शनिवार, 29 जनवरी 2022

सफलता के कुछ मूल मंत्र, सफलता की कुंजी

सफलता के कुछ मूल मंत्र, सफलता की कुंजी
तरीशा अग्रवाल
जीवन में सफलता की चाहत हर किसी को होती है। कई ऐसे लोग होते हैं जो जल्द से जल्द सफलता पाने के लिए बहुत से काम करते हैं। लेकिन उनके स्वभाव या आदतों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। कई बार भावुक और संवेदनशीलता के कारण भी उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है। अगर आप भी जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के कुछ मूल मंत्र हैं, जिन्हें व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिएसफलता के रास्ते में इंसान को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को सफल होने के लिए चुनौती के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। जिंदगी में सफल होने के लिए व्यक्ति को किसी भी चुनौती से घबराना नहीं चाहिए। किसी भी काम में सफल होने के लिए आपका योग्य होना जरूरी है। योग्यता सफलता का सबसे बड़ा हथियार है। किसी भी काम में सफल या असफल होने के पीछे योग्यता का भी हाथ होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो बहुत मेहनत करते हैं लेकिन योग्यता नहीं होने के कारण वह सफल नहीं हो पाते हैं।

खुद पर भरोसा- सफलता पाने के लिए व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना बेहद जरूरी होता है। कहते हैं कि खुद पर भरोसा एक ऐसी भावना है जो व्यक्ति को मुश्किल से मुश्किल डगर पार करा देती हैं। अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा होता है तो वह जो भी काम शुरू करता है, उस काम में सफल भी होता है।


वेस्टइंडीज: तेज गेंदबाज ने बार टीम में जगह बनाई
मोमीन मलिक         नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज अवेश खान ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में भारत के लिए अपनी बार टीम में जगह बनाई है। खान ने बताया है कि रिकी पोंटिंग के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही थी। जिससे उनको खेल को फिर से नए नजरिए से समझने का मौका मिला। 
25 वर्षीय खिलाड़ी पिछले पांच साल से आईपीएल में हैं, लेकिन उन्हें वह मौका नहीं मिल पाया था जिसकी उन्हें जरूरत थी। हालांकि, आईपीएल 2021 आवेश के लिए पूरी तरह से अलग साबित हुआ और वह दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

सार्वजनिक सूचना एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचना एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-112, (वर्ष-05)
2. रविवार, जनवरी 30, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्र्योदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 14 डी.सै., अधिकतम-24+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

यूके: कोरोना एक्टिव केसों की संख्या-30,927 हुईं

यूके: कोरोना एक्टिव केसों की संख्या-30,927 हुईं

पंकज कपूर           देहरादून। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 संक्रमितों की मौत हुई है और 2813 नए केस मिले है, तो वहीं शुक्रवार को 3,042 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या-30,927 हो गई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को देहरादून में 978, उधम सिंह नगर में 194, हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, चंपावत में 74, अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, पिथौरागढ़ में 96, टिहरी में 49, चमोली में 67, उत्तरकाशी में 103, रुद्रप्रयाग में 113 नए केस मिले है।


चुनाव: कर्मचारी वर्ग को रिझाने की कवायद प्रारंभ
श्रीराम मौर्य          शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते पार्टियों ने कर्मचारी वर्ग को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आउटसोर्स कर्मचारियोंं की समस्याओं के हल के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की शुक्रवार को शिमला में आयोजित बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने पर चर्चा हुई।बैठक में उप-समिति के सदस्य एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी भी उपस्थित थे। 
कमेटी ने तमाम विभागों, निगमों व बोर्डों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का रिकॉर्ड संबंधित कंपनियों से तलब किया है। 3 फरवरी को सारा रिकॉर्ड मिलने पर कमेटी की बैठक में आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाई जाएगी। यानी की 3 फरवरी के बाद ही सरकार किसी नतीजे पर पहुंचेगी। जिसे स्वीकृति के लिए कैबिनेट मीटिंग में लाया जाएगा। हालांकि यहां हैरानी की बात यह है कि सरकार के पास अभी तक आउटसोर्स कर्मियों का रिकॉर्ड तक नही है।

उप डीएम ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उप डीएम ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया    
सुशील केसरवानी      
कौशाम्बी। प्रभारी कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर उप जिलाधिकारी मनीष यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा समर्थित वैज्ञानिक संस्था विकास प्रयागराज के कोविड-19 वैज्ञानिक जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वैन जनपद के महेवाघाट मवई टिकरी हिनौता कुमहियावाँ सरसवा गरौली टेवा गौसपुर टिकरी ओसा आदि ग्रामों में आम जनमानस को कोविड-19 के प्रति जागरूक करेंगी। 
इस अवसर मनीष यादव ने जनपदवासियो को नियमित मास्क पहनने दो गज की दूरी का अनुपालन करने एवं अपने हाथ को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से सेनेटाइज करने आग्रह करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जायें तथा कोविड के लक्षण दिखते ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं तथा कोविड प्रोटोकॉल का नियमित पालन करें उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोग जिन्होंने अभी तक कोविड टीका नहीं लगवाया है। 
वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका अवश्य लगवायें समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं कोविड जागरूकता यात्रा वसीम अहमद ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने में यह जागरूकता यात्रा बहुत ही सहायक हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना और परिवार सहित समाज के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित जोखिम परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से कोविड-19 वैज्ञानिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोविड जागरूकता वैन में स्थानीय बोलचाल की भाषा में कहानी, एकांकी एवं लघु नाटिका सहित विभिन्न प्रकार के गीत संगीत को भी सम्मिलित किया गया है। ताकि श्रोता सहजता से आवश्यक संदेशों को सुनकर अपने दैनिक व्यवहार में अपनाने को प्रेरित हो सकें। कोविड जागरूकता वैन द्वारा संबंधित लक्षित ग्रामों, कस्बों, शहरों में रुक कर संदेशों का प्रसारण कर रहे हैं।

भाजपा ने गोपाल को प्रत्याशी घोषित किया: यूपी
बृजेश केसरवानी             प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा से नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिया। नंदी समर्थकों को जानकारी होने पर हर्षोल्लास का माहौल है। इस दौरान जगह जगह पर नंदी भैया के नारे लगने लगे।
दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी प्रयागराज शहर के महापौर का लोगों ने स्वागत किया। जगह-जगह पर माला पहना कर खुशी मनाई। इसी कड़ी में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी का दरियाबाद भाग-2 में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। महापौर ने दरियाबाद भाग-2 की पार्षद पूजा कक्कड़ के नेतृत्व में सैकड़ों घरों में जाकर महिलाओं से मिलने पहुंची। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं में हर्ष उल्लास के साथ ही महापौर को माला पहना कर खुशी जाहिर करें।
इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पार्षद पूजा कक्कर, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टंडन, मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जयसवाल, महामंत्री परम आनंद वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डीएम ने जिला कारागार का निरीक्षण लिया, जायजा
संदीप मिश्र            पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल, कैदियों के बैरक, पाकशाला का जायजा लिया गया। पुलिस कर्मियों के द्वारा अपनी उपस्थित में बैरकों की सघन जांच कराई गई। जिलाधिकारी द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डॉक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्डक के दृष्टिगत नियमित अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाये। 
उन्होंने कहा कि यदि किसी कैदी को बुखार, खांसी, जुखाम समस्या आती है तो तत्काल जांच कराते हुये उसके ठहरने की व्यवस्था अलग से की जाये तथा कैदियों के लिए मास्क व सैनेटाइज की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 4 रन से हराया: खेल

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 4 रन से हराया: खेल  
मोमीन मलिक        
काबुल/ कोलंबो। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। जहां 1 फरवरी को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई अफगानिस्तान टीम 134 रन पर आउट हो गई। 
इसके बाद उसके गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की इबारत लिखी और श्रीलंका को 46 ओवर में 130 रन पर आउट कर दिया। श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 61 गेंद में 34 रन बनाये और लग रहा था कि वे टीम को जीत तक ले जायेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों नांगेयालिया खरोटे और बिलाल सैयदी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ट्राविन मैथ्यू ने सैयदी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

रोगों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं तुलसी, जानिए

सरस्वती उपाध्याय             धार्मिक महत्व के साथ इसका सेहत के लिए भी काफी फायदे हैं। ये कई तरह के रोगों से छुटकारा दिलाने में तुलसी कारगर साबित होती है। हिंदू धर्म में तुलसी के काफी महत्व है। हालांकि, अगर गलत तरह से इसे खाया जाए तो ये सेहत के लिए काफी खराब साबित होती है। कोरोना काल में तुलसी का इस्तेमाल लोगों के घरों में ज्यादा होने लगा। कई लोग सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाते हैं। इसे निगलने या फिर इसका रस पीने से सर्दी खांसी में राहत मिलती है। साथ ही ये इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है।

तुलसी खाने से सांसों से आने वाली बदबू, मसूढ़ों से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है। इसमें खूशबू होने के कारण ये सांसों की बदबू को खत्म करता है। तुलसी का काढ़ा काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। शहद, अदरक और तुलसी मिलाकर काढ़ा पीने से कई बीमारियों में राहत मिलती है।
तुलसी में कई सारे मेडिशिनल प्रॉपर्टीज होती हैं। तुलसी की पत्ती में मर्करी और आयरन होता है, जो कि चबाने पर ही निकलता है। ये आपके दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही तुलसी की पत्ती एसिडिक होती हैं। ऐसे में अगर किसी को गैस की समस्या है तो उसे संभलकर खाएं।
तुलसी को अगर चबाकर खाया जाता है तो इसके दांत खराब हो जाते हैं। वहीं आप कम मात्रा में इसको चबाकर खाया जा सकता है। तुलसी की पत्ती को पानी संग निगलकर खाया जा सकता है। इस तरह से खाने से दांत भी खराब नहीं होते हैं।
तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल धोकर किया जाना चाहिए।
तुलसी को खाली पेट दूध के साथ कभी नहीं खाना चाहिए। साथ ही तुलसी यूरिक एसिड लेवल को कम करती है।

बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया

बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया  दुष्यंत टीकम        
रायपुर। खुद को अपर कलेक्टर बताकर बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 23 लाख 65 हजार की ठगी की थी। आरोपी का नाम मुजाहिद अनवर है, जो अपना नाम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी के नाम पर थाना पंडरी में सर्वेश्वर साय पैकरा ने 420 की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2020 में उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा होना बताया और अम्बिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क भृत्य और वहां चालक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है इसकी जानकारी दिया। आरोपी ने इस दौरान कहा कि, वो अगर चाहे तो सर्वेश्वर के रिश्तेदार और परिचितों को इन पदों पर नौकरी लगा सकता है। बातों में आकर सर्वेश्वर ने अपने रिश्तेदार और कई परिचित लोगों के नाम आरोपी को दिए। बदले में आरोपी ने पीड़ित से अलग अलग किस्तों में 23 लाख 65 हजार 270 रुपये लिए। इन रुपयों से आरोपी ने दो इनोआ खरीदी और अपने भाई को दी थी।

60 मोबाइल फोन चोरी, 3 सदस्य गिरफ्तार कियें     
दुष्यंत टीकम       रायपुर। भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों से 60 नग मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सतनामी पारा स्थित तुलसी निवास पहलवान बाड़ा में कुछ नाबालिक लड़के संदिग्ध अवस्था में मकान में रूके है। जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा सूचना कि तस्दीक करायी गयी।
तस्दीक पर पाया गया कि कुछ लड़के अपने पास अनेकों मोबाइल फोन रखें है तथा मोबाइल फोन को अन्य स्थान में ले जाकर बिक्री करने की बात कर रहे है। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री सोनल ग्वाला को तस्दीक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस, सायबर सेल एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में 03 लड़के उपस्थित थे, जिसमें से एक लड़के ने अपना नाम राज नोनिया उर्फ नुनिया निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा दो लड़कों ने साहेबगंज झारखण्ड का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में अलग – अलग कंपनियों के मोबाइल फोन सहित कई महंगे दामों के मोबाइल फोन भी रखा होना पाया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा मोबाइल फोन रखने के संबंध में लड़कों से बिल अथवा अन्य वैध दस्तावेज की मांग कर प्रस्तुत करने कहने पर लड़कों के द्वारा लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए उनके द्वारा मोबाईल फोन रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़कों द्वारा मोबाइल फोन को चोरी का होना बताया गया।
पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा बताया गया कि वे लोग रायपुर के अलग – अलग स्थानों में घुम – घुम कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाकर लोगों के पॉकेट व बैग में रखें मोबाईल फोन को चोरी करते है तथा अधिक संख्या में चोरी की मोबाइल फोन एकत्र हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री कर देते है। इसके साथ ही इस बार आरोपी/अपचारियों द्वारा कुल 400 नग मोबाईल फोन एकत्रित हो जाने पर नेपाल ले जाकर बिक्री करने की योजना बनायी गयी थीं। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग कंपनियोें जिसमें एप्पल, आई फोन के महंगे मोबाइल फोन भी शामिल है।
सहित कुल 60 नग मोबाइल फोन कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये (दस लाख रूपये) जप्त कर आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जप्त किये गये चोरी के मोबाइल फोन के संबंध में रायपुर के अन्य थानों से जानकारी मंगायी जा रहीं है। घटना में संलिप्त व गिरोह का मुख्य सरगना साहेबगंज झारखण्ड़ निवासी प्रेम नोनिया सहित गौतम फरार है।
जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। चाईल्ड लाईन रायपुर की टीम द्वारा भी विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने के साथ ही अन्य मोबाइल फोन बरामद होने की भी पूर्ण संभावना है।
आरोपी/अपचारियों को किराये में मकान देने वाले मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना थाना तेलीबांधा में नहीं दी गई थी, जिस पर मकान मालिक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...