शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन, मौका

2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन, मौका    

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। यहां 2,000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) पास हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं तो सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। 

योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआईट सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्य आवेदकों की उम्र 17 जनवरी 2022 को कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2.51 लाख नए मामलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई। अच्छी बात ये रही कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक हुए। 

खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए। गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे। वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

13 मेट्रो सिटी में 5जी सर्विस रोलआउट करेगा जियो 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने ऐलान किया है कि रिलायंस जियो पहले चरण में भारत के 13 मेट्रो सिटी में 5जी सर्विस रोलआउट करेगा। साथ ही जियो की मानें, तो कंपनी भारत के करीब 1000 शहरों में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की तरफ से स्वदेशी 5जी नेटवर्क तकनीक पर काम किया गया गया है। इसमें हार्डवेयर, से लेकर सभी कंपोनेंट 5जी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

रिपोर्ट के मुताबिक जियो 5जी नेटवर्क पर पर हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। जिसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 420एमबीपीएस होगी। जबकि अधिकतम अपलोडिंग स्पीड 412 एमबीपीएस रहेगी। इस दौरान लेटेंसी 11एम्स और 9एम्स होगी। अगर जियो की 4जी स्पीड से तुलना करें, तो जियो 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 8 गुना ज्यादा होगी। वही अपलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 15 गुना ज्यादा होगी। मौजूदा वक्त में जियो की 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 46.82 एमबीपीएस है। जबकि अपलोडिंग स्पीड 25.31 एमबीपीएस है। यह टेस्टिंग मुंबई के जियो 5जी नेटवर्क पर की गई है। 

हालांकि जब वास्तव में नेटवर्क उपलब्ध होंगे, तो इस 5जी स्पीड में थोड़ बहुत बदलाव देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक जब वास्तव में नेटवर्क उपलब्ध होगा, तो ज्यादा संख्या में यूजर्स मौजूद होंगे। ऐसे में उम्मीद है कि मौजूदा जियो 5जी की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग नेटवर्क में गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगर 4जी नेटवर्क की टेस्टिंग की बात करें, तो जब साल 2016 में जियो 4जी नेटवर्क लॉन्च हुआ था, उस वक्त जियो 4जी की स्पीड टेस्टिंग के दौरान करीब 135 एमबीपीएस थी। जो बाद में घटकर 25 से 30एमबीपीएस रह गयी।

'ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया' ने बायोटेक को मंजूरी दीं 
अकांशुु उपाध्याय          नई दिल्ली। 'ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया' ने इंट्रानैसल बूस्टर डोज ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने उन लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाने का प्रस्ताव दिया है जिन्हें पहले से ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन लगाई गई है।
भारत बायोटेक का लक्ष्य 5,000 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल करना है। इसमें 50 फीसदी कोविशील्ड और 50 फीसदी कोवैक्सीन लगवाए हुए लोग शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि दूसरी डोज और तीसरी डोज के बीच में छह महीने का गैप हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, अगर ट्रायल समय पर किए जाते हैं तो भारत को मार्च में इंट्रानैसल बूस्टर वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी।
नोवेल एडेनोवायरस वेक्टर पर आधारित बीबीवी 154 कोविड-19 के खिलाफ एक इंट्रानैसल वैक्सीन है, जो एलजीजी, म्यूकोसल एलजीए और टी सेल रिस्पांस को बेअसर करने के लिए इम्युन सिस्टम को तैयार करती है, खास बात यह कि यह नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण और फैलने दोनों को रोकने में कारगर है, चूंकि यह टीका सुई मुक्त है, इसलिए इससे चोटों और संक्रमणों का खतरा कम हो जाता है।



सत्र से ज्यादा निलंबन अधिकार नहीं: असंवैधानिक

सत्र से ज्यादा निलंबन अधिकार नहीं: असंवैधानिक    

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के 12 विधायकों को साल भर के लिए सदन की कार्यवाही से स्थगित करने के फैसले को असंवैधानिक और अनुचित ठहराया है। कोर्ट ने फैसले में कहा कि एक सत्र से ज्यादा का निलंबन सदन के अधिकार में नहीं है। इसीलिए ऐसा करना असंवैधानिक है। 

विधायक का निलंबन 1 सत्र के लिए ही हो सकता था। दरअसल,  महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के इस फैसले को बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बवाल बढ़ा

अविनाश श्रीवास्तव          बिहार। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आरोपों से घिरे खान सर ने वीडियो जारी कर खान सर ने कहा कि सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना है।

28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें, ये आपके लिए गलत साबित होगा। ये बहुत गलत होगा। खान सर की अपील के बावजूद बिहार बंद के लिए छात्र सड़कों पर उतर गए हैं।

बजट सत्र को लेकर 'रणनीतिक' समिति की बैठक

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस नेताओं की रणनीतिक समिति की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में 1 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस दूसरी समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों को हाथ लेकर काम करेगी।

बैठक में तय हुआ कि मोदी सरकार को घेरने और जवाब तलब करने के लिए कांग्रेस इस बार दोनों सदनों में किसानों के मसले, चीन के साथ सीमा पर तनाव और बदली परिस्थिति का मसला, कोविड में मरे लोगों के परिजनों को मुआवज़े का मसला, एयर इंडिया को बेचे जाने का मसला समेत अन्य जरूरी मुद्दों को तरीके से उठाएगी।

मार्शल व सफाईकर्मियों की तैनाती करेगा 'परिवहन'

दुष्यंत टीकम          रायपुर। परिवहन विभाग प्रदेश भर के सभी चेक पोस्ट में मार्शल और सफाईकर्मियों की तैनाती करेगा। अब तक चेकपोस्ट में विभागीय अधिकारी ही गाड़ियों की जाँच करते थे, अब टेंडर द्वारा रखे गए मार्शल भी विभागीय कार्य करेंगे। जिसके लिए विभाग ने टेंडर जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश भर के सभी चेक पोस्ट में 3-3 मार्शलो के साथ की कुल 48 मार्शलो की नियुक्ति की जायेगी, वही उतने ही सफाईकर्मी भी रखे जायेंगे। जिसके टेंडर नियमो को लेकर आपत्ति की है।

विभाग द्वारा टेंडर में कंपनी रजिस्ट्रेशन के साथ अनेक ऐसे नियम बनाये गए है जिससे अधिकतर कंपनिया टेंडर में शामिल नहीं हो सकती है। विभाग द्वारा रखे गए अंक गणित से सिर्फ एक कंपनियों विशेष को लाभ मिलेगा।विभाग ने तुलनात्मक अध्ययन के नाम पर नियम बनाये है जिसमे 25 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनी को 25 अंक, 2000 कर्मचारी आपूर्ति करने वाली कंपनी को सर्वाधिक 10 अंक, 9 जिलों में मैनपावर सप्लाई में 10 अंक और 15 साल पुरानी कंपनी को सर्वाधिक 25 नंबर दिए जायेंगे। ऐसे में 14 साल पुरानी कंपनी भी टेंडर से बाहर हो जाएगी। मानव संसाधन आपूर्ति करने वाली कंपनियों अनुसार टेंडर कंपनी विशेष को देने उसके अनुसार बनाये गए है। टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है जो 31 जनवरी को खुलेगा। टेंडर में बनाये गए नियमो के बारे में जॉइंट कमिश्नर वेदव्रत सिरमौर ने कहा कि।

फांसी के फंदे से लटका मिला सीएम की पोती का शव

इकबाल अंसारी         बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला है। 

फांसी के फंदे से झूलते हुए जब सौंदर्या को पाया गया तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौंदर्या पेशे से डॉक्टर थीं और सेंट्रल बेंगलुरु के अपने फ्लैट में रह रही थीं। येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से आए बयान के अनुसार बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर रैली की सलामी ली

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर पीएम रैली की सलामी ली। यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह में 28 जनवरी को आयोजित की जाती है। 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की और एनसीसी कैडेटों को सैन्‍य कार्रवाई, स्लिदरिंग(रोलिंग), माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने उत्‍कृष्‍ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा। सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से मेडल दिया गया।

अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज , महंगाई , बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की हुई डिजिटल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस समूह में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, के . सुरेश, जयराम रमेश, मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने यह फैसला भी किया है कि आमजन से जुड़े मुद्दों पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय करते हुए सरकार को घेरा जाएगा।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निर्णय लिया  

कविता गर्ग         मुंबई। महाराष्ट्र में अब किराना स्टोर और सुपर मार्केट में भी शराब बेची जा सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय हो चुका है। 

अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाया गया है। क्योंकि अंगूर से शराब का उत्पादन होता है। किसानों की आमदनी को डबल करने के लिए हमने किया है।


यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की एक और सूची जारी
संदीप मिश्र   
लखनऊ। यूपी चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी की है। इसी के तहत बीजेपी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी की गई है।
जिसमे चौथे और पांचवें चरण के 91 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बता दें कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। यहां 7 चरणों में मतदान होगा। आखिरी चरण 7 मार्च को होगा।

सीएम चेहरे को घोषित करवाने की जंग लड़ रहे सिद्धू
अमित शर्मा      
चंडीगढ़। पंजाब में जहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस आलाकमान से सीएम चेहरे को घोषित करवाने की जंग लड़ रहे हैं। कही उनकी एनआरआई 'बड़ी बहन' सुमन तूर ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि सिद्धू बहुत ही अत्याचारी हैं। तूर ने दावा किया कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत को 1986 में घर से निकाल दिया था। 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सिद्धू ने पुश्तैनी जायदाद को हथियाने के लिए किया। सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने 1987 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह दो साल के थे तो उनके माता पिता का सेपरेशन हो गया था, जिसके बाद उनका माता और बहनों के साथ कोई राफ्ता नहीं रहा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-111, (वर्ष-05)
2. शनिवार, जनवरी 29, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम-21+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

एसिडिटी से राहत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

एसिडिटी से राहत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय     

सरस्वती उपाध्याय           अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो ये कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। कई बार गलत खानपान, तनाव या खराब दिनचर्या की वजह से व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या परेशान करने लगती है। एसिडिटी का सीधा संबंध पाचन तंत्र से होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति को खट्टी डकार,पेट के ऊपरी भाग में जलन महसूस होती है।

एसिडिटी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय- अजवाइन- बात जब पेट दर्द या गैस की होती है तो अजवाइन का नाम सबसे पहले याद आता है। अजवाइन का पानी पीने से एसिडिटी की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके लिए 2-3 चम्मच अजवाइन को एक कप पानी में अच्छी तरह तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। इसके बाद पानी को ठंडा करके उसमें काला नमक मिलाकर छानकर पी लें।

हींग- एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिए एक गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर पीने से गैस की समस्या से राहत मिल सकती है।

आंवला- आंवले का सेवन पचान से जुड़ी समस्या, गैस और कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए लाभकारी माना जाता है। आंवले को आप चटनी, मुरब्‍बा, अचार, जूस या चूरन के रूप में इस्तेमाल कर पाचन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

जीरा- एसिडिटी या फिर पेट दर्द की समस्या होने पर जीरे को भूनकर पीसने के बाद उसे काले नमक के साथ पानी में मिलाकर पी लें। ऐसा करने से एसिडिटी की समस्या में राहत मिल सकती है।

अदरक- अदरक का सेवन न सिर्फ सर्दी-जुकाम बल्कि एसिडिटी की समस्या से भी राहत दिलाता है। अदरक में पाए जाने वाले तत्व पेट गैस और एसिडिटी की समस्या से राहत दिला सकते हैं।


एशियाई खेलों में 8 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुईं
मोमीन मलिक          सिडनी/ वेलिंग्टन। एशियाई खेलों में 8 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। वहीं, पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा लेंगे। 2022 एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांग्जो, झेजियांग में 10 से 25 सितंबर के बीच होना है। इन खेलों के मुकाबले 5-6-शहरों में खेले जाएंगे। इस मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 61 डिसप्लिन्स के 40 खेल शामिल होंगे।

इन खेलों में तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, और जैसे कई अन्य ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) की मुहर लगने के बाद 2022 एशियाई खेलों में ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग भी शामिल होंगे। दर्शकों का रोमांच बढ़ाने के लिए एशियाई खेल 2022 में टी-20 क्रिकेट को भी शामिल किया गया है।

'भाजपा' प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते दिखें अंसारी

'भाजपा' प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते दिखें अंसारी     
भानु प्रताप उपाध्याय            सहारनपुर। पिछले काफी समय से अंसारी समाज में एकता और राजनीति में भागीदारी की मांग को लेकर चल रही पंचायतों के बीच आजाद समाज पार्टी द्वारा मंसूर अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाने के बाद भी अंसारी समाज एकजुट होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिसका जीता जागता सबूत उर्दू एकेडमी के सदस्य रहे एम. आजाद अंसारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजीव गुंबर के पक्ष में वोट मांगते देखे जा सकते है। बता दें कि एम. आजाद अंसारी भी लगातार अंसारी समाज की बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही समाज को सम्मान दिलाने के लिए झंडा उठाए हुए थे। 
जबकि एम. आजाद अंसारी पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और पार्टी के पक्ष में मुस्लिम समाज को एकजुट करने के लिए कार्यरत हैं। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी में उनका कद काफी बढ़ा हुआ है। एक बार फिर अपनी कार्य कुशलता को साबित करने के लिए एम. आजाद अंसारी मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार के लिए गली मोहल्लों में वोट मांगते रहे है।

अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहें नेता
इकबाल अंसारी     
अमरोहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज गिनती के कुछ दिन बचे हुए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों से प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके साथ ही नेता लगातार बयानबाजी कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहें हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौजूदा विधायकों को धमकाने के साथ पुलिस-प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।बता दें कि सपा ने मुखिया गुर्जर को अमरोहा के हसनपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वायरल वीडियो में मुखिया गुर्जर कहते हैं, ‘मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है, मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग पेंटिंग ठीक करने का मेरे पास हुनर है, क्योंकि मैं मुलायम सिंह यादव का कट्टर शिष्य हूं। मैंने भाजपा में रहते हुए भी मैंने अपने गुरु मुलायम सिंह की तस्वीर नहीं उतारी एक दिन भी। 
इनकी ऐसी की तैसी। एक कार्यक्रम था इनका, उसकी फोटो खींचकर बता रहे हैं मुझे कि ये कट्टर हिंदू है। जो विधायक है, इसने जितना भ्रष्टाचार किया है, इससे सारा हिसाब चुकता करके, इससे सारा माल लेकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मुझे इस बात के लिए जाना जाता है और ये जो प्रशासन-शासन मुकदमे की बात करें, इनकी ऐसी की तैसी, 16 बार जेल काट रखी है मैंने। ये मुझ पर मुकदमा करेंगे।’वहीं, इस भड़काऊ बयानबाजी को लेकर सनपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हसनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज लवनीश चौधरी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

शराब पीने से मरने वालों की संख्या-10 पहुंचीं
संदीप मिश्र   
महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या-10 पहुंच गई है। 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं। इनमें से ज्यादातर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया गया है। डीएम और एसपी ने गांव का निरीक्षण करने के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं। मामले में इलाकाई पुलिस की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। 
आईजी लक्ष्मी सिंह ने भी रायबरेली पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है, जहां मंगलवार को कुछ लोगों ने शराब पी थी। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने पहाड़पुर शराब ठेके से शराब लेकर पी और सो गए, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद देर रात सभी को महराजगंज के सीएचसी ले जाया गया, जहां पहाड़पुर गांव के निवासी सरोज (40), रामसुमेर (50), सुखरानी (45), बंसी (45), पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह, चंद्रपाल पुत्र बलऊ, कासिम भट्ठा मजदूर थुलवासा, रामबाबू भट्ठा मजदूर केबीएफ थुलवांसा, बचई पुत्र दुजई निवासी लोधवामऊ, कल्लू पुत्र बुधई बहादुर नगर की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोगों की हालत गंभीर है।
जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि प्रशासन अभी तक 6 लोगों के ही जहरीली शराब से मौत होने की बात कह रहा है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई है और जांच की जा रही है। मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह समेत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित कई आलाधिकारी पहुंचे हैं। आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उधर मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य, आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा: अवनीश
संदीप मिश्र          कुशीनगर। जनपद के पडरौना विधानसभा क्षेत्र के अवनीश प्रताप मिश्रा ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव एसएम पद से दिया इस्तीफा। कुंवर आर. पी.एन सिंह और मनीष जायसवाल मंटू के कांग्रेस पार्टी को छोडते ही प्रदेश सचिव सोशल सेक्टर ने भी छोडा़।
पद कांग्रेस पार्टी का दामन मनीष जायसवाल मंटू के बेहद करीबी माने जाने वाले अवनीश प्रताप मिश्रा काॅइन ने अपने पद से इस्तीफा दिया अभी बताया की वो अपने राजनीतिक गुरु कुंवर आर .पी.एन सिंह और मनीष जयसवाल मंटू से प्रभावित होकर पार्टी का दामन छोड़ दिया इस मौके पर डि. के मौर्या ,घनश्याम मोहनलाल ,सौरभ जायसवाल, पंकज ,पुरवईया सहित तमाम कार्यकर्ताओ ने पार्टी का दामन छोड़ दिया।

स्वयंसेवकों की टीम ने वस्त्र वितरण शिविर लगाया
अश्वनी उपाध्याय            गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह एवं झंडारोहण के पश्चात स्वयंसेवकों की टीम ने विजयनगर के एक स्लम एरिया में जाकर वस्त्र वितरण शिविर लगाया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक वस्त्र पहुंचाना था। कार्यक्रम अधिकारी डा गौतम बैनर्जी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस ठंड में बिना कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में हमने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शिविर को आयोजित किया। 
कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह कहती हैं कि स्वयंसेवकों की टीम पिछले दो महीनों से वस्त्र एकत्रित कर रही है। वस्त्र अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने ऐसे वस्त्र  एकत्रित किये जो अनुप्रयुक्त, पुराने कपड़े जो उपयोग मे नहीं हैं लेकिन अच्छे व नए हैं। ऐसे वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों तक इस शिविर के द्वारा पहुंचाया गया। ज्ञातव्य है महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले चार वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वस्त्र वितरण शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़ एवं डा संजीत प्रताप सिंह का योगदान रहा। वस्त्र वितरण में कैफ खान, ज्योति यादव, करुणा, तान्या, रूपम, राहुल, प्रिंस एवं अन्य स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।
एडवोकेट मीनाक्षी के समर्थन में रीति और नीति 
गणेश साहू       
लखनऊ। खुर्जा भारतीय जनता पार्टी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट मीनाक्षी सिंह के समर्थन में पार्टी रीति और नीति की गई। योगी सरकार द्वारा 5 वर्ष में प्रदेश में जो विकास किया गया है। विभिन्न पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं शैलेंद्र सोलंकी, राजेंद्र राघव पत्रिका के पत्रकार के अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेर पाल सिंह तोमर, भुवनेंद्र सिंह, बब्बू प्रधान, सुधीर शर्मा, अरनिया मोजपुर, देव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। शैलेंद्र सोलंकी को जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने व जिला प्रभारी वेदराम भाटी ने पटका पहनाकर के सदस्यता प्रदान की और इसको घर वापसी बताया। शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि वह पिछले 15 वर्ष से पार्टी के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं और अभी फिर कर रहे हैं।मीनाक्षी सिंह की अभूतपूर्व विजय के लिए बूथ पर वोट इकट्ठे हो और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बटन दबाएं इसके लिए उनका सतत प्रयास है। कुछ महा मैं किन्हीं ना समझी के कारण से पार्टी से अलग हो गए थे।भुवनेंद्र सिंह बब्बू प्रधान ने योगी सरकार द्वारा पिछले 5 वर्ष में जो प्रदेश के विकास के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। उनकी प्रशंसा करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है और केंद्र सरकार में पिछले 8 वर्ष में मोदी ने जिस प्रकार कार्य की हैं।वह उससे प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
शेर पाल सिंह तोमर ने योगी सरकार द्वारा रोजगार के माध्यम से युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान की है। भयमुक्त समाज के माध्यम से निर्भीक रूप से जनता व व्यापारी अपने कार्य को कर पा रहे हैं। भू माफियाओं कि गलत तरीके से अर्जित की गई। संपत्ति  बुलडोजर आम आदमी के हित में कार्य किया है। ऐसी प्रदेश के हित में सैकड़ों योजनाएं और कार्य योगी के द्वारा किए गए हैं। 
पार्टी कार्यकर्ताओं में विजय सोलंकी, सुरेश शर्मा, वीरेश शर्मा, हरजीत सिंह, टीटू राम, अवतार सिंह, कृष्ण कुमार सैनी, ओम प्रकाश सैनी, दीपक गर्ग, सचिन शर्मा, भगवानदास सिंघल, जयप्रकाश अग्रवाल, जय भगवान शर्मा, महेश चौधरी, राजेश शर्मा, सूर्या राघव, राम दिवाकर, रणवीर सिंह, ओम निधि सिंह, पारुल बंसल, शेखर शर्मा, नवीन गर्ग, वासीख राणा, प्रेम प्रकाश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग 

बृजेश केसरवानी             प्रयागराज। जनपद में आंदोलनरत छात्रों पर योगी सरकार की पुलिस द्वारा ढाए बर्बर दमन की कड़ी निंदा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने छात्रों पर हो रहे दमन पर रोक लगाने, छात्रों को रिहा करने, उन पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और दमन करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है।

आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने बेवजह जुल्म ढाया। पुलिस द्वारा लाज व हास्टल में घुसकर छात्रों को पीटा गया, तमाम निर्दोष छात्रों को हिरासत में लिया गया और गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए है। दरअसल छात्र रेलवे भर्ती में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंदोलनरत है और प्रयागराज, पटना, आरा समेत देश में विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रतिवाद दर्ज करा रहे थे। छात्रों की जायज मांग पर विचार करने की जगह पटना और प्रयागराज में दमन ढाया गया।आइपीएफ इस दमन की निंदा करता है और केंद्र सरकार से रेलवे भर्ती के छात्रों की जायज मांगों पर विचार करने की मांग करता है।

शिवानंद बाबा को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया: योग

इकबाल अंसारी             वाराणसी। जनपद के शिवानंद बाबा को योग साधना के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है। उनकी उम्र 126 साल है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।योग साधक बाबा शिवानंद, वैसे तो अपने जीवन के बारे में कोई चर्चा नहीं करते हैं लेकिन उनके पुराने साक्षात्कारों से कुछ जानकारी निकलकर जरूर सामने आई है। 8 अगस्त 1896 को जन्मे शिवानंद को योग और धर्म में काफी जानकारी प्राप्त है। उनकी दिनचर्चा के बारे में कहा जाता है कि बाबा शिवानंद रोज सुबह 3 बजे उठ जाते हैं। 

इसके बाद एक घंटा योग करते हैं, भगवद् गीता और मां चंडी के श्लोकों का पाठ करते हैं। बाबा शिवानंद केवल उबला हुआ भोजन करते हैं। वह कम नमक वाला खाना खाते हैं। इस उम्र में भी बाबा शिवानंद काफी स्वस्थ हैं। उनके आधार कार्ड व पासपोर्ट पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है।

गुलमोहर ने वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया

अश्वनी उपाध्याय            गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव कोरोना महामारी के प्रति सजगता दिखाने में सदैव ही अग्रणी रहा है। इसी क्रम में गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी के लोगों की सुरक्षा के लिए आरडब्लूए कार्यालय में ही वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया। जिसमें 15 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए कार्यालय में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन कराया गया। आरडब्लूए पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन कराया। वैक्सीनेशन कैम्प में 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को उनकी पहली डोज़ के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को भी उनकी दोनों टीकों के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई गई। सभी लोगों को कोरोना की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प में शामिल हुईं डॉ आकांक्षा व एएनएम प्रतिभा के द्वारा लगाई गई।

आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए कोविड नियमों का पालन व वैक्सीन लगवाना ही सबसे उत्तम उपाय है। वहीं उपाध्यक्ष जीसी गर्ग ने कहा कि सोसायटी के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करवाया गया है। जिससे पूरी सोसायटी में ये भयंकर बीमारी पैर ना पसार सके। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोसायटी में अब तक तीसारा वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया है। जिससे सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयास में सहयोग किया जा सके।

लोगों को 'सपा' की नीतियों से अवगत कराया, सुरेंद्र

मो. रियाज            मुरादबाद। विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक छोटी-छोटी बैठक कर लोगों को लोक दल और सपा की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। अपनी सभाओं में जनता से कह रहे हैं कि यदि जीतते हैं, तो 5 साल तक क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र के समस्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को यकीन दिला रहे हैं कि एक बार विधायक बना कर भेज दो फिर काम बता कर घर आराम करना काम कराने की जिम्मेदारी सुरेंद्र कुमार मुन्नी की होगी।

बता दें कि सुरेंद्र कुमार मुन्नी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए छोटी-छोटी बैठक कर रहे हैं। इस दौरान जिस गांव में पहुंचते हैं गांव के लोग ढोल और फूल माला उसे उनका स्वागत है। गांव-गांव में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के लिए उत्साह देखकर गदगद हो रहे हैं रालो सपा के गठबंधन प्रत्याशी।

चुनाव: केवल 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया

इकबाल अंसारी          लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रथम चरण के लिए चुनाव के लिए ब्रहस्पतिवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम दिन ब्रहस्पतिवार को केवल तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लियें हैं। जिन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं, वे इस प्रकार हैं। लोनी विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र उम्मीदवार विपिन कुमार शर्मा ने अपना नाम वापस लिया।

मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद और डॉ सपना बंसल ने अपना नाम वापस ले लिया। गाज़ियाबाद विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया।


पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी अरेस्ट कियें 
गोपीचंद सैनी          सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। गाड़ी से साइड लगने पर आरोपियों ने पत्रकार सुधीर सैनी को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों जहांगीर और फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि सहारनपुर के थाला कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर सुधीर सैनी अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इस दौरान एक कार उन्हें ओवरटेक करते हुए निकली, जिसमें दोनों गाड़ियों में साइड लगी। कार में बैठे तीन युवकों से पत्रकार की कहासुनी होने लगी। इसी दौरान युवकों ने उनको पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
पत्रकार की हत्या से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी: 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, फैसला

यूपी: 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, फैसला    
संंदीप मिश्र           लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है।हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। नए आदेश के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। 
बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्‍कूलों की बंदी की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है।गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं।

मानवाधिकारों की मौजूदा स्थिति पर चिंता: उपराष्ट्रपति  
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अमेरिका के चार सांसदों ने भारत में मानवाधिकारों की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है। अमेरिकी सीनेटर एड मार्के ने कहा, ‘एक ऐसा माहौल बना है, जहां भेदभाव और हिंसा जड़ अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है। हाल के वर्षों में हमने ऑनलाइन नफरत भरे भाषणों और नफरती कृत्यों में वृद्धि देखी है। इनमें मस्जिदों में तोड़फोड़, गिरजाघरों को जलाना और सांप्रदायिक हिंसा भी शामिल है। 
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्के का भारत विरोधी रुख अपनाने का इतिहास रहा है, उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के दौरान भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते का भी विरोध किया था। मार्के ने भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में यह बयान दिया। भारत से डिजिटल तरीके से इस चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी हिंदू राष्ट्रवाद की बढ़ती प्रवृत्ति पर अपनी चिंता व्यक्त की।
अंसारी ने आरोप लगाया, ‘हाल के वर्षों में हमने उन प्रवृत्तियों और प्रथाओं के उद्भव का अनुभव किया है, जो नागरिक राष्ट्रवाद के सुस्थापित सिद्धांत को लेकर विवाद खड़ा करती हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की एक नई एवं काल्पनिक प्रवृति को बढ़ावा देती हैं। वह नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग करना चाहती हैं, असहिष्णुता को हवा देती हैं और अशांति एवं असुरक्षा को बढ़ावा देती हैं।
चर्चा में तीन सांसदों जिम मैकगवर्न, एंडी लेविन और जेमी रस्किन ने भी हिस्सा लिया। रस्किन ने कहा, ‘भारत में धार्मिक अधिनायकवाद और भेदभाव के मुद्दे पर बहुत सारी समस्याएं हैं। इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत हर किसी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता, स्वतंत्रता, बहुलवाद, सहिष्णुता और असहमति का सम्मान करने की राह पर बना रहे। 
लेविन ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र पतन, मानवाधिकारों का हनन और धार्मिक राष्ट्रवाद को उभरते देख रहा है। 2014 के बाद से भारत लोकतंत्र सूचकांक में 27 से गिरकर 53 पर आ गया है और ‘फ्रीडम हाउस’ ने भारत को ‘स्वतंत्र’ से ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ श्रेणी में डाल दिया है।
भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के ‘टॉम लैंटोस मानवाधिकार आयोग’ के सह-अध्यक्ष मैकगवर्न ने कई चेतावनी भरे संकेत सूचीबद्ध किए, जो भारत में मानवाधिकारों के ‘खतरनाक रूप से पतन’ को दर्शाते हैं। वहीं भारत सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इन आरोपों का खंडन करती रही है।

यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायतों पर नाराजगी: एचसी
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायतों को लेकर नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं अपराध की गंभीरता को कमतर करती हैं और महिला सशक्तीकरण के प्रयासों में बाधा डालती हैं। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने याचिकाकर्ता असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करते हुए कहा कि झूठे आरोपों से यौन उत्पीड़न के वास्तवित पीड़ितों द्वारा दर्ज शिकायतों की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। न्यायमूर्ति प्रसाद ने अपने फैसले में कहा, ‘यह अदालत इस बात पर खेद व्यक्त करती है कि कैसे एक व्यक्ति के आचरण के खिलाफ नाखुशी जताने के लिए आईपीसी की धारा 354ए और धारा 506 का दुरुपयोग कर तुरंत झूठी शिकायतें दर्ज करा दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि झूठी शिकायतें सिर्फ यौन अपराधों की गंभीरता को कमतर करती हैं। ये शिकायतें हकीकत में यौन अपराधों का सामना करने वाली हर पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत को संदेह के दायरे में लाती हैं, जिससे महिला सशक्तीकरण के प्रयास बाधित होते हैं।’ याचिकाकर्ता के खिलाफ कथित अवैध निर्माण को लेकर पड़ोसी के साथ हुए विवाद के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि जब उसने शिकायतकर्ता पड़ोसी के खिलाफ उसे और उसकी पत्नी को धमकाने व गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई तो जवाब में शिकायतकर्ता ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी। अदालत ने कहा, ‘रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री पर गौर करने से पता चलता है कि प्राथमिकी की सामग्री ‘संदेहास्पद’ थी और इसमें ‘अपराध को लेकर कोई विवरण’ नहीं दिया गया था।
इससे प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि प्राथमिकी ‘बेबुनियाद आरोपों और विरोधाभासी बयानों’ पर आधारित है।’ उच्च न्यायालय ने कहा, ‘मामले के विस्तृत अध्ययन से पता चलता है कि रद्द हुई प्राथमिकी महज एक ‘जवाबी कार्रवाई’ थी। इसे दायर करने का एकमात्र मकसद याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी पर शिकायकर्ता व उसके परिवार के खिलाफ दर्ज शिकायत को पास लेने का दबाव बनाना था।
अदालत ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने अपने पड़ोस में हुए निर्माण को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई थीं और इससे स्पष्ट है कि त्वरित एफआईआर प्रतिशोध लेने की नीयत से लिखाई गई थी। अदालत ने कहा कि वह कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए संबंधित प्राथमिकी को रद्द करती है।

पीएम मोदी ने टाटा संस के अध्यक्ष से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात टाटा समूह द्वारा एअर इंडिया एक्सप्रेस का आधिकारिक रूप से अधिग्रहण किए जाने से पहले हुई। बाद में चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया के मुख्यालय का दौरा भी किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के हवाले से मोदी और चंद्रशेखरन की मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की गई और कहा गया कि, टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

टाटा समूह ने पिछले साल अक्टूबर में एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एअर इंडिया और एआईएसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली लगाई थी। गौरतलब है कि टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने आठ अक्टूबर, 2021 को कर्ज में डूबी एअर इंडिया के अधिग्रहण के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...