मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत   

दुष्यंत टीकम            रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भी कोरोना से मौत की रफ्तार जारी है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से कुल 16 लोगों की मौंत हुई है। वहीं, मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज कुल 3,241 कोरोना के नये केस मिले, जबकि 5,600 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21 हजार के करीब आ गई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई है। रायपुर में आज 493 नये केस मिले हैं। वहीं, दुर्ग में 243 मरीज और 2 मौत, राजनादंगांव में 199 मरीज और 2 मौत, कोरबा में 87 मरीज और 2 मौतें हुई है। धमतरी में 316, बिलासपुर में 141, रायगढ़ में 121, मुंगेली में 140, बस्तर 112, कोंडगांव में 141, बलरामपुर में 116 नये केस मिले हैं।

यूपी को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी: योगी

यूपी को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी: योगी   

हरिओम उपाध्याय           मोदीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों एवं व्यापारियों को सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ही दे सकती है।

उन्होंने कहा कि दो लड़कों (अखिलेश और जयंत चौधरी) की जोड़ी पश्चिम उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी कर रही है। मोदीनगर के रालोद- सपा प्रत्याशी के संबंध में कहा मुजफ्फरनगर में दो युवकों के हत्यारों को छुड़ाने वाले को क्लीन चिट इन्होंने ही दी थी।

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया  
श्रीराम मौर्य     
शिमला। हिमाचल में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से खिली धूप का ले रहे आनंद अब कुछ ही घंटों का मेहमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो फरवरी से प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। 
प्रदेश में अगले पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो से चार फरवरी के बीच प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला     

अश्वनी उपाध्याय           गाज़ियाबाद। शहर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पंडित के. शुक्ला ने कहा, कि जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद जहां वह शहर विधान सभा के संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराएंगे। वहीं, उनकी प्राथमिकता लाइन पार क्षेत्र को मुख्य शहर से कनेक्ट करने के लिये आरओबी एवं पुल बनवाने की होगी।

बसपा प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि पांच सालों में शहर विधानसभा क्षेत्र विकास से पूरी तरह से अछूता रहा है। जिसकी वजह से शहर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता विकास के लिये परिवर्तन का मन बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां के रहने वाले युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिये वह एनएच-24 पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का विस्तारीकरण करवाकर वहां पर इंडस्ट्रियल हब बनाने की मुहिम छेड़ेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि उनका सीधा मुकाबला किस दल के प्रत्याशी से होगा तो उन्होंने तपाक से कहा कि जिस प्रकार से उन्हें हर वर्ग और हर जाति के अलावा हर आयु के नागरिकों से स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। उसे देखकर तो वह यही कह सकते हैं कि उनकी जीत के बीच कोई नहीं आ रहा है।

केके शुक्ला ने यह भी कहा कि वर्ष 2000 के बाद अब तक जितने भी विधायक बने, उन्होंने लाइन पार के विकास की बात तो दूर, शहर विधानसभा के विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया। इस बार शहर विधानसभा के प्रबुद्ध एवं संभ्रांत नागरिकों ने यह मन बना लिया है कि 10 फरवरी को हाथी का बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमत से जिताकर लखनऊ भेजेंगे।

क्या पूरी पृथ्वी खरीद सकते हैं, जानिए कीमत

आइए जानते हैं पूरी पृथ्वी की कीमत क्या है ?

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में पृथ्वी की कुल कीमत का अंदाजा लगाया गया है। पृथ्वी की कीमत का गणित 2022 में सभी चीजों की कीमत को ध्यान में रखकर अनुमान लगाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जमीन, नदी, खनिज और सभी चीजों को मिलाकर पृथ्वी की कीमत (3 लाख 76 हजार 258 खरब) बताई गई है। अगर आपका बैंक बैलेंस इतना है तो आप जरूर पूरी पृथ्वी के मालिक बन सकते हैं।

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी
विजय भाटी             
गौतमबुद्ध नगर। आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका बजट सदाबहार है। इन दिनों ऐसे लोग आयकर विभाग के निशाने पर है। नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आरएन सिंह के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
दरअसल, आरएन सिंह का बेटा अपने घर की बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है। ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं। आयकर विभाग ने यहां तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि पैसा किसका है। अभी तलाशी अभियान जारी है। इस वॉल्ट में 650 लॉकर बताये जा रहे हैं।
आरएन सिंह यूपी में डीजी अभियोजन रह चुके हैं। उनका कहना है कि ये फर्म उनका बेटा चलाता है, वो कमीशन बेस पर लॉकर किराये पर देता है, उनके भी 2 लॉकर इसमें हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं निकला।
छापेमारी के दौरान पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मैं फिलहाल अपने गांव में था, मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की टीम जांच करने आई है तो मैं तुरंत यहां आ गया, मैं एक आईपीएस अफसर रहा हूं, मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं, मेरा बेटा प्राइवेट लॉकर रखने का काम करता है जो कि बेसमेंट में है।
पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मेरा बेटा लॉकर किराये पर देता है, जैसे बैंक देते हैं। वह बैंक से ज्यादा सुविधा देता है, इसमें हमारे दो लॉकर निजी है।अंदर जांच चल रही है, लगभग सभी लॉकर चेक कर लिए गए हैं, जो भी मिला है उसका सारा ब्यौरा हमारे पास है। घर के कुछ जेवरात टीम को मिले है, हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं।

महिला से दैहिक शोषण करता रहा साधु, गिरफ्तार

महिला से दैहिक शोषण करता रहा साधु, गिरफ्तार
दुष्यंत टीकम      
दुर्ग। राह चलते साधु पर भरोसा करना एक महिला को भारी पड़ गया। घर में पूजा कराने के दौरान साधु ने महिला में से नजदीकी बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा। अखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी पुजारी को भिलाई नगर पुलिस ने उज्जैन, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया है। आरोपी ने घर में पूजा कराने के दौरान महिला से नजदीकी बढ़ाया और फिर चिकनी-चुपड़ी बातों से प्रभावित कर दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन शादी नहीं कर फरार हो गया था।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...