ग्राम प्रधान द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। सेंसर पाल ग्राम प्रधान द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम वासियों ने पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी को आश्वासन दिया। 10 फरवरी को हर ग्रामीण हर किसान गरीब मजदूर नजर के सामने वाला बटन दबाकर आपको विधायक बनाने का काम करेगा। वही, पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने सभा में कहा मुरादनगर का होगा।
चहुंमुखी विकास सरकार बनते ही किसान गरीब मजदूरों का रोज होगा हल्का ग्रहणी का रसोई बजट, जो बुधवार को बिगड़ रहा है, उस पर भी दिया जाएगा ध्यान। महंगाई की मार अब नहीं झेलेगें। उत्तर प्रदेश अमरजीत सिंह गन्ना, चेयरमैन परवेज चौधरी, इमरान रिजवान, मोहन शर्मा, चौधरी बबलू पंडित, महेश शर्मा, पंडित नरेंद्र शर्मा सैनी, समाज हरिजन समाज बाल्मीकि समाज समस्त ग्रामवासी एवं सभी समाज के लोगों ने स्वागत किया एवं उपस्थित रहें।