रविवार, 30 जनवरी 2022

बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया

बिजली विभाग की 'लापरवाही' को उजागर किया     

शाहीन बनारसी          वाराणसी। वाराणसी बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए समाचार का असर हुआ और नींद से जगा बिजली विभाग, अपनी गलती को सुधार बैठा है। देर आये दुरुस्त आये के तर्ज पर बिजली विभाग मौके पर पंहुचा और गिर पड़े खम्भे को आखिर खुद के हाथो और मशीनों का सहारा दिया। मौके पर दुबारा खम्भा खड़ा हो चुका है।

बताते चले कि 23-24 जनवरी की रात को किसी समय किसी अज्ञात बड़े वाहन के धक्के से प्रधानमन्त्री के गोद लिए हुवे गाँव डोमरी का खम्भा मय ट्रांसफार्मर गिर पड़ा था। कई दिन गुज़र जाने के बाद भी विभाग को उसका होश नही आया था। बेचारा खम्भा सड़क पर ट्रांसफार्मर को गले लगाये हुवे रो रहा था कि “ये भाई, कोई तो मुझे उठा दो। फिर पड़ा हु, बड़ी जोर की चोट आई है।” मगर विभाग था कि 11 हज़ार विद्युत् सप्लाई करने वाले इस ट्रांसफर से हो सकने वाली दुर्घटना पर अपनी आँखे मुंड के बैठा था।

हमारे द्वारा समाचार संकलन और प्रकाशन हुआ। आखिर विभाग ने संज्ञान लिया और नींद से जाग उठा। नींद से जागने के बाद विभाग ने मौके पर जाकर मुआयना किया और ज़मीन पर धराशाही होकर रो रहे खम्भे की मरम्मत करके दुबारा खड़ा किया और जन समस्या को दूर किया।

31 को मनाया जाएगा देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’

31 को मनाया जाएगा देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को केंद्र पर किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। टिकैत ने कहा कि 9 दिसंबर को सरकार द्वारा किए गए वादों के एक पत्र के आधार पर दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया गया था, लेकिन वादे अधूरे रह गए। किसान नेता टिकैट ने ट्वीट कर कहा कि सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया जाएगा।

टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में एमएसपी पर जो भी वादा किया है उसे पूरा करे। हम चुनाव से अलग हैं हमारा एक मत है हम भी किसी को दे देंगे। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा। जनता सरकार से खुश होगी तो उन्हें वोट देगी, नाराज होगी तो किसी और को वोट देगी।

किसानों ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर एक साल से अधिक समय तक सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दिसंबर में दिल्ली की सीमाओं को खाली कर दिया।

3 दलों का 'एमवीए' महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य

3 दलों का 'एमवीए' महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य 
कविता गर्ग          मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को जोर देते हुए कहा कि तीन दलों का महाविकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य है और भारतीय जनता पार्टी तथा उनकी पार्टी (शिवसेना) के बीच पर्दे के पीछे एक समझौता होने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘रोकटोक’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 23 जनवरी को शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए भाजपा पर पलटवार किया था। 
जो उनके ठाकरे के अस्वस्थ रहने को लेकर उनकी आलोचना कर रही थी। पार्टी के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि ठाकरे ने भाजपा के पाखंड, हिंदुत्व पर दोहरे मानदंड को लेकर उस पर प्रहार किया था तथा यह जिक्र किया कि भाजपा के साथ गठजोड़ में शिवसेना को किस कदर नुकसान हुआ। ठाकरे ने कुछ महीने पहले एक सर्जरी कराई थी। राउत ने कहा कि ‘उनके भाषण का यह अभिप्राय था कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की साझेदारी वाला महाविकास आघाडी महाराष्ट्र का भविष्य है तथा इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है कि शिवसेना और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे कोई समझौता हो रहा है और वे फिर से साथ आ सकते हैं।

एआईएमआईएम से चुनाव, नामांकन दाखिल किया

एआईएमआईएम से चुनाव, नामांकन दाखिल किया     

संदीप मिश्र          बरेली। सुब्हानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां को टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद समेत दरगाह से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। सैयद आसिफ मियां ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।

सूत्रों की माने तो उनके इस फैसले से दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां नाराज थे। जिसके बाद अब दरगाह ने आधिकारिक रूप से उनसे खुद को अलग कर लिया है।

राहुल के संबोधन का सीधा प्रसारण होगा: चोडनकर

राहुल के संबोधन का सीधा प्रसारण होगा: चोडनकर   

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो फरवरी को मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र संखालिम में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने रविवार को यह जानकारी दी। संखालिम विधानसभा सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं।

चोडनकर ने कहा कि प्रदेश के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के लिए स्क्रीन लगाई गई है। जिस पर राहुल गांधी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘जनसभा में इन स्क्रीन के जरिये करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा कई हजार लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसमें शामिल हो सकेंगे। 40 में से 15 केंद्रों के लोग राहुल गांधी से बातचीत करेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-113, (वर्ष-05)
2. सोमवार, जनवरी 31, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 14 डी.सै., अधिकतम-25+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...