शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय      

नरेश राघानी          जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू की गई पाबंदियों में ढील देते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य में धार्मिक स्थल अब अपने समयानुसार खुल सकेंगे जबकि वैवाहिक आयोजनों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। 

राजस्थान के गृह विभाग ने महामारी के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों को संशोधित करते हुए यह ढील दी है। ये आदेश शनिवार से प्रभावी होंगे।

सीएम की 'चोर दरवाज़ें' से मदद, कदम उठाया गया

सीएम की 'चोर दरवाज़ें' से मदद, कदम उठाया गया   
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार को गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए पंजाब पर “हमला” किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “चोर दरवाज़े” से मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की “राजनीतिक नौटंकी” फिर शुरू ! भाजपा का “इलेक्शन डिपार्टमेंट” – ईडी मैदान में उतरा। कांग्रेस नेता ने दावा किया, “क्रॉनोलॉजी समझें – पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की क़ीमत चुका रहे है। मोदी जी हार की हताशा में फ़र्ज़ी छापे-गिरफ़्तारी करवा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि, यह हमला मुख्यमंत्री चन्नी पर नहीं, पंजाब पर है, किसान आंदोलन का समर्थन करने की सजा है, यह बदला है कल किसानों द्वारा भाजपा को चुनावों में “दंड” दिए जाने के आह्वान का।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-118, (वर्ष-05)
2. शनिवार, फरवरी 5, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-16+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'मास्क-ग्लव्स' पहनकर करना होगा चुनाव मतदान

'मास्क-ग्लव्स' पहनकर करना होगा चुनाव मतदान      

अश्वनी उपाध्याय             गाजियाबाद। विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान गाज़ियाबाद में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भले ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हों। लेकिन मतदान करते समय आपको सख्त नियमों का पालन करना होगा। मतदान करने के समय कोविड19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी और गाज़ियाबाद के एसीएमओ डॉ दिनेश सक्सेना का कहना है कि इस बार मतदाताओं को मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स पहनकर मतदान करना होगा।

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मतदान करने आए हर मतदाता को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। उसे मतदान करने से पहले दस्ताने पहनने होंगे। जिला प्रशासन द्वारा हर केंद्र पर दस्तानों और मास्क की व्यवस्था कराई जा रही है।

दूसरी ओर मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएलओ स्तर से मतदाता पर्चियां बंटनी शुरू हो गईं हैं और आशा, एएनएम, आरडब्ल्यूए के साथ ही निगरानी समितियां घर-घर जाकर मत डालने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय महासचिव ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: सपा

राष्ट्रीय महासचिव ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: सपा  
फ़ैज अहमद          
कौशाम्बी। पूर्व काबीना मंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने मंझनपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल किया है। 
नामांकन पत्र दाखिल के दौरान जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, हरि मोहन सिंह यादव, मौला बक्श, जिला उपाध्यक्ष खलीक अहमद, निक्के परवेज, अख्तर अंसारी और प्रदीप चौधरी इस्तेखार, अहमद सैफ़ी, मसूद अहमद आदि तमाम कार्यकर्त मौजूद रहे।

आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला: जैमीसन

आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला: जैमीसन

मोमीन मलिक         वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इस साल क्वारंटीन और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए आईपीएल 2022 में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लेंकेट शील्ड में अपनी टीम ऑकलैंड के पहले मुकाबले से पहले यह जानकारी दी। जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे आईपीएल 2021 के ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लेकिन यह सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने आरसीबी के लिए नौ मुकाबले खेले थे और नौ विकेट लिए थे। यानी उनका एक विकेट आरसीबी के लिए 1.66 करोड़ रुपये का पड़ा था।

जैमीसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले बारह महीने बायो बबल और क्वारंटीन में काफी समय बिताय। अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूंं। दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं। दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं। अगर तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...