फरवरी और मार्च दोनों महीनों तक लागू रहेगी। एक बयान में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि वे फरवरी और मार्च के दौरान पूरे रनवे पर पॉलिमर संशोधित इमल्शन का काम शुरू कर रहे हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले एयरपोर्ट की ओर से जारी नई समय-सारिणी चेक कर लें।

ड्रग्स-भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगीं बीजेपी: मंत्री

ड्रग्स-भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगीं बीजेपी: मंत्री    

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने भी यहां चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब के होशियारपुर में स्टार प्रचारकों के कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि पंजाब में आज तक बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार नहीं बनी। आप सरकार बनाइए हम पंजाब की तस्वीर बदल देंगे। बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब से ड्रग्स और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देगी। पंजाब को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं। चीन ने भारतीय जमीन तब हथियाई थी जब नेहरु जी प्रधानमंत्री थे। 

अक्साई चीन जब बना तब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। जब हमारे जवान चीन की सीमा पर अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए शहीद हो रहे थे। तब राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ बैठे हुए थे।हमारे कांग्रेस की सरकारों के वक्त भले ही लाख मतभेद रहे हो। लेकिन हमने कभी भी अपने देश की सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाए। राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा उससे पीड़ा हुई। राहुल ने संसद में इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है, क्या उन्हें पहले का इतिहास नहीं पता है ?

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 11 संकल्प निर्धारित किए हैं। पंजाब बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने 11 सूत्री घोषणा-पत्र जारी किया है।बीजेपी के नेता हरदीप सिंह पुरी ने गठबंध का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘पंजाब कुशासन, माफिया, भ्रष्टाचार और ड्रग्स से त्रस्त है। हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइयों को खत्म करना है। पुरी ने कहा कि संकल्पों को पंजाब की रग और उसके दिल को ध्यान में रखते हुए हुए बनाया गया है।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...