राहुल के संबोधन का सीधा प्रसारण होगा: चोडनकर
पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो फरवरी को मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र संखालिम में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने रविवार को यह जानकारी दी। संखालिम विधानसभा सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं।
चोडनकर ने कहा कि प्रदेश के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के लिए स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर राहुल गांधी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘जनसभा में इन स्क्रीन के जरिये करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा कई हजार लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसमें शामिल हो सकेंगे। 40 में से 15 केंद्रों के लोग राहुल गांधी से बातचीत करेंगे।