शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव, रीडिजाइन

जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव, रीडिजाइन 

अखिलेश पांंडेय        

वाशिंगटन डीसी। पॉप्युलर ईमेल सर्विस जीमेल की डिजाइन बदलने जा रही है। दरअसल गूगल ने जीमेल के यूजर इंटरफेस में बदलाव का ऐलान किया है। मतलब जीमेल सर्विस को रीडिजाइन किया जाएगा। गूगल जीमेल में कई नई सर्विस को जोड़ने जा रहा है। ऐसे में यूजर को जीमेल विंडो में गूगल चैट, गूगल मीट और गूगल स्पेस जैसी सर्विस का लुत्फ मिलेगा। मतलब जीमेल से ही गूगल की बाकी सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।

8 फरवरी से दिखेंगे जीमेल में बदलाव

गूगल वर्कप्लेस ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक वर्कस्पेस यूजर 8 फरवरी से जीमेल के नए इंटीग्रेटेड व्यू की टेस्टिंग कर पाएंगे। जीमेल के नए लेआउट में यूजर्स को चार बटन ऑप्शन दिये जाएंगे, जिससे यूजर जीमेल से मेल, चैट, स्पेस और गूगल मीट में शिफ्ट किया जा सकेगा। मतलब जीमेल, चैट और मीट के लिए सिंगल कम्बाइंड लेआउट होगा। गूगल इंटीग्रेटेड व्यू फीचर को जीमेल में 2022 की दूसरी तिमाही तक रोलआउट करेगा। ऐसे में जीमेल यूजर्स को इस साल जून से पहले जीमेल का नया यूजर इंटरफेस मिल जाएगा।

गूगल के अनुसार यूजर नए लेआउट में अपडेट करते हैं, तो मौजूदा मेल और लेबल ऑप्शन की समान सूची देख पाएंगे। वर्कस्पेस टूल में बदलाव का ऐलान पहली बार सितंबर 2021 में किया गया था। यूजर गूगल मीट लिंक के बिना अन्य जीमेल यूजर्स के साथ आमने-सामने कॉल कर पाएंगे। जो जीमेल यूजर नए जीमेल लेआउट को अपडेट नहीं करेंगे, उन्हें कंपनी अप्रैल तक अपने आप नए लेआउट में स्विच कर देगी। गूगल की मानें, तो अपडेटेड गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल्स, एजुकेशन प्लस, फ्रंटलाइन और गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ-साथ जी सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

7 फरवरी को होगीं आरबीआई की बैठक: गवर्नर

7 फरवरी को होगीं आरबीआई की बैठक: गवर्नर   

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। 7 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की अहम बैठक होने वाली है। 9 फरवरी को गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। ब्रिटिश ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस बार रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। उसने कहा कि सिस्टम से एक्सेस लिक्विडिटी को कम करने के लिए आरबीआई यह फैसला उठा सकता है। वर्तमान में रेपो रेट 4 फीसदी है। जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। बार्कलेज के मुताबिक, रिवर्स रेपो रेट 0.20-0.25 बेसिस प्वाइंट्स से बढ़ाया जा सकता है।

बार्कलेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ने बजट 2022 पेश करते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 35 फीसदी से बढ़ाया गया है।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है। इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की रेट पर होता है। हालांकि, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण मार्च तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। उसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसे ग्राहकों को पास करेंगी और महंगाई में तेजी से उछाल आएगा। ऐनालिस्ट्स का ये भी कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का इकोनॉमी पर असर बहुत ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।ऐसे में रिजर्व बैंक रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की खाई को कम करने की दिशा में काम करेगा। अभी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट के बीच 0.65 फीसदी की खाई है।माना जा रहा है कि इस साल रिजर्व बैंक सबसे पहले इस खाई को घटाकर 0.25 फीसदी पर लाएगा। चालू वित्त वर्ष में अगस्त दिसंबर के बीच आरबीआई रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी तक कर सकता है।

बजट 2022 में निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-23 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टार्गेट जीडीपी का 6.4 फीसदी रखा है। चालू वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए डेफिसिट के पहले के 6.8 फीसदी लक्ष्य को बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है। रेटिंग एजेंसी फिच ने फिस्कल डेफिसिट के टार्गेट पर सवाल उठाया है। उसने कहा कि फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य 6.1 फीसदी से ज्यादा नहीं रखना चाहिए था। नवंबर में रेटिंग के दौरान उसने अगले वित्त वर्ष के लिए डेफिसिट का अनुमान 6.1 फीसदी रखा था। ऐनालिस्ट्स का कहना था कि अगर फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य ज्यादा रखा जाता है तो आरबीआई को मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव करना होगा। फिच ने कहा कि इमर्जिंग इकोनॉमी में भारत पर सबसे ज्यादा कर्ज का बोझ है। नवंबर 2021 में फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरिन रेटिंग बीबीबी- के साथ नेगेटिव आउटलुक रखा था। ताजा बयान के मुताबिक, भारत पर कर्ज का बोझ जीडीपी का 90 फीसदी के करीब है।इमर्जिंग इकोनॉमी में जिन देशों की रेटिंग ‘बीबीबी-‘ है, भारत पर सबसे ज्यादा कर्ज का बोझ है। मई 2020 से रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार है। रेपो रेट वह इंट्रेस्ट रेट होता है। जिसपर आरबीआई बैंकों को लोन बांटता है।रिवर्स रेपो रेट वह इंट्रेस्ट रेट होता जब वह बैंकों से कर्ज लेने पर उन्हें इंट्रेस्ट ऑफर करता है।

'नीट पीजी परीक्षा' को 6-8 सप्ताह के लिए टाला

'नीट पीजी परीक्षा' को 6-8 सप्ताह के लिए टाला  
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दी है। परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी। नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दरसअल, एक याचिका में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी परीक्षा टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर यह मांग की थी। परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथियों के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी।पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों ने याचिका में दावा किया था कि कई एमबीबीएस स्नातक छात्र अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि पूरी न होने के कारण मार्च 2022 की नीट परीक्षा नहीं दे पाएंगे। 
इसलिए परीक्षा टाल देनी चाहिए। छह एमबीबीएस स्नातकों द्वारा दुबे लॉ चैंबर्स के माध्यम से दायर याचिका में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को निर्धारित परीक्षा को तब तक स्थगित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। जब तक कि पीजी परीक्षा के पात्रता नियमों में निर्धारित उम्मीदवारों की अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि को पूरा करने जैसी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जाता है। याचिकाकर्ताओं छात्रों का कहना था कि सैकड़ों एमबीबीएस स्नातक, जिनकी इंटर्नशिप कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाई गई उनकी ड्यूटी के कारण अटकी हुई थी। ऐसे सैकड़ों छात्र इस अनिवार्य इंटर्नशिप ड्यूटी को पूरी नहीं कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 की परीक्षा में शामिल होने से चूक जाएंगे। जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। इसलिए, याचिका में परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है।

'पृथ्वीराज' के रिलीज होने का इंतजार कर रहें अक्षय

'पृथ्वीराज' के रिलीज होने का इंतजार कर रहें अक्षय    

कविता गर्ग          

मुंबई। अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अक्षय जहां इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। वहीं करणी सेना की मांग है कि इस फिल्म को बैन किया जाए। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्टे के लखनऊ बेंच ने केंद्रीय सरकार से पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज को लेकर सर्टिफिकेट दे दिया है? कोर्ट का ये ऑर्डर करणी सेना की जनहित याचिका पर आया। जिसमें फिल्म को बैन करने की मांग थी। याचिका में फिल्म को बैन करने की मांग उठी है। क्योंकि उनका दावा है कि फिल्म में पृथ्वीराज की गलत और वल्गर छवि दिखाई जा रही है। इससे लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचा है। याचिकाकर्ताओं का ये भी कहना है कि फिल्म के प्रीव्यू से पता चल रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल होगी। अब देखते हैं कि आगे सुनवाई में फिल्म को लेकर क्या फैसला सुनाया जाएगा।

बता दें कि करणी सेना इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुकी है। इससे पहले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत को लेकर भी करणी सेना ने काफी विरोध किया था। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और करणी सेना ने फिल्म के रिलीज वाले दिन भी हर थिएटर के बाहर अपना प्रदर्शन किया था। फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए मानुषी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। टीजर रिलीज के दौरान अक्षय ने कहा था, ‘पृथ्वीराज लीजेंड थे। वह हमारे देश के सबसे निडर और महान राजा थे। हमने उनकी लाइफ को सही तरीके से दिखाने की पूरी कोशिश की है और आशा है कि आप सभी दर्शकों को वो पसंद आएगा। मैं फिल्म को आप सबको दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। जितना मैं उनके बारे में पढ़ता हूं उतना मैं उनका और फैन हो जाता हूं। यश राज द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इससे पहले इसी साल 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,49,394 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,49,394 नए मामलें     
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में एक दिन बाद फिर कमी देखने को मिली है। देश में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1,49,394 नए मामलें सामने आए हैं। कल यानी गुरुवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 13 फीसद की कमी देखने को मिली है। बता दें कि कल कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,072 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 2,46,674 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 14,35,569 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी घटकर 9.27% हो गया है। वहीं, कुल मृतकों का आंकड़ा 5,00,055 पहुंच गया है।

मॉल निर्माण के दौरान हुआ हादसा, 7 की मौत

मॉल निर्माण के दौरान हुआ हादसा, 7 की मौत 
कविता गर्ग 
पुणे। पुणे में गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। इसमें 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, पुणे के येरवडा शास्त्रीनगर वाडिया बंगले के पास बिल्डिंग की स्लैब की जाली गिरने से ये हादसा हुआ। दुर्घटना में 5 मजदूरों की मृत्युत घटनास्थल पर हो गई थी। ऐसी जानकारी ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त राहुल श्रीरामे ने दी।

इस घटना के बारे में राहुल श्रीरामे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाडिया बंगले के पास एक मॉल का निर्माण कार्य रात 10.30 बजे शुरू था। इसी दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। जिनमें से अबतक कुल 7 की मौत हो चुकी है। ये मजदूर कहां से थे और कुल कितने मजदूर थे, इसकी जांच की जा रही है। अग्निशामक दल की मदद से घटना स्थल पर सहायता पहुंचाई गई।

नाबालिग बेटियों को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

नाबालिग बेटियों को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। दिल को झकझोर देने वाली दुखद खबर पटना सिटी के बहादुरपुर थाना इलाके से आयी है। यहां बाजार समिति के पास तीन मंजिला मकान से दो नाबालिग बच्चियों को युवक ने गुरुवार की रात फेंक दिया है। इस दौरान एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इधर आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आरोपी के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। थाना का घेराव भी लोगों की ओर से किया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार युवक से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिर ऐसा किया क्यूं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...